ETV Bharat / state

विजय कुमार मल्होत्रा को बीजेपी नेताओं ने दिलाई सदस्यता, जानिए उन्होंने क्या कहा - BJP membership drive - BJP MEMBERSHIP DRIVE

BJP membership drive: भाजपा ने यह भी तय किया था कि पार्टी के बुजुर्ग हो चुके नेताओं के घर जाकर, उनकी सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे और उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनाएंगे. इसी अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के नेता बीजेपी के सबसे पुराने नेता डॉ विजय कुमार मल्होत्रा के घर पहुंचे.

डॉ विजय कुमार मल्होत्रा को सदस्यता दिलाते भाजपा नेता
डॉ विजय कुमार मल्होत्रा को सदस्यता दिलाते भाजपा नेता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा देश भर मेंराष्ट्रीय सदस्यता अभियान चला रही है. पार्टी ने इस राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को ‘संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024’ का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान का शुभारंभ 2 सितंबर को नई दिल्ली से किया था. भाजपा ने यह भी तय किया था कि पार्टी के जो नेता बुजुर्ग हो चुके हैं उन नेताओं के घर जाकर, उनकी सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे और उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनाएंगे. इसी अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया और राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पहुंचे.

डॉ विजय कुमार मल्होत्रा को सदस्यता दिलाते भाजपा नेता (ETV Bharat)

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर जाकर, उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनाया. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद विजय कुमार मल्होत्रा ने जनसंघ और भाजपा के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि भाजपा ने उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनने का मौका दिया है.

यह भी पढ़ें- MCD के 7 वार्डों में जीत के बाद भाजपा का मेयर पर हमला, कहा- आम आदमी पार्टी लोकतंत्र विरोधी

जनसंघ के जरिये राजनीति में रखा था कदम: बता दें, लाहौर में जन्मे और दिल्ली को अपनी कर्मस्थली बनाने वाले मल्होत्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ ही संघ से निकलकर जनसंघ के जरिये राजनीति में कदम रखा था. 1967 में वे मुख्य कार्यकारी पार्षद निर्वाचित हुए थे और तब इस पद की वही हैसियत थी, जो आज मुख्यमंत्री की है. बाद के दिनों में मल्होत्रा, केदारनाथ साहनी और मदनलाल खुराना की 'तिकड़ी' ने ही दिल्ली में पहले जनसंघ, फिर जनता पार्टी और उसके बाद भाजपा को मजबूत बनाया.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी का बड़ा बयान, नवंबर-दिसंबर में हो सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली: भाजपा देश भर मेंराष्ट्रीय सदस्यता अभियान चला रही है. पार्टी ने इस राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को ‘संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024’ का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान का शुभारंभ 2 सितंबर को नई दिल्ली से किया था. भाजपा ने यह भी तय किया था कि पार्टी के जो नेता बुजुर्ग हो चुके हैं उन नेताओं के घर जाकर, उनकी सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे और उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनाएंगे. इसी अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया और राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पहुंचे.

डॉ विजय कुमार मल्होत्रा को सदस्यता दिलाते भाजपा नेता (ETV Bharat)

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर जाकर, उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनाया. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद विजय कुमार मल्होत्रा ने जनसंघ और भाजपा के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि भाजपा ने उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनने का मौका दिया है.

यह भी पढ़ें- MCD के 7 वार्डों में जीत के बाद भाजपा का मेयर पर हमला, कहा- आम आदमी पार्टी लोकतंत्र विरोधी

जनसंघ के जरिये राजनीति में रखा था कदम: बता दें, लाहौर में जन्मे और दिल्ली को अपनी कर्मस्थली बनाने वाले मल्होत्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ ही संघ से निकलकर जनसंघ के जरिये राजनीति में कदम रखा था. 1967 में वे मुख्य कार्यकारी पार्षद निर्वाचित हुए थे और तब इस पद की वही हैसियत थी, जो आज मुख्यमंत्री की है. बाद के दिनों में मल्होत्रा, केदारनाथ साहनी और मदनलाल खुराना की 'तिकड़ी' ने ही दिल्ली में पहले जनसंघ, फिर जनता पार्टी और उसके बाद भाजपा को मजबूत बनाया.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी का बड़ा बयान, नवंबर-दिसंबर में हो सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.