ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा ने जयंती पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद - Tribute to Shyama Prasad Mukherjee

Tribute to Shyama Prasad Mukherjee: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं ने आज राष्ट्रीय राजधानी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा पार्क में जनसंघ के संस्थापक को पुष्पांजलि अर्पित की और एक पौधा लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 6, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. शनिवार को दिल्ली गेट स्थित डॉ. मुखर्जी स्मृति पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने डॉ. मुखर्जी के जीवन परिचय पर आधारित मुख्य सम्बोधन रखा और कहा कि उनका जीवन राष्ट्र एवं समाज को समर्पित एक आदर्श जीवन था.

शिव प्रकाश ने कहा कि, "श्यामा प्रसाद का जीवन राष्ट्र एवं समाज को समर्पित एक आदर्श जीवन था. उन्होंने कहा कि, "स्थापित देश के उत्थान के लिए उद्योग नीति क्या हो, इसके लिए उन्होंने उद्योग मंत्री रहते हुए काम किया. विभाजन के बाद हिंदुओं के साथ जो भेदभाव हो रहा था उस वक्त जवाहर लाल नेहरु के खिलाफ आवाज उठाते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के समनांतर एवं जवाहर लाल नेहरु के विरोध में जनसंघ की स्थापना की."

उन्होंने कहा कि, "जवाहर लाल नेहरु ने कहा था कि हम जनसंघ की मानिसकता को कुचल देंगे. जिसके बाद डॉ मुखर्जी ने कहा कि हम कुचलने वाली मानसिकता को ही कुचल देंगे." शिव प्रकाश ने कहा, "जब डॉ मुखर्जी जम्मू कश्मीर के लिए निकले तो उस वक्त उनकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद उनकी माता जी ने जवाहर लाल नेहरु को पत्र लिखकर मृत्यु का कारण पूछा लेकिन नेहरु सरकार ने कोई उत्तर नहीं दिया."

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कम होने की बजाय बढ़े 'नशेबाज ड्राइवर', 6 महीने में 12 हजार चालान, इस साल इतने फीसदी मामले बढ़े

शिव प्रकाश ने कहा कि, "देश की एकता और अखंडता के लिए स्वतंत्रता के बाद पहला बलिदानी पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे. महापुरुष ने अपना बलिदान देकर इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने का काम किया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके सपने को साकार करते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाया और वहां विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि उनके जन्म जयंति पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि शक्तिशाली भारत को समरसता से युक्त एवं भारतीय संस्कृति के साथ विश्व के अंदर सर्वश्रेष्ठ भारत की स्थापना करने का काम करें."

वहीं, इस दौरान अपने संबोधन में विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि,"एकता में कितनी ताकत है यह बात हमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बताई थी और इस बार के लोकसभा चुनाव में हमने वह प्रयोग किया जिसका परिणाम हम सब के सामने है. दिल्ली में हमने सातों सीटें जीते हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

दिल्ली नगर निगम ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज दिल्ली नगर निगम के सिटी एसपी जोन के उपायुक्त मोहित बंसल ने निगम मुख्यालय- डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिविक सेंटर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सेंट्रल जोन की उपायुक्त, एंजेल भाटी ने भी दिल्ली गेट स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे.

यह भी पढें- मैंगो फेस्टिवल में इस बार वैरायटी कम, पर कई आम 'बड़े खास'; सीतापुर और मलिहाबाद भी पिछड़ा, जानिए वजह?

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. शनिवार को दिल्ली गेट स्थित डॉ. मुखर्जी स्मृति पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने डॉ. मुखर्जी के जीवन परिचय पर आधारित मुख्य सम्बोधन रखा और कहा कि उनका जीवन राष्ट्र एवं समाज को समर्पित एक आदर्श जीवन था.

शिव प्रकाश ने कहा कि, "श्यामा प्रसाद का जीवन राष्ट्र एवं समाज को समर्पित एक आदर्श जीवन था. उन्होंने कहा कि, "स्थापित देश के उत्थान के लिए उद्योग नीति क्या हो, इसके लिए उन्होंने उद्योग मंत्री रहते हुए काम किया. विभाजन के बाद हिंदुओं के साथ जो भेदभाव हो रहा था उस वक्त जवाहर लाल नेहरु के खिलाफ आवाज उठाते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के समनांतर एवं जवाहर लाल नेहरु के विरोध में जनसंघ की स्थापना की."

उन्होंने कहा कि, "जवाहर लाल नेहरु ने कहा था कि हम जनसंघ की मानिसकता को कुचल देंगे. जिसके बाद डॉ मुखर्जी ने कहा कि हम कुचलने वाली मानसिकता को ही कुचल देंगे." शिव प्रकाश ने कहा, "जब डॉ मुखर्जी जम्मू कश्मीर के लिए निकले तो उस वक्त उनकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद उनकी माता जी ने जवाहर लाल नेहरु को पत्र लिखकर मृत्यु का कारण पूछा लेकिन नेहरु सरकार ने कोई उत्तर नहीं दिया."

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कम होने की बजाय बढ़े 'नशेबाज ड्राइवर', 6 महीने में 12 हजार चालान, इस साल इतने फीसदी मामले बढ़े

शिव प्रकाश ने कहा कि, "देश की एकता और अखंडता के लिए स्वतंत्रता के बाद पहला बलिदानी पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे. महापुरुष ने अपना बलिदान देकर इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने का काम किया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके सपने को साकार करते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाया और वहां विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि उनके जन्म जयंति पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि शक्तिशाली भारत को समरसता से युक्त एवं भारतीय संस्कृति के साथ विश्व के अंदर सर्वश्रेष्ठ भारत की स्थापना करने का काम करें."

वहीं, इस दौरान अपने संबोधन में विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि,"एकता में कितनी ताकत है यह बात हमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बताई थी और इस बार के लोकसभा चुनाव में हमने वह प्रयोग किया जिसका परिणाम हम सब के सामने है. दिल्ली में हमने सातों सीटें जीते हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

दिल्ली नगर निगम ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज दिल्ली नगर निगम के सिटी एसपी जोन के उपायुक्त मोहित बंसल ने निगम मुख्यालय- डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिविक सेंटर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सेंट्रल जोन की उपायुक्त, एंजेल भाटी ने भी दिल्ली गेट स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे.

यह भी पढें- मैंगो फेस्टिवल में इस बार वैरायटी कम, पर कई आम 'बड़े खास'; सीतापुर और मलिहाबाद भी पिछड़ा, जानिए वजह?

Last Updated : Jul 6, 2024, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.