देहरादून: भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत देहरादून से पिथौरागढ़ तक के लिए हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. अभी तक देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हफ्ते में 3 दिन के लिए ही हेली सेवाओं का संचालन किया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर 6 दिन का कर दिया गया है. अब एक हफ्ते में 6 दिन देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवाओं का संचालन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 जनवरी 2024 को देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा का शुभारंभ किया था. साथ ही हवाई जहाज में बैठकर सीएम धामी पिथौरागढ़ से देहरादून भी आए थे. बता दें केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित देहरादून से पिथौरागढ़ हवाई सेवा का पहले भी तीन बार शुभारंभ हो चुका है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत पहली बार 18 जनवरी 2019 को देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवक का शुभारंभ किया गया. उस दौरान तात्कालिक सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए हवाई जहाज को हरी झंडी दिखाई. कुछ समय तक हेली सेवा संचालित होने के बाद फिर यह योजना ठप पड़ गई. दूसरी बार 8 अक्टूबर 2021 को तत्कालिक नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इस सेवा का शुभारंभ किया. कुछ समय बाद फिर कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते हेली सेवा को बंद कर दिया गया.
देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा बंद होने के बाद इस हेली सेवाओं के संचालन की मांग उठने लगी. जिसके चलते तीसरी बार 26 अगस्त 2022 को सीएम धामी ने देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवाओं के संचालक को लेकर हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान ये हेली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा होते हुए पिथौरागढ़ तक संचालित हो रही थी. कुछ समय बाद ही तकनीकी कारणों के चलते इस हेली सेवा का भी संचालन बंद हो गया. ऐसे में चौथी बार उत्तराखंड सरकार ने 30 जनवरी 2024 को देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया. इस दौरान सीएम धामी भी पिथौरागढ़ से विमान में बैठकर देहरादून आए.
पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए हेली सेवा के शुभारभ के दौरान, इस हेली सेवा को हफ्ते में 3 दिन संचालित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ने पर एक हफ्ते में 5 दिन करने की बात कही गई थी. जिसके क्रम में अब पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच यह हेली सेवा हफ्ते में 6 दिन संचालित होगी. सीएम धामी ने कहा इस हवाई सेवा से स्थानीय लोगों को आवागमन और अधिक सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही सीमांत क्षेत्र के पर्यटन को भी विस्तार मिलेगा. जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका बढ़ेगी.
पढे़ं-खुशखबरीः 7 अक्टूबर से शुरू होगी पिथौरागढ़ टू पंतनगर हेली सेवा, 40 मिनट का होगा सफर