ETV Bharat / state

Delhi Budget 2024 : 76 हजार करोड़ का बजट पेश, मुफ्त बिजली-पानी और महिलाओं को कैश, बजट के बड़े ऐलान - delhi finance minister atishi

delhi budget
delhi budget
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 2:51 PM IST

13:31 March 04

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार ने अपना 10वां बजट आज विधानसभा में पेश किया. दिल्ली सरकार का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का है. खास बात यह रही कि इसे वित्त मंत्री आतिशी ने पहली बार पेश किया. इस बार का बजट पिछली बार की तुलना 2 हजार 800 करोड़ रुपये कम है. इस दौरान वित्तमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया गया है. साथ ही अगले वित्तीय वर्ष का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का होगा. इस बार भी बजट में बिजली-पानी में छूट, बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा समेत कई पुरानी योजनाओं को जारी रखने के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. पर्यावरण को भी बजट में प्राथमिकता मिली.

12:49 March 04

दिल्ली में सोलर पावर पर जोर, पढ़ें बढ़ी बातें

  • आतिशी ने कहा कि अब केजरीवाल सरकार दिल्ली में सोलर पावर पर ज्यादा जोर रहे रही है. साल 2024-25 तक दिल्ली की हर छत पर सोलर प्लेट होंगी.
  • वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ आवंटित किए हैं.
  • आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करती हैं. हमें उचित हिस्सा नहीं मिलता है. हम चाहते हैं कि केंद्र दिल्ली को उसका सही और उचित हिस्सा दे. दिल्ली को ज्यादा टैक्स मिलता है, लेकिन अब तक जो पहले का बजट था वहीं आज भी मिल रहा है.
  • आतिशी ने बताया कि दिल्ली में बिजली फ्री ही रहेगी. इसके लिए 3353 करोड़ का प्रावधान बजट में है.
  • इसके साथ ही जल बोर्ड के लिए 7195 का प्रावधान है......
  • 510 करोड़ इलेक्ट्रिक बसों के लिए
  • 500 करोड़ मेट्रो के लिए
  • कोर्ट परिसर के लिए 100 करोड़.
  • दिल्ली में फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. 2025 तक 8 नए फ्लाई ओवर बनेंगे.
  • मुख्यमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के लिए 175 करोड़
  • 360 गांवों में सड़कों के लिए 900 करोड़.
  • मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान है.
  • पिछले 10 साल में ढाई गुना बढ़ी दिल्ली की जीएसडीपी.
  • आतिशी ने बताया कि नगर निगम को 8000 करोड़ से अधिक का बजट दिया जाएगा.
  • 2212 करोड़ मोहल्ला क्लीनिक के लिए प्रावधान किए गए हैं.
  • बजट 6215 स्वास्थ्य के लिए है.
  • आतिशी के अनुसार, 658 करोड़ अस्पतालों में दवाइयों के लिए और 400 करोड़ निर्माणाधीन अस्पतालों के लिए होंगे.
  • आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 1800 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियां हैं. इनमें दिल्ली की 30 प्रतिशत आबादी रहती है. हमने यहां बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया है. इन कालोनियों के लिए 902 करोड़ का बजट रखा गया है.

12:45 March 04

दिल्ली सरकार ने अपना वादा पूरा किया

बजट भाषण के दौराण आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने तमाम दिक्कतों के बाद भी अपना हर वादा पूरा किया है. अभी और भी वादे हैं, जो हमें पूरे करने हैं.

12:38 March 04

सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया : आतिशी

बजट के दौरान आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बदल गए हैं. हमारी सरकार ने नौ सालों में राजधानी में हर एक वर्ग का विकास किया है. गरीब परिवार को निशुल्क इलाज मिल रहा है. अब गरीब परिवार का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ सकता है. दिल्ली में अस्पताल के हालात बदल गए हैं. आज गरीब परिवार के बच्चे आगे जा रहे हैं. अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं रहेगा.

12:24 March 04

बिजनेस ब्लास्टर सीनियर की शुरुआत करने के लिए बजट में 15 करोड़ का प्रावधान

12:01 March 04

दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि 2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपये थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है. 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है, जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है. आज मैं 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश करने जा रही हूं.

11:55 March 04

दिल्ली में हर महिला को 1000 रु देगी केजरीवाल सरकार

18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 रु देगी केजरीवाल सरकार, विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री आतिशी ने की बड़ी घोषणा

11:42 March 04

स्वास्थ्य क्षेत्र में 2024-25 के लिए 8586 करोड़ बजट का प्रावधान

11:40 March 04

राम राज्य का किया जिक्र

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, "यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं. राम राज्य के इस सपने को पूरा करने के लिए हम पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं. हमने पिछले 9 वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करने का प्रयास किया है. दिल्ली में 'राम राज्य' स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है लेकिन पिछले 9 वर्षों में बहुत कुछ किया जा चुका है...

11:39 March 04

76000 करोड रुपए का बजट पेश

वर्ष 2014-15 में दिल्ली सरकार का बजट 30,940 करोड़ था और वित्त वर्ष 2024-25 में केजरीवाल सरकार का दसवें बजट के रूप में मैं 76000 करोड रुपए का बजट पेश किया है.

11:37 March 04

बड़े भाई मनीष सिसोदिया की वजह से शिक्षा की क्रांति आई: आतिशी

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि शिक्षा की क्रांति मेरे बड़े भाई मनीष सिसोदिया की वजह से आया है. हमारी सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है. हमारा बजट राम राज्य जैसा है. पहले दिल्ली के अस्पतालों में गंदगी थी. सरकारी अस्पतालों में कोई जाना नहीं चाहता था. जवाब कोई देना नहीं चाहता था. इलाज कराने के लिए लोगों के पास पैसा नहीं था. जमा पूंजी सब लग जाता थी. 2014 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय दो लाख रुपये से ज्यादा थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि स्वास्थ्य सेवा पर ज्यादा ध्यान देंगे. नौ साल में अस्पतालों की सूरत बदल गई है.

11:29 March 04

76 हजार करोड़ का बजट पेश कर बोलीं वित्त मंत्री- दोगुना हुआ शिक्षा का बजट, आय भी बढ़ी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. आतिशी ने कहा, "आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी.

11:07 March 04

विधानसभा पहुंची आतिशी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा पहुंच गई हैं. जहां वित्त मंत्री आतिशी केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश करने वाली हैं.

10:50 March 04

बजट पेश होने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विधानसभा पहुंचे.

10:38 March 04

बजट पेश करने से पहले दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया की मां से आशीर्वाद लिया.

आतिशी ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया की अनुपस्थिति में, जब मैं बजट पेश करने जा रही हूं, तो उससे पहले मनीष की पत्नी और उनकी माता जी से आशीर्वाद लिया.

10:11 March 04

76 हजार करोड़ का बजट पेश कर बोलीं वित्त मंत्री- दोगुना हुआ शिक्षा का बजट, आय भी बढ़ी

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार ने अपना 10वां बजट आज विधानसभा में पेश किया. दिल्ली सरकार का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का है. खास बात यह रही कि इसे वित्त मंत्री आतिशी ने पहली बार पेश किया. इस बार का बजट पिछली बार की तुलना 2 हजार 800 करोड़ रुपये कम है. इस दौरान वित्तमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया गया है. साथ ही अगले वित्तीय वर्ष का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का होगा. इस बार भी बजट में बिजली-पानी में छूट, बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा समेत कई पुरानी योजनाओं को जारी रखने के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. पर्यावरण को भी बजट में प्राथमिकता मिली.

13:31 March 04

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार ने अपना 10वां बजट आज विधानसभा में पेश किया. दिल्ली सरकार का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का है. खास बात यह रही कि इसे वित्त मंत्री आतिशी ने पहली बार पेश किया. इस बार का बजट पिछली बार की तुलना 2 हजार 800 करोड़ रुपये कम है. इस दौरान वित्तमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया गया है. साथ ही अगले वित्तीय वर्ष का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का होगा. इस बार भी बजट में बिजली-पानी में छूट, बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा समेत कई पुरानी योजनाओं को जारी रखने के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. पर्यावरण को भी बजट में प्राथमिकता मिली.

12:49 March 04

दिल्ली में सोलर पावर पर जोर, पढ़ें बढ़ी बातें

  • आतिशी ने कहा कि अब केजरीवाल सरकार दिल्ली में सोलर पावर पर ज्यादा जोर रहे रही है. साल 2024-25 तक दिल्ली की हर छत पर सोलर प्लेट होंगी.
  • वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ आवंटित किए हैं.
  • आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करती हैं. हमें उचित हिस्सा नहीं मिलता है. हम चाहते हैं कि केंद्र दिल्ली को उसका सही और उचित हिस्सा दे. दिल्ली को ज्यादा टैक्स मिलता है, लेकिन अब तक जो पहले का बजट था वहीं आज भी मिल रहा है.
  • आतिशी ने बताया कि दिल्ली में बिजली फ्री ही रहेगी. इसके लिए 3353 करोड़ का प्रावधान बजट में है.
  • इसके साथ ही जल बोर्ड के लिए 7195 का प्रावधान है......
  • 510 करोड़ इलेक्ट्रिक बसों के लिए
  • 500 करोड़ मेट्रो के लिए
  • कोर्ट परिसर के लिए 100 करोड़.
  • दिल्ली में फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. 2025 तक 8 नए फ्लाई ओवर बनेंगे.
  • मुख्यमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के लिए 175 करोड़
  • 360 गांवों में सड़कों के लिए 900 करोड़.
  • मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान है.
  • पिछले 10 साल में ढाई गुना बढ़ी दिल्ली की जीएसडीपी.
  • आतिशी ने बताया कि नगर निगम को 8000 करोड़ से अधिक का बजट दिया जाएगा.
  • 2212 करोड़ मोहल्ला क्लीनिक के लिए प्रावधान किए गए हैं.
  • बजट 6215 स्वास्थ्य के लिए है.
  • आतिशी के अनुसार, 658 करोड़ अस्पतालों में दवाइयों के लिए और 400 करोड़ निर्माणाधीन अस्पतालों के लिए होंगे.
  • आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 1800 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियां हैं. इनमें दिल्ली की 30 प्रतिशत आबादी रहती है. हमने यहां बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया है. इन कालोनियों के लिए 902 करोड़ का बजट रखा गया है.

12:45 March 04

दिल्ली सरकार ने अपना वादा पूरा किया

बजट भाषण के दौराण आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने तमाम दिक्कतों के बाद भी अपना हर वादा पूरा किया है. अभी और भी वादे हैं, जो हमें पूरे करने हैं.

12:38 March 04

सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया : आतिशी

बजट के दौरान आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बदल गए हैं. हमारी सरकार ने नौ सालों में राजधानी में हर एक वर्ग का विकास किया है. गरीब परिवार को निशुल्क इलाज मिल रहा है. अब गरीब परिवार का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ सकता है. दिल्ली में अस्पताल के हालात बदल गए हैं. आज गरीब परिवार के बच्चे आगे जा रहे हैं. अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं रहेगा.

12:24 March 04

बिजनेस ब्लास्टर सीनियर की शुरुआत करने के लिए बजट में 15 करोड़ का प्रावधान

12:01 March 04

दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि 2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपये थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है. 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है, जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है. आज मैं 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश करने जा रही हूं.

11:55 March 04

दिल्ली में हर महिला को 1000 रु देगी केजरीवाल सरकार

18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 रु देगी केजरीवाल सरकार, विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री आतिशी ने की बड़ी घोषणा

11:42 March 04

स्वास्थ्य क्षेत्र में 2024-25 के लिए 8586 करोड़ बजट का प्रावधान

11:40 March 04

राम राज्य का किया जिक्र

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, "यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं. राम राज्य के इस सपने को पूरा करने के लिए हम पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं. हमने पिछले 9 वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करने का प्रयास किया है. दिल्ली में 'राम राज्य' स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है लेकिन पिछले 9 वर्षों में बहुत कुछ किया जा चुका है...

11:39 March 04

76000 करोड रुपए का बजट पेश

वर्ष 2014-15 में दिल्ली सरकार का बजट 30,940 करोड़ था और वित्त वर्ष 2024-25 में केजरीवाल सरकार का दसवें बजट के रूप में मैं 76000 करोड रुपए का बजट पेश किया है.

11:37 March 04

बड़े भाई मनीष सिसोदिया की वजह से शिक्षा की क्रांति आई: आतिशी

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि शिक्षा की क्रांति मेरे बड़े भाई मनीष सिसोदिया की वजह से आया है. हमारी सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है. हमारा बजट राम राज्य जैसा है. पहले दिल्ली के अस्पतालों में गंदगी थी. सरकारी अस्पतालों में कोई जाना नहीं चाहता था. जवाब कोई देना नहीं चाहता था. इलाज कराने के लिए लोगों के पास पैसा नहीं था. जमा पूंजी सब लग जाता थी. 2014 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय दो लाख रुपये से ज्यादा थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि स्वास्थ्य सेवा पर ज्यादा ध्यान देंगे. नौ साल में अस्पतालों की सूरत बदल गई है.

11:29 March 04

76 हजार करोड़ का बजट पेश कर बोलीं वित्त मंत्री- दोगुना हुआ शिक्षा का बजट, आय भी बढ़ी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. आतिशी ने कहा, "आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी.

11:07 March 04

विधानसभा पहुंची आतिशी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा पहुंच गई हैं. जहां वित्त मंत्री आतिशी केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश करने वाली हैं.

10:50 March 04

बजट पेश होने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विधानसभा पहुंचे.

10:38 March 04

बजट पेश करने से पहले दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया की मां से आशीर्वाद लिया.

आतिशी ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया की अनुपस्थिति में, जब मैं बजट पेश करने जा रही हूं, तो उससे पहले मनीष की पत्नी और उनकी माता जी से आशीर्वाद लिया.

10:11 March 04

76 हजार करोड़ का बजट पेश कर बोलीं वित्त मंत्री- दोगुना हुआ शिक्षा का बजट, आय भी बढ़ी

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार ने अपना 10वां बजट आज विधानसभा में पेश किया. दिल्ली सरकार का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का है. खास बात यह रही कि इसे वित्त मंत्री आतिशी ने पहली बार पेश किया. इस बार का बजट पिछली बार की तुलना 2 हजार 800 करोड़ रुपये कम है. इस दौरान वित्तमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया गया है. साथ ही अगले वित्तीय वर्ष का बजट 76 हजार करोड़ रुपये का होगा. इस बार भी बजट में बिजली-पानी में छूट, बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा समेत कई पुरानी योजनाओं को जारी रखने के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. पर्यावरण को भी बजट में प्राथमिकता मिली.

Last Updated : Mar 4, 2024, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.