ETV Bharat / state

ग्रामीणों पर तलवार और तमंचे से किया था हमला, पुलिस 24 घंटे में हमलावरों को दबोचा, हथियार बरामद - Dehradun police arrested attackers

Those who attacked villagers arrested देहरादून पुलिस ने ग्रामीणों पर तलवार और तमंचे से हमला करने वाले 2 हमलावरों को गिरफ्तार किया है. विवाद आस पड़ोस में रहने के दौरान दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर हुआ था.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 9:39 PM IST

ग्रामीणों पर तलवार और तमंचे से हमला करने वाले 2 हमलावर गिरफ्तार.

देहरादूनः थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के अंर्तगत ग्रामीणों पर तलवार से हमला करने और फायर करने वाले 2 आरोपियों को थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. हालांकि, गिरफ्तार आरोपियों के दो साथी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है. ग्रामीणों पर तलवार से हमला करते आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया है.

12 मार्च 2024 को थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के अंर्तगत पुलिस को सूचना मिली कि मोहब्बेवाला आरिफ फ्लैट के पास दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है. सूचना पर थाना पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा. मौके से पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयोग तलवार बरामद की. वहीं, घटना के संबंध में विकास कुमार निवासी मोहब्बेवाला ने थाने आकर तहरीर दी कि 12 मार्च की दोपहर वह अपने घर के पीछे अपनी लोडर वाहन को स्टार्ट कर रहा था. तभी आसिफ मलिक, हम्माद, परवेज और एक अन्य व्यक्ति द्वारा तलवार से उन पर जानलेवा हमला किया गया. साथ ही तमंचे से फायर भी किया गया. फायर की आवाज सुनकर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर ग्रामीणों पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस को दिए गए थे. गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर आरोपी ग्रामीणों पर फायर करते हुए दिखाई दिए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने अगल-अलग संभावित इलाकों पर दबिश दी. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 2 आरोपी आसिफ मलिक और तबरेज चौधरी को 1 देसी तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ मेहुवाला से गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य दो आरोपी प्रवेश अली और हम्माद फरार चल रहा है. जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में बाल मजदूरी करते मिले 5 नाबालिग, श्रम प्रवर्तन टीम ने अभिरक्षा में लिया, दुकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज

ग्रामीणों पर तलवार और तमंचे से हमला करने वाले 2 हमलावर गिरफ्तार.

देहरादूनः थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के अंर्तगत ग्रामीणों पर तलवार से हमला करने और फायर करने वाले 2 आरोपियों को थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. हालांकि, गिरफ्तार आरोपियों के दो साथी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है. ग्रामीणों पर तलवार से हमला करते आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया है.

12 मार्च 2024 को थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के अंर्तगत पुलिस को सूचना मिली कि मोहब्बेवाला आरिफ फ्लैट के पास दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है. सूचना पर थाना पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा. मौके से पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयोग तलवार बरामद की. वहीं, घटना के संबंध में विकास कुमार निवासी मोहब्बेवाला ने थाने आकर तहरीर दी कि 12 मार्च की दोपहर वह अपने घर के पीछे अपनी लोडर वाहन को स्टार्ट कर रहा था. तभी आसिफ मलिक, हम्माद, परवेज और एक अन्य व्यक्ति द्वारा तलवार से उन पर जानलेवा हमला किया गया. साथ ही तमंचे से फायर भी किया गया. फायर की आवाज सुनकर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर ग्रामीणों पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस को दिए गए थे. गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर आरोपी ग्रामीणों पर फायर करते हुए दिखाई दिए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने अगल-अलग संभावित इलाकों पर दबिश दी. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 2 आरोपी आसिफ मलिक और तबरेज चौधरी को 1 देसी तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ मेहुवाला से गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य दो आरोपी प्रवेश अली और हम्माद फरार चल रहा है. जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में बाल मजदूरी करते मिले 5 नाबालिग, श्रम प्रवर्तन टीम ने अभिरक्षा में लिया, दुकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated : Mar 13, 2024, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.