ETV Bharat / state

दिल्ली में बिजली के दामों पर बीजेपी का दंगल, कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन - Bjp Protest over Electricity prices

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 2:06 PM IST

Bjp Protest over Electricity price Hike: राजधानी में बिजली के बढ़े दामों पर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सभी सड़कों पर उतरे हुए हैं. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. शहीदी पार्क में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विरोध किया और सीएम केजरीवाल का इस्तीफा मांगा.

बिजली के दामों पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
बिजली के दामों पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी में बिजली के बढ़ें दामों पर बवाल मचा हुआ है, अलग-अलग हिस्सों में बिजली के दामों को लेकर बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. शहीदी पार्क पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. यहां काफी संख्या में महिलाएं भी विरोध में शामिल हुईं. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सेहरावत इस प्रदर्शन में शामिल हुए. अलग-अलग जगह से अलग-अलग मोर्चे के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.

प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली में एक के बाद एक भ्रष्टाचार हो रहे हैं, गरीबों के साथ लूट की जा रही है. फ्री बिजली फ्री पानी के नाम पर भारी भरकम बिजली बिल आ रहे हैं. हमारी मांग है कि बिजली की जो दरें बढ़ाई गई हैं उसे कम किया जाए. प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ता अपने घरों का बिल लेकर भी पहुंचे. जिनमें महिलाओं का कहना है कि पहले तो केजरीवाल ने फ्री बिजली का वादा किया लेकिन उसके बाद बिजली की दरें बढ़ा दी और लोगों को गलत बिल भी आ रहे हैं.

प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने बताया कि किसी के घर का बिल 10,000 तो किसी के घर का बिल 5000 से ऊपर आ रहा है, अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली फ्री पानी का वादा किया था. जो सिर्फ वादा बनकर रह गया है. आज दिल्ली की जनता त्रस्त है. केजरीवाल जेल में बैठे हुए हैं. जेल से सरकार चला रहे हैं अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं है इसलिए केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब नहीं है बिजली फ्री, बढ़कर आएगा इतना बिल, जानिए वजह

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बिजली की कीमतें बढ़ाए जाने का मंत्री आतिशी ने किया खंडन, कहा- अफवाह फैला रही बीजेपी

नई दिल्ली: राजधानी में बिजली के बढ़ें दामों पर बवाल मचा हुआ है, अलग-अलग हिस्सों में बिजली के दामों को लेकर बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. शहीदी पार्क पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. यहां काफी संख्या में महिलाएं भी विरोध में शामिल हुईं. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सेहरावत इस प्रदर्शन में शामिल हुए. अलग-अलग जगह से अलग-अलग मोर्चे के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.

प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली में एक के बाद एक भ्रष्टाचार हो रहे हैं, गरीबों के साथ लूट की जा रही है. फ्री बिजली फ्री पानी के नाम पर भारी भरकम बिजली बिल आ रहे हैं. हमारी मांग है कि बिजली की जो दरें बढ़ाई गई हैं उसे कम किया जाए. प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ता अपने घरों का बिल लेकर भी पहुंचे. जिनमें महिलाओं का कहना है कि पहले तो केजरीवाल ने फ्री बिजली का वादा किया लेकिन उसके बाद बिजली की दरें बढ़ा दी और लोगों को गलत बिल भी आ रहे हैं.

प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने बताया कि किसी के घर का बिल 10,000 तो किसी के घर का बिल 5000 से ऊपर आ रहा है, अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली फ्री पानी का वादा किया था. जो सिर्फ वादा बनकर रह गया है. आज दिल्ली की जनता त्रस्त है. केजरीवाल जेल में बैठे हुए हैं. जेल से सरकार चला रहे हैं अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं है इसलिए केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब नहीं है बिजली फ्री, बढ़कर आएगा इतना बिल, जानिए वजह

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बिजली की कीमतें बढ़ाए जाने का मंत्री आतिशी ने किया खंडन, कहा- अफवाह फैला रही बीजेपी

Last Updated : Jul 12, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.