पलामू: 21 सितंबर को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में रहेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पलामू प्रमंडल में भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा में भाग लेंगे. पलामू प्रमंडल में 21 से 28 सितंबर तक परिवर्तन यात्रा चलेगी. गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी.
परिवर्तन यात्रा को लेकर छात्र के पूर्व सांसद सुनील सिंह ने पलामू में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी मौजूद थे. 21 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबसे पहले श्री बंशीधर नगर में दर्शन करेंगे उसके बाद परिवर्तन यात्रा में भाग लेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. परिवर्तन यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है.
पूर्व सांसद सुनील सिंह ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से आम लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाए, साथ ही साथ राज्य सरकार की विफलताओं को भी बताया जाएगा. सुनील सिंह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से एक मजबूत संदेश देने का भी काम किया जाएगा कि सभी वर्गों को भारतीय जनता पार्टी साथ लेकर चलेगी. परिवर्तन यात्रा का समापन मेदिनीनगर में किया जाएगा. जहां पार्टी के केंद्रीय नेता भाग लेंगे. परिवर्तन यात्रा उस जगह पर भी जहां 1981-82 में अटल बिहारी वाजपेयी ने रात बिताई थी. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा के समापन की शुरुआत पलामू किला से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-