नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. अब भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शुगर घोटाला करने का आरोप लगाया है. सिरसा का कहना है कि केजरीवाल जेल में जानबूझकर मीठी चीजें खा रहे हैं, ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल आधार पर बेल मिल जाए.
सिरसा के अनुसार, कोर्ट ने इस मामले में तिहाड़ जेल से डायट रिपोर्ट मांगी है. बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल घोटालेबाज है. उनका मकसद शराब पॉलिसी में भी घोटाला करना था. अब उनका मकसद अपनी सेहत में भी घोटाला करना है. सिरसा ने कहा कि कोर्ट में बेल याचिका लगाई तो केजरीवाल ने कहा कि उनका शुगर लेवल बहुत बढ़ गया है. उन्होंने कहा 'मैं डायबिटिक हूं इसलिए मुझे तुरंत जेल से बाहर निकाला जाए.' तब ईडी ने कहा कि केजरीवाल जेल में जानबूझकर मीठी चीज खा रहे हैं.
सिरसा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि आपने पहले सुना होगा कि जो हार्डकोर क्रिमिनल होते हैं वह इस तरह की मॉडस ऑपरेंडी इस्तेमाल करते हैं, ताकि किसी तरह से वह जेल से बाहर आ जाए. केजरीवाल एक सिटिंग चीफ मिनिस्टर हैं. अपने आप को ईमानदार बताते हैं. लेकिन वह इतने शातिर हैं की जेल से बाहर निकालने के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं.
- ये भी पढ़ें: केजरीवाल जेल में खा रहे मिठाई..., जानिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का जायका, जिस पर बढ़ा है विवाद
मनोज तिवारी ने केजरीवाल को घेरा: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ईडी ने गुरुवार को कोर्ट में दावा किया कि केजरीवाल डायबिटिक हैं, और वो घर का बना खाना और मिठाईयां खा रहे हैं, इसलिए उनका सुगर लेवल बढ़ा है. केजरीवाल ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि मेडिकल बेल मिल सके. सीएम केजरीवाल बहाना बनाने में माहिर है. वह बहुत ही शातिर अपराधी की तरह बातें करते हैं.