ETV Bharat / state

दिल्ली के आदर्श नगर में शरणार्थियों से मिलने पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा, मुलाकात कर जताई खुशी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 13, 2024, 2:28 PM IST

Bjp Leaders Visit Refugee Camp: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कार्यकर्ताओं के साथ आदर्श नगर रिफ्यूजी कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश से आए हिन्दू और सिख शरणार्थियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
दिल्ली के आदर्श नगर में शरणार्थियों से मिलने पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) लागू होते ही देश में मौजूद शरणार्थी कैंपों में खुशी की लहर है. दिल्ली के आदर्श नगर इलाका, मजनू का टीला, छतरपुर, खानपुर में रिफ्यूजी कैंप है. यहां ऐसे कई परिवार हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए जाने के बाद भारत का रुख किया था. आज बुधवार सुबह दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva BJP) कार्यकर्ताओं के साथ आदर्श नगर पहुंचे वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, "CAA के लागू होने के बाद, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश के उन हिन्दू और सिख शरणार्थियों को पूर्णतः भारतीय होने का दर्जा मिल गया, जो अब तक भारत में रिफ्यूजी की तरह रह रहे थे. यहां के लोगों को प्रधानमंत्री पर भरोसा था उनकी विश्वास की जीत हुई है. मोदी जी ने अपनी गारंटी को हमेशा की तरह पूरा किया है. मोदी जी ने इन लोगों को इनकी पहचान दी है. सभी इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं."

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, यह होली से पहले की होली है. हमे दो-दो बार दिवाली और होली मनाने का सौभाग्य मिला है. इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार. उन्होंने शरणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मोदी जो बोलते हैं उसे करके दिखाते हैं." चूंकि, भाजपा शासित केंद्र सरकार ने इस नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दी है तो भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल होना स्वाभाविक है. जिसकी बानगी भी देखने को मिल रही है.

दिल्ली के आदर्श नगर में शरणार्थियों से मिलने पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) लागू होते ही देश में मौजूद शरणार्थी कैंपों में खुशी की लहर है. दिल्ली के आदर्श नगर इलाका, मजनू का टीला, छतरपुर, खानपुर में रिफ्यूजी कैंप है. यहां ऐसे कई परिवार हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए जाने के बाद भारत का रुख किया था. आज बुधवार सुबह दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva BJP) कार्यकर्ताओं के साथ आदर्श नगर पहुंचे वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, "CAA के लागू होने के बाद, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश के उन हिन्दू और सिख शरणार्थियों को पूर्णतः भारतीय होने का दर्जा मिल गया, जो अब तक भारत में रिफ्यूजी की तरह रह रहे थे. यहां के लोगों को प्रधानमंत्री पर भरोसा था उनकी विश्वास की जीत हुई है. मोदी जी ने अपनी गारंटी को हमेशा की तरह पूरा किया है. मोदी जी ने इन लोगों को इनकी पहचान दी है. सभी इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं."

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, यह होली से पहले की होली है. हमे दो-दो बार दिवाली और होली मनाने का सौभाग्य मिला है. इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार. उन्होंने शरणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मोदी जो बोलते हैं उसे करके दिखाते हैं." चूंकि, भाजपा शासित केंद्र सरकार ने इस नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दी है तो भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल होना स्वाभाविक है. जिसकी बानगी भी देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.