नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी को दोबारा झटका लगा है. दरअसल, लक्ष्मी नगर से दो बार पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रहे बीबी त्यागी ने सोमवार को भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी मुख्यालय पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीबी त्यागी को पार्टी में शामिल कराया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट कर बीबी त्यागी का पार्टी में स्वागत किया.
इस दौरान बीबी त्यागी ने कहा, "मैंने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. यह सिर्फ चुनाव को देखते हुए नहीं है. मुझे पार्टी जो काम देगी, वह मैं करूंगा, क्योंकि मैं जमीनी स्तर पर काम करने वाला आदमी हूं. मुझे जनता के बीच में जाना अच्छा लगता है." वहीं भाजपा में काम में दिक्कत को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "जब हम भाजपा में थे तो काम कर रहे थे. भाजपा से नाराजगी नहीं है. आम आदमी पार्टी भाजपा से बेहतर काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है."
आज हमें बहुत खुशी है कि श्री बी बी त्यागी जी, जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रहे हैं और जिन्होंने कई दशकों तक ज़मीनी स्तर पर जनता के मुद्दों पर काम किया है, आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और जनता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे लिए एक… pic.twitter.com/43sW3ScJcI
— Manish Sisodia (@msisodia) November 4, 2024
दिल्ली में दो तरह की राजनीति: वहीं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं बीबी त्यागी का अरविंद केजरीवाल के परिवार में स्वागत करता हूं. मैं लंबे समय से बीबी त्यागी को राजनीति में लोगों के हित के कार्य करते हुए देखता आया हूं. वह जिस तरीके से काम कर रहे हैं, ऐसे नेताओं की जगह आम आदमी पार्टी में है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से काम की राजनीति करती आ रही है. बीबी त्यागी को चुनाव का काफी एक्सपीरियंस है. मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके इस अनुभव का आम आदमी पार्टी को पूरा लाभ मिलेगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले और मजबूत होती AAP‼️
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2024
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व Standing Committee Chairman बीबी त्यागी जी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। pic.twitter.com/4M35V2d6G7
यह भी पढ़ें- DTC के 10 हजार बस मार्शल की नौकरी होगी पक्की!, CM आतिशी ने बीजेपी को किया चैलेंज, बोलीं- हिम्मत है तो
हाल ही लगा था झटका: मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, आज दिल्ली की जनता दो तरीके की राजनीति देख रही है. एक राजनीति काम करने की है और दूसरी राजनीति काम रोकने की है. लोगों को कम की राजनीति चाहिए. लोग अच्छे स्कूल अच्छे अस्पताल आदि चाहते हैं. लोग चाहते हैं कि बिजली महंगी ना हो और विकास कार्य हो. बता दें की हाल ही में ब्रह्म सिंह तंवर भी भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- Delhi: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भाजपा से तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर