लखनऊ : सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. वे यहां पर बड़े रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 का लोकार्पण भी करेंगे.
महानगर बीजेपी के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शनिवार शाम 05:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा. एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे. रक्षा मंत्री अगले दिन 10 मार्च, रविवार को सुबह 11:20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल 3 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे. उद्घाटन समारोह के उपरांत दोपहर 1:00 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे और विश्वविद्यालय खेल परिसर में आयोजित लखनऊ कौशल महोत्सव 'रोजगार मेला' में सम्मिलित होंगे. दोपहर 3:00 बजे अटल कंवेंशन सेंटर चौक में कायस्थ समाज द्वारा आयोजित 'अभिनंदन समारोह' में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 04:20 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का तीसरा टर्मिनल लखनऊ से यात्रियों की संख्या को लगभग तीन गुना कर देगा. यहां भी साल में 55 लाख यात्री आते हैं, जबकि तीसरे टर्मिनल के बाद इनकी संख्या सवा लाख से अधिक होगी. कई अन्य देशों के साथ भी लखनऊ सीधा जुड़ जाएगा. जिससे लखनऊ के आर्थिक विकास को मदद मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी को मिला पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन : एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 21 एस्केलेटर के साथ 26 लिफ्ट भी मौजूद
यह भी पढ़ें : 104 किमी लंबे आउटर रिंग रोड का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे: राजनाथ सिंह