पौड़ी: सबदरखाल कस्बे के पास धमुंड गांव में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. व्यक्ति की लाश कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त अनीश थापा (45) के रुप में हुई है, जो देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि अनीश थापा अपने साथ दोस्त के साथ पौड़ी घूमने आया था. अनीश थापा देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था.
पुलिस के मुताबिक रविवार रात को सभी दोस्त खाने के बाद सो गए थे, लेकिन जब सुबह उठे तो देखा कि अनीश थापा अचेत पड़ा हुआ है, उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. दोस्तों ने अनीश थापा को जगाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी. आखिर में दोस्त ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्यता मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है. वैसे शव का जिला अस्पताल पौड़ी में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. अनीश थापा के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.
पढ़ें---