देहरादूनः लोन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो साल से फरार आरोपी को थाना डालनवाला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोन दिलाने के एवज में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी. थाना डालनवाला पुलिस आरोपी की तलाश के लिए गुजरात और महाराष्ट्र समेत अन्य ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
डॉ. अंतरिक्ष सैनी निवासी चंद्रलोक कॉलोनी, डालनवाला ने 27 नवंबर 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा संतला देवी देहरादून क्षेत्र में रिसॉर्ट खोलने के लिए प्राइवेट लोन के लिए अप्लाई किया गया था. इसके एवज में गुजरात की फाइनेंस करने वाली पार्टी ने उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 40 लाख रुपए की धनराशि ली. लेकिन कोई लोन उपलब्ध नहीं कराया. अब वे सभी अपने नंबर बंद करके फरार हो गए हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
वहीं, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम ने पहले अहमदाबाद और मुंबई में अलग-अलग पतों पर दबिश दी गई. लेकिन पीड़ित को फाइनेंस करने वाली पार्टी के सभी व्यक्ति अपने पतों से फरार मिले. साथ ही उनके मोबाइल नंबर से प्राप्त उनके नाम पते गलत पाए गए. इस पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए पीड़ित को संपर्क करने वाले फाइनेंस कंपनी के सदस्यों के नंबरों की जानकारी प्राप्त की. तो उनमें से एक आरोपी, जिनके खाते में पीड़ित द्वारा पैसों का लेनदेन किया गया था, दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र में होने की जानकारी मिली.
थाना डालनवाला प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना करते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी वासु शर्मा को नांगलोई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से देहरादून लाकर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः युवक से रंगदारी मांगने और फायर झोंकने वाले आरोपी गिरफ्तार, घटना के बाद लगातार बदल रहे थे ठिकाना