नई दिल्ली: दिल्ली में छठे चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए अब चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. सभी पार्टी प्रत्याशी अब अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच अब सभी प्रत्याशी विभिन्न वर्ग और समाज के लोगों का वोट बटोरने की कवायद में जुट गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा के दिल्ली चुनाव प्रभारी ओपी धनखड़ उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के रोहिणी इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया के लिए जाट समाज के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट की अपील की.
इस मौके पर उन्होंने जाट समाज के लोगों के हितों की भी बात की. साथ ही इस दौरान जाट समाज को और किसानों को जोड़ते हुए कहा कि देश की एकमात्र नरेंद्र मोदी सरकार है, जो ना केवल किसानों के बारे में सोचती है. बल्कि किसानों के हितों के बारे में भी कार्य भी करती है. इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए चलाई गई मोदी सरकार की कई योजनाओं का भी बखान किया. इस मौके पर ओपी धनखड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा.
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सुभाष मेहरिया ने कहा कि जाट समाज की 36 बिरादरी पूरी तरह से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में वोटिंग के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में पूरा जाट समाज एकजुट हो रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम मोदी के रिटायरमेंट वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बसते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा और वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ऐसा होगा.
ये भी पढ़ें : PM मोदी के नामांकन में शामिल होंगे 12 सीएम और 20 केंद्रीय मंत्री, वाराणसी में मेगा रोड शो
गौरतलब है कि दिल्ली में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान किए जाएंगे. ऐसे में जैसे जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनाव प्रचार अभियान भी जोर पकड़ रहा है. ऐसे में अब सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली में भाजपा द्वारा जाट समाज को जोड़ने और उनका वोट बैंक बटोरने के लिए भाजपा ने इस रणनीति के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया.
ये भी पढ़ें : मतदान करने वालों को खान मार्केट में आइटम्स पर मिलेगी 15% की छूट, NDMC की अनूठी पहल