ETV Bharat / state

देहरादून को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात करेगी 21 क्रेनें, देखें पूरी लिस्ट - dehradun no parking - DEHRADUN NO PARKING

Efforts to improve the traffic system of Dehradun अगर आप देहरादून में रहते हैं और अपने वाहन से चलते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए. आपने नो पार्किंग जोन में अपना वाहन खड़ा किया तो देहरादून की ट्रैफिक पुलिस आपके वाहन को तुरंत उठा लेगी. दरअसल अभी तक देहरादून जिले की ट्रैफिक पुलिस के पास नो पार्किंग में खड़े वाहन उठाने के लिए सिर्फ 9 क्रेन थीं. अब ट्रैफिक पुलिस 21 क्रेनें सड़कों पर उतार रही है. इस खबर में जानें देहरादून ट्रैफिक पुलिस कहां-कहां इन क्रेनों को संचालित करेगी.

DEHRADUN NO PARKING
देहरादून ट्रैफिक समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 8:38 AM IST

देहरादून: शहर में लोगों द्वारा अपने वाहन को नो पार्किंग में खड़ा करने के कारण जाम की स्थिति देखने को मिलती है. लेकिन अब नो पार्किंग में वाहन के खड़े होने पर वाहन स्वामियों की खैर नहीं होगी. यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिये जनपद के नगर और देहात क्षेत्रों में अलग-अलग मार्गों पर पुलिस ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाया हैत.

देहरादून ट्रैफिक पुलिस बढ़ाएगी क्रेनों की संख्या: नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को टो करने के लिये अब 21 क्रेनें संचालित की जाएंगी. अतिरिक्त क्रेनें बढ़ाने का प्रस्ताव दून पुलिस ने भेजा है. अब तक जनपद के मुख्य मार्गों पर कार्रवाई करने के लिये सिर्फ 09 क्रेनें संचालित की जा रही हैं. क्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ मुख्य मार्गों के अतिरिक्त अन्य कनेक्टिंग रूटों में भी नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई होगी.

अभी तक सिर्फ 9 क्रेनें संचालित हो रही थी: शहर में अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाने के लिये वर्तमान में जनपद के ऋषिकेश, मसूरी, घंटाघर, आईएसबीटी, बल्लूपुर, सहत्रधारा और आईटीपार्क क्षेत्रों में 09 क्रेनें संचालित की जा रही हैं. लेकिन वर्तमान में वाहनों की संख्या में हुई वृद्धि और उससे शहर के अलग-अलग मार्गों पर बढ़े यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिये जनपद के ऐसे विभिन्न स्थानों और मार्गों को चिन्हित किया गया है, जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है.

नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों की खैर नहीं: लोगों के द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़ा करने के कारण यातायात बाधित होने से मार्गाें के साथ-साथ शहर के अलग-अलग मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाब बढ जाता है. मार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के लिए क्रेनों की संख्या को बढ़ाकर 21 क्रेनें संचालित किये जाने के लिए शासन से पत्राचार किया गया है. शासन से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही सभी मार्गों पर अतिरिक्त क्रेनों का संचालन किया जायेगा. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर नो पार्किंग जोन में खड़े दोपहिया वाहनों के खिलाफ भी टोइंग की कार्रवाई की जाएगी.

क्रेन संचालन के लिए चिन्हित रूट की डिटेल

  • ऋषिकेश क्षेत्र में- 02 क्रेन
  • ढालवाला-नटराज चौक-मंसा देवी-श्यामपुर
  • नटराज चौक-दून तिराहा-चन्द्रभागा घाट-एम्स तिराहा-काले की ढाल
  • मसूरी क्षेत्र में- 02 क्रेन
  • मसूरी टैक्सी स्टैण्ड-फायर स्टेशन
  • पिक्चर पैलेसे-किंग ग्रेग
  • घंटाघर चकराता रोड पर- 02 क्रेन
  • यातायात कार्यालय-दून चौक-तहसील चौक-दर्शन लाल चौक-घंटाघर-किशन नगर चौक
  • किशन नगर चौक-बल्लूपुर चौक-कैंट
  • घंटाघर से राजपुर रोड- 03 क्रेन
  • ओरियंट चौक-कनक चौक-घंटाघर-ग्लोब चौक
  • ग्लोब चौक-बहल चौक-दिलाराम चौक-ग्रेट वैल्यू तिराहा
  • बहल चौक-बेनी बाजार-सचिवालय सुभाष रोड-कनक चौक-रोजगार तिराहा-सर्वे चौक
  • आईएसबीटी से सहारनपुर चौक रेलवे स्टेशन तक- 03 क्रेन
  • यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रिचीरिच कट-यातायात कार्यालय
  • यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रेलवे स्टेशन-सहारनपुर चौक-भंडारी बाग तिराहा
  • लाल पुल-इन्द्रेश अस्पताल रोड-निरंजनपुर मंडी
  • कारगी से जोगीवाला- 01 क्रेन
  • कारगी चौक-अजबपुर फ्लाई ओवर-रिस्पना-विधानसभा तिराहा-जोगीवाला
  • बल्लूपुर से प्रेमनगर रोड- 02 क्रेन
  • बल्लूपुर चौक-बल्लीवाला चौक
  • पंडितवाड़ी-प्रेमनगर-नंदा की चौकी-सुद्धोवाला
  • सहस्त्रधारा से रायपुर- 01 क्रेन
  • सर्वे चौक-चूना भट्टा-सहस्त्रधारा क्रासिंग
  • आईटीपार्क से कैनाल रोड- 01 क्रेन
  • आईटीपार्क-कैनाल रोड-ग्रेट वैल्यू तिराहा
  • अन्य- 01 क्रेन
  • यातायात कार्यालय-दून चौक-एमकेपी-द्वारिका स्टोर-क्रास रोड-सर्वे चौक-आराघर-धर्मपुर मंडी
  • इन्कम टैक्स तिराहा-फव्वारा चौक-धर्मपुर-रेसकोर्स चौक-कबाड़ी मार्केट और यातायात कार्यालय
  • विकासनगर क्षेत्र- 02 क्रेन
  • हरबर्टपुर-विकासनगर मंडी
  • विकासनगर मंडी-जीवनगढ़
  • सेलाकुई बाजार- 01 क्रेन

8 महीने में हो चुका हजारों चालकों का चालान: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दून पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान पिछले 08 महीने में पुलिस द्वारा रैश ड्राइविंग और रॉन्ग साइड में वाहन संचालित करने वाले 1,189 वाहन चालकों, ओवर स्पीडिंग और प्रेशर हार्न का प्रयोग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 8,539 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: देहरादून में ट्रैफिक संभालेंगे 'इंजीनियर', 29 चौराहों पर होंगे तैनात, जाम से मिलेगी निजात

देहरादून: शहर में लोगों द्वारा अपने वाहन को नो पार्किंग में खड़ा करने के कारण जाम की स्थिति देखने को मिलती है. लेकिन अब नो पार्किंग में वाहन के खड़े होने पर वाहन स्वामियों की खैर नहीं होगी. यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिये जनपद के नगर और देहात क्षेत्रों में अलग-अलग मार्गों पर पुलिस ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाया हैत.

देहरादून ट्रैफिक पुलिस बढ़ाएगी क्रेनों की संख्या: नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को टो करने के लिये अब 21 क्रेनें संचालित की जाएंगी. अतिरिक्त क्रेनें बढ़ाने का प्रस्ताव दून पुलिस ने भेजा है. अब तक जनपद के मुख्य मार्गों पर कार्रवाई करने के लिये सिर्फ 09 क्रेनें संचालित की जा रही हैं. क्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ मुख्य मार्गों के अतिरिक्त अन्य कनेक्टिंग रूटों में भी नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई होगी.

अभी तक सिर्फ 9 क्रेनें संचालित हो रही थी: शहर में अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाने के लिये वर्तमान में जनपद के ऋषिकेश, मसूरी, घंटाघर, आईएसबीटी, बल्लूपुर, सहत्रधारा और आईटीपार्क क्षेत्रों में 09 क्रेनें संचालित की जा रही हैं. लेकिन वर्तमान में वाहनों की संख्या में हुई वृद्धि और उससे शहर के अलग-अलग मार्गों पर बढ़े यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिये जनपद के ऐसे विभिन्न स्थानों और मार्गों को चिन्हित किया गया है, जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है.

नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों की खैर नहीं: लोगों के द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़ा करने के कारण यातायात बाधित होने से मार्गाें के साथ-साथ शहर के अलग-अलग मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाब बढ जाता है. मार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के लिए क्रेनों की संख्या को बढ़ाकर 21 क्रेनें संचालित किये जाने के लिए शासन से पत्राचार किया गया है. शासन से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही सभी मार्गों पर अतिरिक्त क्रेनों का संचालन किया जायेगा. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर नो पार्किंग जोन में खड़े दोपहिया वाहनों के खिलाफ भी टोइंग की कार्रवाई की जाएगी.

क्रेन संचालन के लिए चिन्हित रूट की डिटेल

  • ऋषिकेश क्षेत्र में- 02 क्रेन
  • ढालवाला-नटराज चौक-मंसा देवी-श्यामपुर
  • नटराज चौक-दून तिराहा-चन्द्रभागा घाट-एम्स तिराहा-काले की ढाल
  • मसूरी क्षेत्र में- 02 क्रेन
  • मसूरी टैक्सी स्टैण्ड-फायर स्टेशन
  • पिक्चर पैलेसे-किंग ग्रेग
  • घंटाघर चकराता रोड पर- 02 क्रेन
  • यातायात कार्यालय-दून चौक-तहसील चौक-दर्शन लाल चौक-घंटाघर-किशन नगर चौक
  • किशन नगर चौक-बल्लूपुर चौक-कैंट
  • घंटाघर से राजपुर रोड- 03 क्रेन
  • ओरियंट चौक-कनक चौक-घंटाघर-ग्लोब चौक
  • ग्लोब चौक-बहल चौक-दिलाराम चौक-ग्रेट वैल्यू तिराहा
  • बहल चौक-बेनी बाजार-सचिवालय सुभाष रोड-कनक चौक-रोजगार तिराहा-सर्वे चौक
  • आईएसबीटी से सहारनपुर चौक रेलवे स्टेशन तक- 03 क्रेन
  • यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रिचीरिच कट-यातायात कार्यालय
  • यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रेलवे स्टेशन-सहारनपुर चौक-भंडारी बाग तिराहा
  • लाल पुल-इन्द्रेश अस्पताल रोड-निरंजनपुर मंडी
  • कारगी से जोगीवाला- 01 क्रेन
  • कारगी चौक-अजबपुर फ्लाई ओवर-रिस्पना-विधानसभा तिराहा-जोगीवाला
  • बल्लूपुर से प्रेमनगर रोड- 02 क्रेन
  • बल्लूपुर चौक-बल्लीवाला चौक
  • पंडितवाड़ी-प्रेमनगर-नंदा की चौकी-सुद्धोवाला
  • सहस्त्रधारा से रायपुर- 01 क्रेन
  • सर्वे चौक-चूना भट्टा-सहस्त्रधारा क्रासिंग
  • आईटीपार्क से कैनाल रोड- 01 क्रेन
  • आईटीपार्क-कैनाल रोड-ग्रेट वैल्यू तिराहा
  • अन्य- 01 क्रेन
  • यातायात कार्यालय-दून चौक-एमकेपी-द्वारिका स्टोर-क्रास रोड-सर्वे चौक-आराघर-धर्मपुर मंडी
  • इन्कम टैक्स तिराहा-फव्वारा चौक-धर्मपुर-रेसकोर्स चौक-कबाड़ी मार्केट और यातायात कार्यालय
  • विकासनगर क्षेत्र- 02 क्रेन
  • हरबर्टपुर-विकासनगर मंडी
  • विकासनगर मंडी-जीवनगढ़
  • सेलाकुई बाजार- 01 क्रेन

8 महीने में हो चुका हजारों चालकों का चालान: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दून पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान पिछले 08 महीने में पुलिस द्वारा रैश ड्राइविंग और रॉन्ग साइड में वाहन संचालित करने वाले 1,189 वाहन चालकों, ओवर स्पीडिंग और प्रेशर हार्न का प्रयोग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 8,539 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: देहरादून में ट्रैफिक संभालेंगे 'इंजीनियर', 29 चौराहों पर होंगे तैनात, जाम से मिलेगी निजात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.