ETV Bharat / state

देहरादून में कांस्टेबल पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया निलंबित, मुकदमा भी दर्ज, ये हैं आरोप - Police Constable Suspend Dehradun

Dehradun Police Constable Suspend देहरादून में धोखाधड़ी से रुपए लेने वाले कांस्टेबल को निलंबित कर दिया दिया गया है. इतना ही नहीं आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी शुरू हो गई है.

Etv Bharat
ईटीवी भारत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 10:23 PM IST

Updated : May 3, 2024, 11:01 PM IST

देहरादून: लोगों से धोखाधड़ी कर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर कराने के आरोप में घिरे कांस्टेबल पर गाज गिरी है. मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही संबंधित कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि बीती 2 मई को देहरादून के चंदन नगर निवासी अमित यादव ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 2 मई को दोपहर के समय उनकी दुकान पर देहरादून पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल जॉनी सिंह नाम का कांस्टेबल आया. आरोप है उसने अपनी सास की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए पीड़ित से 49 हजार रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवाए. पीड़ित को उसके एवज में कैश देने की बात कही, लेकिन पैसा ट्रांसफर करने के बाद कांस्टेबल ने पीड़ित को पैसे न देकर टालमटोल करने लगा.

आरोप है कि पीड़ित ने उससे अपने पैसे मांगे, लेकिन वो बहानेबाजी करता रहा. जिसके बाद पीड़ित को मजबूरन कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी पड़ी. उधर, शिकायत मिलते ही एसएसपी अजय सिंह ने कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए. जिस पर अब कोतवाली नगर में कांस्टेबल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

"अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कानून सभी के लिए एक समान है. कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय के साथ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी." - अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

ये भी पढ़ें-

देहरादून: लोगों से धोखाधड़ी कर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर कराने के आरोप में घिरे कांस्टेबल पर गाज गिरी है. मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही संबंधित कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

बता दें कि बीती 2 मई को देहरादून के चंदन नगर निवासी अमित यादव ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 2 मई को दोपहर के समय उनकी दुकान पर देहरादून पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल जॉनी सिंह नाम का कांस्टेबल आया. आरोप है उसने अपनी सास की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए पीड़ित से 49 हजार रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवाए. पीड़ित को उसके एवज में कैश देने की बात कही, लेकिन पैसा ट्रांसफर करने के बाद कांस्टेबल ने पीड़ित को पैसे न देकर टालमटोल करने लगा.

आरोप है कि पीड़ित ने उससे अपने पैसे मांगे, लेकिन वो बहानेबाजी करता रहा. जिसके बाद पीड़ित को मजबूरन कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी पड़ी. उधर, शिकायत मिलते ही एसएसपी अजय सिंह ने कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए. जिस पर अब कोतवाली नगर में कांस्टेबल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

"अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कानून सभी के लिए एक समान है. कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय के साथ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी." - अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 3, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.