देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में विदेश भेजने के नाम ठगी का नया मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़ित से करीब 24 लाख रुपए की ठगी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी अपने गिरोह के साथ मिलकर इस तरह की ठगी किया करता था. आरोपी और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें दर्ज है.
पुलिस ने बताया कि गुरदीप सिंह निवासी माजरी ग्रांट डोईवाला ने 15 नवंबर 2024 को देहरादून के बसन्त विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. गुरदीप सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि रेनी इमिग्रेशन कंपनी बसंत विहार के मालिक आनंद गुप्ता और उनकी पत्नी तानिया गुप्ता लोगों को विदेश भेज कर नौकरी दिलाने का कार्य करते हैं. दोनों ने गुरदीप सिंह को भी विदेश में नौकरी दिलाने के भरोसा दिया था.
आरोप है कि विदेश में नौकरी पाने के लिए गुरदीप सिंह सभी डॉक्यूमेंट के साथ अलग-अलग माध्यमों से करीब 24 लाख रुपए दिए थे. दोनों ने गुरदीप सिंह को स्किल्ड वर्कर के रूप में ब्रिटेन का नियुक्त पत्र तभी भेजा था, लेकिन वो फर्जी निकाला. इसके बाद गुरदीप सिंह ने आनंद गुप्ता और उनकी पत्नी तानिया गुप्ता से अपने पैसे वापस मांगे.
आरोप है कि रुपए वापस देने के बचाए आरोपियों ने गुरदीप सिंह के साथ गाली-गलौज दी और धमकी देकर दफ्तर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आनंद गुप्ता को गिरफ्तार किया. थाना बसन्त विहार प्रभारी महावीर उनियाल ने बताया कि एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को धोखाधड़ी और कबूतरबाजी से संबंधित सभी विवेचनाओं का जल्द निस्तारण और आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत धोखाधडी में शामिल आरोपी आनंद गुप्ता निवासी पितांबरपुर पोस्ट ऑफिस बड़ोंवाला को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें---