नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी ने चौथी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के साथ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. राज्यसभा सांसद और पार्टी का बड़ा चेहरा राघव चड्ढा के मुताबिक ये लिस्ट पार्टी के जीत के प्रति समर्पण को दर्शाती है.
राघव चड्ढा ने कहा,
“आम आदमी पार्टी की जो लिस्ट आई है. इसमें सभी 70 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है. आज की यह आखिरी लिस्ट दिखाती है कि आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में जाने के लिए तैयार है. आम आदमी पार्टी की आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक रूप से भी तैयारी है और जनता के भविष्य की नीति भी तैयार है.“
राघव चड्ढा ने कहा,
“यह हमारा आत्मविश्वास दिखाता है कि अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है और आम आदमी पार्टी ने 70 की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.“
Delhi: AAP MP Raghav Chadha on AAP's last list for the Delhi Assembly elections says, " ...this final list indicates that the aam aadmi party is fully prepared for the delhi elections. the strategy and political plan are ready, as well as the policy for delhi's future. this… pic.twitter.com/Z4S8Lkkdkk
— IANS (@ians_india) December 15, 2024
राघव चड्ढा ने कहा
"दूसरी ओर दिल्ली में हमारा मुकाबला भाजपा से रहता है लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से एक भी लिस्ट नहीं आई है. भाजपा ने एक भी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. मैं देख रहा हूं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. हम हमारे लिए अच्छी बात है. यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी और रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है."
ये भी पढ़ें:
दिल्ली की 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने में सबसे आगे AAP, चौथी बार नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल |
बता दें, रविवार को जारी की गई चौथी और आखिरी लिस्ट से साफ हो गया है कि एक बार फिर नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ताल ठोकेंगे. उनके सामने भूतपूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित होंगे. कांग्रेस ने उनको अपना उम्मीदवार बनाया है.
केजरीवाल इस सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. आतिशी यहां से साल 2020 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: