नई दिल्ली: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें कागजी ओबीसी बताया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जन्मजात ओबीसी नहीं है. उनकी पार्टी ने वर्ष 2000 में उनकी जाति को ओबीसी में डाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस बयान के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. भाजपा इस मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है.
इसी कड़ी में शनिवार को बदरपुर इलाके में भाजपा के द्वारा प्रदर्शन किया गया. जिसमें दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी का पूरा परिवार विदेशी है. राहुल बताएं वह कहां से हैं. उनके दादा फिरोज गांधी कहां से आए. उनकी मां कहां से हैं, यह राहुल गाँधी बताएं. हमारे प्रधानमंत्री के बारे में तो सबको पता है कि वह पिछड़ा वर्ग से आते हैं और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
- ये भी पढ़ें: PM Modi की जाति पर राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ जंतर मंतर पर BJP ओबीसी मोर्चा का प्रदर्शन
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि राहुल गांधी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था उनकी यात्रा असफल हो रही थी तो उन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरीके का बयान दिया है. राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान की हम निंदा करते हैं उनको इस बयान के लिए माफी मांगना चाहिए. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी वर्ग से आते हैं. राहुल गांधी जब-जब ऐसा बयान देते हैं तब तब उनकी पार्टी को इसका नुकसान उठना पड़ता है. इस बार भी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा. भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में 400 के पार जाएगी.
बीजेपी ने यूपीए सरकार को घेरा: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि एनडीए सरकार ने आर्थिक मंच पर देश को जो मजबूती प्रदान की है, वह अद्वितीय है. यूपीए सरकार के दौरान देश आर्थिक संकट में फंसा हुआ था, प्रशासन पूरी तरह से पेरेलाइज था, भ्रष्टाचार अपने चरम पर था. भ्रष्टाचार के कारण जनता का सरकार पर विश्वास पूरी तरह डगमगाया हुआ था. विश्व में भारत की छवि और प्रभाव लगातार कम होता जा रहा था. पिछले दस सालों में देश ने तेजी से प्रगति की है और हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं.