नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में ED की जांच पर आम आदमी पार्टी सरकार सवाल उठा रही है. सीएम केजरीवाल की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है जिस पर बीजेपी को चुटकी लेने का मौका मिल गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के सीएम फिर से ईडी के समन से बच रहे हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'कल भी न्यायालय ने स्पष्ट किया था अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी में सहयोग करना चाहिए. इसके बावजूद केजरीवाल जी ऐसा बर्ताव कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि वो शराब घोटाले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. दिल्ली की जनता जानती हैं कि दिल्ली में कथित तौर पर शराब का घोटाला हुआ है और यह सारा काम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आंखों के सामने हुआ है करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का खेल हुआ है.'
ये भी पढ़ें- ED कोर्ट में कहे अरविंद केजरीवाल को नहीं करेगी गिरफ्तार : मंत्री आतिशी
उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है, कि आप क्यों सरकार से भाग रहे हैं, ये तो आप ही जानते हैं. आप कानून का अपमान कर रहे हैं. आप कानून से ऊपर नहीं हैं. कृपया कानून और व्यवस्था का सम्मान करें. जिस तरह से आप भाग रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि आप कुछ छिपा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ED के खिलाफ फिर हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, बोले- गिरफ्तार न करने का भरोसा मिले तो पेश होने को तैयार