नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ द्वारा 21 अप्रैल को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हिंदू नववर्ष उत्सव मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर एवं मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक करनैल सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर में लोग अंग्रेजी नव वर्ष मनाते हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि हिंदू अपना नववर्ष भी मनाएं. इसी को लेकर दिल्ली भाजपा हिंदू नववर्ष उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाएगी.
करनैल सिंह ने आगे कहा कि देश के 31 बड़े महामंडलेश्वर सहित 5,000 से अधिक संत महात्मा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी सहित 35,000 से अधिक लोग, इस कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों से आने वाले हैं. इस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
उनके अलावा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संस्कृति के बारे में जागरूक करना है. साथ ही लोगों को यह संदेश पहुंचाना भी है कि इसकी क्या महत्वता है. कार्यक्रम में एक ही छत के नीचे, 35,000 से अधिक लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. कार्यक्रम में बीजेपी नेता विक्रम मित्तल भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी अब नुक्कड़ नाटक के जरिए करेगी चुनाव कैंपेन, जनता से कनेक्शन का खोजा नया तरीका