ETV Bharat / state

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण में देरी, मार्च 2024 रखी गई थी डेड लाइन, 6 महीने और करना पड़ सकता है इंतजार - एक्सप्रेसवे के निर्माण में देरी

Delay in construction of Expressway: दिल्ली को मुंबई से जोड़ने को लेकर बनाए जा रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. 2019 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया था और मार्च 2024 इसकी डेडलाइन दी गई थी, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसे पूरा होने में अभी और 6 महीने का वक्त लग सकता है.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण में देरी
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण में देरी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 7, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 12:48 PM IST

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण में देरी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को मुंबई से जोड़ने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था. उसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निर्माण कार्य पूरा करने की डेड लाइन मार्च 2024 रखी गई थी. लेकिन दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे के अंतर्गत बन रहे सड़क का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के कई खंड अन्य राज्यों में बनकर तैयार हो कर जनता को समर्पित किए जा चुके है.

दिल्ली के सराय काले खा, डीएनडी और कालिंदी कुंज से फरीदाबाद के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के खंड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. हालांकि इसका निर्माण कार्य मार्च 2024 तक नहीं पूरा हो पाएगा. इसके लिए अब 6 महीने और इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के अंतर्गत दिल्ली को सराय काले खा, डीएनडी और कालिंदी कुंज से जोड़ा जा रहा है.

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के सराय काले खां डीएनडी से शुरू होकर कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली के जैतपुर, मीठापुर होते हुए फरीदाबाद के तरफ जाएगा, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यहां एलिवेटेड सड़क का निर्माण इस एक्सप्रेसवे के दौरान किया जा रहा है. इसका एक लिंक कालिंदी कुंज से भी दिया जा रहा है. जिससे यह एक्सप्रेसवे नोएडा से भी एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा. साथ ही बदरपुर इलाके के मीठापुर में भी इस एक्सप्रेसवे से एक लिंक बनाया जा रहा हैं.

मीठापुर चौक पर एक लंबा फ्लाईओवर भी एक्सप्रेसवे के अंतर्गत बनाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के चलने के लिए इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस रोड का भी निर्माण कार्य चल रहा है. यह एक्सप्रेसवे आगरा कैनाल नहर के साथ-साथ बनाया जा रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सड़क का निर्माण दिल्ली में तेजी से हो रहा है यहा कालिंदी कुंज के पास एक फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा मीठापुर पर भी बनने वाले फ्लाइओवर का भी काम चल रहा है. पिलर खड़े हो चुके हैं उसे पर रैक डाले जा रहे हैं.

वहीं, सराय काले खां डीएनडी से लेकर कालिंदी कुंज के बीच बनने वाले एलिवेटेड सड़क का निर्माण तेजी से चल रहा है. यमुना किनारे एलिवेटेड सड़क बनाकर तैयार है. वही शाहीन बाग के आसपास इस एलिवेटेड सड़क के पिलर खड़े किए जा रहे हैं. इस एक्सप्रेसवे के दौरान किया जा रहा है.निर्माण कार्य की प्रग्ल देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले 5,6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Delhi Mumbai Expressway का निर्माण कार्य अगले साल दिसंबर तक होगा पूरा

बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है, जो करीब 1350 किलोमीटर का है और इस पर लागत 1 लाख करोड़ की आ रही है. जिस के बनने के बाद दिल्ली से मुंबई की दूरी महज 12 घंटे की रह जाएगी. अभी इस दूरी को तय करने के लिए 24 घंटे का वक्त लगता है.यह एक्सप्रेसवे 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान,मध्य प्रदेश,गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजर रहा है. इस एक्सप्रेसवे के अंतर्गत कई जगह सड़क का निर्माण हो चुका है.जहां पर यातायात जारी है. दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे के खंड का निर्माण अभी जारी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बन रहा चार्जिंग स्टेशन, मिलेगी ये सुविधाएं

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण में देरी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को मुंबई से जोड़ने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था. उसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निर्माण कार्य पूरा करने की डेड लाइन मार्च 2024 रखी गई थी. लेकिन दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे के अंतर्गत बन रहे सड़क का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के कई खंड अन्य राज्यों में बनकर तैयार हो कर जनता को समर्पित किए जा चुके है.

दिल्ली के सराय काले खा, डीएनडी और कालिंदी कुंज से फरीदाबाद के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के खंड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. हालांकि इसका निर्माण कार्य मार्च 2024 तक नहीं पूरा हो पाएगा. इसके लिए अब 6 महीने और इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के अंतर्गत दिल्ली को सराय काले खा, डीएनडी और कालिंदी कुंज से जोड़ा जा रहा है.

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के सराय काले खां डीएनडी से शुरू होकर कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली के जैतपुर, मीठापुर होते हुए फरीदाबाद के तरफ जाएगा, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यहां एलिवेटेड सड़क का निर्माण इस एक्सप्रेसवे के दौरान किया जा रहा है. इसका एक लिंक कालिंदी कुंज से भी दिया जा रहा है. जिससे यह एक्सप्रेसवे नोएडा से भी एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा. साथ ही बदरपुर इलाके के मीठापुर में भी इस एक्सप्रेसवे से एक लिंक बनाया जा रहा हैं.

मीठापुर चौक पर एक लंबा फ्लाईओवर भी एक्सप्रेसवे के अंतर्गत बनाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के चलने के लिए इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस रोड का भी निर्माण कार्य चल रहा है. यह एक्सप्रेसवे आगरा कैनाल नहर के साथ-साथ बनाया जा रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे सड़क का निर्माण दिल्ली में तेजी से हो रहा है यहा कालिंदी कुंज के पास एक फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा मीठापुर पर भी बनने वाले फ्लाइओवर का भी काम चल रहा है. पिलर खड़े हो चुके हैं उसे पर रैक डाले जा रहे हैं.

वहीं, सराय काले खां डीएनडी से लेकर कालिंदी कुंज के बीच बनने वाले एलिवेटेड सड़क का निर्माण तेजी से चल रहा है. यमुना किनारे एलिवेटेड सड़क बनाकर तैयार है. वही शाहीन बाग के आसपास इस एलिवेटेड सड़क के पिलर खड़े किए जा रहे हैं. इस एक्सप्रेसवे के दौरान किया जा रहा है.निर्माण कार्य की प्रग्ल देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले 5,6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Delhi Mumbai Expressway का निर्माण कार्य अगले साल दिसंबर तक होगा पूरा

बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है, जो करीब 1350 किलोमीटर का है और इस पर लागत 1 लाख करोड़ की आ रही है. जिस के बनने के बाद दिल्ली से मुंबई की दूरी महज 12 घंटे की रह जाएगी. अभी इस दूरी को तय करने के लिए 24 घंटे का वक्त लगता है.यह एक्सप्रेसवे 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान,मध्य प्रदेश,गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजर रहा है. इस एक्सप्रेसवे के अंतर्गत कई जगह सड़क का निर्माण हो चुका है.जहां पर यातायात जारी है. दिल्ली में इस एक्सप्रेसवे के खंड का निर्माण अभी जारी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बन रहा चार्जिंग स्टेशन, मिलेगी ये सुविधाएं

Last Updated : Feb 7, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.