देहरादूनः हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड में इस वक्त भयानक गर्मी पड़ रही है. हैरानी की बात यह है कि राजधानी देहरादून में ही हीट वेव के बाद 41 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. 18 और 19 मई सबसे गर्म दिन रहा. देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर के अलावा पहाड़ी इलाकों वाले जिले भी गर्मी से प्रभावित रहे.
उत्तराखंड में गर्मी के कारण पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जैसे पहाड़ी जिले भी तप रहे हैं. हालांकि, राहत की बात है कि अब मौसम विभाग ने जो जानकारी साझा की है, उसके बाद गर्मी से लोगों को राहत मिलती दिखाई देगी. साथ ही जंगलों की आग की घटना में भी कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की माने तो अब इतना अधिक तापमान नहीं बढ़ेगा. आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि 20 मई की शाम से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है. पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग चमोली, उत्तरकाशी में बदरा बरसने के आसार हैं. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम यात्रियों को भी गर्मी से राहत मिलेगी.
विक्रम सिंह का कहना है कि बारिश के बाद धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन दर्ज किया जाएगा. तापमान में कमी आएगी. आने वाले दिनों में अच्छी खासी बारिश भी देखी जा सकती है. मॉनसून आने के सवाल पर विक्रम सिंह ने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि मॉनसून कब आएगा? क्योंकि इसकी गणना तभी की जा सकती है जब मॉनसून केरल में दस्तक देगा. लेकिन इतना जरूर है कि आज से मौसम में परिवर्तन आने लगेगा. उधर मसूरी, श्रीनगर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.
वनाग्नि में आएगी कमी: उत्तराखंड के जंगल एक बार फिर से धधक रहे हैं. आज अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ जैसे जगह पर कई आग की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं. हालांकि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 19 मई को प्रदेश भर में 6 आग की घटना रिकॉर्ड की गई है. पिछले 6 महीने में उत्तराखंड में 1098 आग की घटना दर्ज की गई है. इसमें अब तक 6 लोगों की मौत भी हुई है.
मसूरी में हुई बारिश: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम में अचानक करवट बदली. मसूरी में तेज बारिश के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बारिश से जहां लोगों को राहत मिली तो पर्यटकों ने भी जमकर लुत्फ उठाया. बता दें कि पिछले तीन दिन से मसूरी में भी गर्मी अधिक थी. जिससे लोगों का हाल बेहाल था. ऐसे में मसूरी में बारिश होने से मसूरी का मौसम काफी सुहावना हो गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय, 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद, 20 जून तक ऑनलाइन भी फुल