देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग समेत ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा देने वाले युवती से छेड़छाड़ प्रकरण पर अब देहरादून की जिलाधिकारी जांच करेंगी. हालांकि, इस मामले में महिलाओं के शोषण से जुड़ी जिला स्तरीय कमेटी सीडीओ की अध्यक्षता में प्रकरण को देखेगी, लेकिन मामला सीनियर आईएफएस अधिकारी से जुड़ा होने के कारण देहरादून डीएम सोनिका भी इस पर निगरानी रखेंगी. वहीं, आईएफएस अधिकारी को नोटिस जारी कर दिया गया है.
प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने डीएम सोनिका को लिखा पत्र: दरअसल, इस मामले में प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने देहरादून डीएम सोनिका सिंह को पत्र लिखकर प्रकरण में नियमानुसार जांच के लिए कहा है. इसके बाद अब सीडीओ (CDO) देहरादून की अध्यक्षता में यह समिति जांच शुरू करने जा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले एक महीने में जिला स्तरीय कमेटी इस पर अपनी जांच पूरी कर लेगी.
क्या था मामला? देहरादून में बीते दिनों एक सीनियर आईएफएस अधिकारी पर अपने ही विभाग की जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के साथ छेड़खानी करने की खबरें सामने आई थी. ईटीवी भारत ने सबसे पहले जब इस खबर को प्रकाशित किया तो शासन ने फौरन इस पर एक्शन लेते हुए इसकी जांच की तैयारी शुरू कर दी. उधर, अब मामले में जल्द ही सीनियर आईएफएस अधिकारी को पूछताछ के लिए नोटिस दिया जा सकता है.
उधर, मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गंभीरता दिखाते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी को विभाग से हटाने के निर्देश दिए थे. लिहाजा, युवती से छेड़छाड़ प्रकरण में घिरे संबंधित आईएफएस अधिकारी से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को वापस ले लिया गया था. इसके बाद से ही यह अधिकारी वन मुख्यालय के हॉफ कार्यालय में अटैच है.
संबंधित खबरें पढ़ें-