ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 200 बीघा जमीन पर बनेगा डिफेंस कॉरिडोर, 20 करोड़ की धनराशि से 28 किसानों की जमीन का बैनामा - Aligarh Defense Corridor - ALIGARH DEFENSE CORRIDOR

यूपी के कई शहरों में डिफेंस काॅरिडोर विकसित किया (Aligarh Defense Corridor) जा रहा है. इसके तहत अलीगढ़ में बुधवार को 20 करोड़ की धनराशि से 28 किसानों की जमीन का बैनामा कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 8:52 PM IST

अलीगढ़ : जिले में किसानों की 200 बीघा जमीन पर डिफेंस कॉरिडोर का प्रोजेक्ट लगेगा. बुधवार को 20 करोड़ की धनराशि से 28 किसानों की जमीन का बैनामा कराया गया. जिसके बाद जीटी रोड पर जसरथपुर और जुलूपुर सीहोर के किसानों के चेहर खिल उठे.

एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर में 20 करोड़ की धनराशि से 28 किसानों से एक दिन में लगभग 200 बीघा (11.7270 हेक्टेयर) भूमि का बैनामा परियोजना के पक्ष में किया गया है. बैनामा के उपरान्त किसानों के बैंक खाते में सात कार्यदिवस के अन्दर सम्पूर्ण धनराशि पहुंच जाएगी. एक दिन में लगभग 200 बीघा भूमि का बैनामा कराया जाना परियोजना को अवश्य ही गति प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि 21 हेक्टेयर भूमि के बैनामा के लिए कोषागार से टोकन निर्गत हो चुके हैं, जिनका आगामी दो दिन में बैनामा कराया जाएगा. इसके बाद डिफेंस कॉरिडोर के द्वितीय चरण की लगभग आधी भूमि का अधिग्रहण हो जाएगा.

एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि परियोजना के अन्तर्गत 20.4505 हेक्टेयर भूमि का डिफेन्स कॉरिडोर परियोजना के पक्ष में बैनामा निष्पादन की कार्यवाही और ग्राम जसरथपुर एवं जलूपुर सिहोर में 4.7568 हेक्टेयर भूमि का पुर्नग्रहण हो चुका है. निजी कृषकों की भूमि 39.2499 हेक्टेयर एवं पुर्नग्रहण के लिए 2.1009 हेक्टेयर भूमि शेष है. एडीएम ने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप बची हुई भूमि को क्रय करने की कार्रवाई अतिशीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी किसान ने समझौता नहीं किया है तो वह तहसील कोल के तहसीलदार कार्यालय में सम्पर्क कर समझौता पत्र भर सकता है. अभी तीसरे चरण में भी जमीन का अधिग्रहण किया जाना बाकी है.

बता दें कि डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के द्वितीय चरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जीटी रोड पर जुलूपुर सिंहौर एवं जसरथपुर में अधिग्रहण किया गया है. परियोजना के अन्तर्गत तहसील कोल के दोनों ग्रामों में निजी कृषकों की 81.0303 हेक्टेयर भूमि का समझौते के आधार पर एवं 6.8577 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि का क्रय एवं पुर्नग्रहण करते हुए 87.8880 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें : नए कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही सरकार पर्यावरण मानकों को लेकर भी सजग

यह भी पढ़ें : थल सेना के लिए अब कानपुर में बनेगी पिस्टल-कारतूस, सीएम योगी 26 को करेंगे एम्यूनेशन प्लांट का शुभारंभ

अलीगढ़ : जिले में किसानों की 200 बीघा जमीन पर डिफेंस कॉरिडोर का प्रोजेक्ट लगेगा. बुधवार को 20 करोड़ की धनराशि से 28 किसानों की जमीन का बैनामा कराया गया. जिसके बाद जीटी रोड पर जसरथपुर और जुलूपुर सीहोर के किसानों के चेहर खिल उठे.

एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर में 20 करोड़ की धनराशि से 28 किसानों से एक दिन में लगभग 200 बीघा (11.7270 हेक्टेयर) भूमि का बैनामा परियोजना के पक्ष में किया गया है. बैनामा के उपरान्त किसानों के बैंक खाते में सात कार्यदिवस के अन्दर सम्पूर्ण धनराशि पहुंच जाएगी. एक दिन में लगभग 200 बीघा भूमि का बैनामा कराया जाना परियोजना को अवश्य ही गति प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि 21 हेक्टेयर भूमि के बैनामा के लिए कोषागार से टोकन निर्गत हो चुके हैं, जिनका आगामी दो दिन में बैनामा कराया जाएगा. इसके बाद डिफेंस कॉरिडोर के द्वितीय चरण की लगभग आधी भूमि का अधिग्रहण हो जाएगा.

एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि परियोजना के अन्तर्गत 20.4505 हेक्टेयर भूमि का डिफेन्स कॉरिडोर परियोजना के पक्ष में बैनामा निष्पादन की कार्यवाही और ग्राम जसरथपुर एवं जलूपुर सिहोर में 4.7568 हेक्टेयर भूमि का पुर्नग्रहण हो चुका है. निजी कृषकों की भूमि 39.2499 हेक्टेयर एवं पुर्नग्रहण के लिए 2.1009 हेक्टेयर भूमि शेष है. एडीएम ने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप बची हुई भूमि को क्रय करने की कार्रवाई अतिशीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी किसान ने समझौता नहीं किया है तो वह तहसील कोल के तहसीलदार कार्यालय में सम्पर्क कर समझौता पत्र भर सकता है. अभी तीसरे चरण में भी जमीन का अधिग्रहण किया जाना बाकी है.

बता दें कि डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के द्वितीय चरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जीटी रोड पर जुलूपुर सिंहौर एवं जसरथपुर में अधिग्रहण किया गया है. परियोजना के अन्तर्गत तहसील कोल के दोनों ग्रामों में निजी कृषकों की 81.0303 हेक्टेयर भूमि का समझौते के आधार पर एवं 6.8577 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि का क्रय एवं पुर्नग्रहण करते हुए 87.8880 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें : नए कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही सरकार पर्यावरण मानकों को लेकर भी सजग

यह भी पढ़ें : थल सेना के लिए अब कानपुर में बनेगी पिस्टल-कारतूस, सीएम योगी 26 को करेंगे एम्यूनेशन प्लांट का शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.