जमुई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह जमुई में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि रक्षा मंत्री आज जमुई आ रहे हैं. जहां वह एनडीए कैंडिडेट अरुण भारती के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे.
चिराग के बहनोई के लिए मांगेंगे वोट: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जमुई में चिराग पासवान के बहनोई के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सीट पर एनडीए ने अरुण भारती को मैदान में उतारा है. उनका मुख्य मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी अर्चना कुमारी दास से होना है. पिछले दो चुनावों से चिराग पासवान इस सीट से जीत रहे हैं लेकिन इस बार वह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे.
पीएम मोदी कर चुके हैं प्रचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जमुई में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. 4 अप्रैल को उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता मौजूद थे.
19 अप्रैल को मतदान: बिहार की जिन 4 सीटों पर पहले फेज के तहत मतदान होना है. उनमें जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद शामिल है. जमुई और गया सुरक्षित सीट है. वहीं, इन चारों सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 17 अप्रैल को प्रचार का अंतिम दिन है.
ये भी पढ़ें:
जमुई के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024