ETV Bharat / state

केंद्रीय अंतरिम बजट 2024: दिल्ली के ऑटो चालकों ने जताई नाराजगी, कही ये बातें - लोकसभा चुनाव 2024

Union interim budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 पेश कर रही हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पेश होने वाला यह आखिरी बजट होगा. वहीं बजट के पहले दिल्ली के ऑटो चालकों ने कई चीजों को लेकर नाराजगी जताई. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

auto drivers expressed displeasure
auto drivers expressed displeasure
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 11:55 AM IST

ऑटो चालकों ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली: केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 को लेकर जहां देशभर में उत्सुकता है, वहीं दिल्ली के ऑटो चालकों में इसे लेकर कुछ खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक के भविष्य को लेकर न ही केंद्र सरकार और न राज्य सरकार सोचती है. वहीं दिल्ली में ऑटो की संख्या बढ़ने के साथ ई-रिक्शा की संख्या में भी इजाफा होने के चलते हमारा रोजगार प्रभावित हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि उनके काम में बंदिशें और शर्तें इतनी है परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऑटो की कीमत के हिसाब से हमारी कमाई नहीं हो पाती. सरकार इनकी कीमत को लेकर भी कोई कदम नहीं उठा रही है. वहीं इंश्योरेंस आदि का खर्च उठाने के साथ, रखरखाव का भी खर्च होता है. इतने खर्च के बाद पूरा रोजगार चौपट हो गया है.

यह भी पढ़ें-बजट 2024 से उम्मीदें : रेलवे सेक्टर, वंदे भारत, मेट्रो और हाइड्रोजन ट्रेनों का हो सकता है ऐलान

एक अन्य ऑटो चालक ने कहा कि हर बार उन्हें बजट से कुछ उम्मीद होती है कि किसी प्रावधान से उन्हें सहूलियत मिलेगी, लेकिन होता इसका उलट ही है. खाने पीने की चीजें जिस तरह से महंगी होती जा रही है और हमारे घर का बजट गड़बड़ हो जा रहा है. इसलिए हम बजट को लेकर नाउम्मीद हो चुके हैं. अब बजट पेश होने पर देखने यह होगा कि, इस बार हमारे लिए कोई सहूलियत लाई जाती है, या फिर पिछली बार की तरह एक बार फिर हमारी उम्मीदें धरी की धरी रह जाएंगी.

यह भी पढ़ें-बजट 2024 से पहले महंगाई का झटका, LPG सिलेंडरों के बढ़े दाम, जानें अपने शहर के रेट

ऑटो चालकों ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली: केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 को लेकर जहां देशभर में उत्सुकता है, वहीं दिल्ली के ऑटो चालकों में इसे लेकर कुछ खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक के भविष्य को लेकर न ही केंद्र सरकार और न राज्य सरकार सोचती है. वहीं दिल्ली में ऑटो की संख्या बढ़ने के साथ ई-रिक्शा की संख्या में भी इजाफा होने के चलते हमारा रोजगार प्रभावित हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि उनके काम में बंदिशें और शर्तें इतनी है परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऑटो की कीमत के हिसाब से हमारी कमाई नहीं हो पाती. सरकार इनकी कीमत को लेकर भी कोई कदम नहीं उठा रही है. वहीं इंश्योरेंस आदि का खर्च उठाने के साथ, रखरखाव का भी खर्च होता है. इतने खर्च के बाद पूरा रोजगार चौपट हो गया है.

यह भी पढ़ें-बजट 2024 से उम्मीदें : रेलवे सेक्टर, वंदे भारत, मेट्रो और हाइड्रोजन ट्रेनों का हो सकता है ऐलान

एक अन्य ऑटो चालक ने कहा कि हर बार उन्हें बजट से कुछ उम्मीद होती है कि किसी प्रावधान से उन्हें सहूलियत मिलेगी, लेकिन होता इसका उलट ही है. खाने पीने की चीजें जिस तरह से महंगी होती जा रही है और हमारे घर का बजट गड़बड़ हो जा रहा है. इसलिए हम बजट को लेकर नाउम्मीद हो चुके हैं. अब बजट पेश होने पर देखने यह होगा कि, इस बार हमारे लिए कोई सहूलियत लाई जाती है, या फिर पिछली बार की तरह एक बार फिर हमारी उम्मीदें धरी की धरी रह जाएंगी.

यह भी पढ़ें-बजट 2024 से पहले महंगाई का झटका, LPG सिलेंडरों के बढ़े दाम, जानें अपने शहर के रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.