देहरादूनः दून शहर के कोतवाली क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से ठगी कर निकाली गई नकदी और अलग-अलग बैंकों के 28 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी बेहद शातिराना तरीके से लोगों को बातों में उलझाकर एटीएम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देता था. आरोपी पहले भी एटीएम ठगी मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ देहरादून के अलग-अलग थानों समेत सहरानपुर में ठगी और अन्य आपराधिक घटनाओं के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
ये है मामला: 8 दिसंबर को पीड़ित राकेश कुमार निवासी लक्खीबाग, देहरादून ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि केनरा बैंक एटीएम सहारनपुर चौक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड चलाने में सहायता के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदलकर बैंक अकाउंट से 70 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली नगर पुलिस ने टीम गठित की. गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल और उसके आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर शातिर एटीएम ठग सोनू उर्फ कमल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से ठगी कर निकाली गई नकदी और अलग-अलग बैंकों के 28 एटीएम कार्ड बरामद किए गए.
कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनके पिन की जानकारी लेकर एटीएम कार्ड बदल देता है. और उनके जाने के बाद उनके खाते से पैसे की निकासी कर लेता है. आरोपी पहले भी कोतवाली नगर, पटेल नगर और अन्य स्थानों पर भी एटीएम ठगी की घटनाओं का अंजाम दे चुका है और जेल भी जा चुका है. आरोपी के खिलाफ देहरादून और सहारनपुर में ठगी व अन्य आपराधिक घटनाओं के 6 मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः सेना के कैप्टन से की पौने 3 लाख की साइबर ठगी, 1 साल बाद विशाखापट्टनम से गिरफ्तार हुआ आरोपी