नई दिल्ली: दिल्ली के हेल्थ सेक्रेट्री विभाग की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज को दिल्ली में स्वास्थ्य के एक गंभीर मुद्दे पर एक नोट भेजा गया है जिसमें कहा गया है दिल्ली में स्वास्थ्य का फंड बढ़ाने की कोई कोशिश नही की जा रही है और मंत्री सभी चिट्ठियां वापस विभाग को भेज देते है. इसी पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव ने जो नोट लिखा है वो सही मायने में सौरभ भारद्वाज को आइना दिखाया है, आप बस कमियां गिनवाते हैं और अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में पिछले 5 साल में केवल 60% काम हुआ है, साथ साथ उन्होंने पीएम आयुष्मान योजना का जिक्र किया है की अगर वो योजना दिल्ली में लागू हो जाए तो लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिल सकता है. मगर उस योजना में पीएम लिखे होने की वजह से दिल्ली सरकार इस योजना को लागू नहीं कर रही है. केंद्र सरकार की कोई भी लाभकारी योजनाओं को दिल्ली में सरकार लागू नहीं करना चाहती. वहीं जिससे लोगों को लाभ मिले ऐसा दिल्ली में खुद कुछ काम नहीं करती है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के अस्पतालों में दवाएं न पहुंचने के लिए षड्यंत्र कर रहे LG व स्वास्थ्य सचिव, सौरभ भारद्वाज ने लगाया गंभीर आरोप
सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के दो मंत्री आतिशी और सौरव भारद्वाज केवल प्रेस कांफ्रेंस करने वाले मंत्री हैं इन्हे काम नहीं करना है. हर वो चीज जिसमें भ्रष्ट्राचार हो सकता है, काम लटकाया जा सकता है वैसे ही काम आम आदमी पार्टी कर रही है. आम आदमी पार्टी के सभी नेता और मंत्री दिनभर सिर्फ अपने पार्टी का प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रचार करते हैं जमीन स्तर पर कोई काम नहीं करते है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के अस्पतालों में षड्यंत्र के तहत रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती, हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर लगाया आरोप