ETV Bharat / state

राम मंदिर की खुशी में बस्तर से लेकर रायपुर तक मनाई जा रही दिवाली

Deepotsav in Chhattisgarh अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में देशभर में राम भक्त आस्था के दीए जला रहे हैं. रायपुर से लेकर कांकेर तक, अंबिकापुर से लेकर राजनांदगांव तक राम जी के नाम के दीये की रोशनी से जगमगा रहा है. consecration of Lord Shri Ram in Ayodhya Ram temple

Deepotsav in Chhattisgarh
बस्तर से लेकर रायपुर तक मनाई जा रही दिवाली
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 11:17 PM IST

छत्तीसगढ़ में रामोत्सव पर मनाई गई दिवाली

रायपुर: श्री राम के आगमन की खुशी में दुनियाभर में दीपावली मनाई जा रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में हर घर में एक दीपक जलाया जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे दीपावली का पर्व आ गया है. मंदिरों से आ रही भजनों की धुन मन में खुशी के भाव को दोगुना कर रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपक जलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

सीएम ने 'पहुना' में जलाए दीप: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास पहुना में दीपक जलाया. इस मौके पर पहुना को आकर्षक रंग में सजाया गया. पहुना में बच्चों ने रंग बिरंगी रंगोलियां भी बनाई. पांच साल के बच्चे तक्षिल त्रिपाठी का बाल राम रुप में दर्शन लोगों को खूब भाया. खुद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से राम बने तक्षिल को लड्डू खिलाया.

रायपुर: कोटा में राम भक्तों ने 11 लाख दीपक जलाकर अपने आराध्य राम जी के प्रति अपनी खुशी जाहिर की. इस मौके पर शानदार आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया. 11 लाख दीए और शानदार आतिशबाजी को देखकर ऐसा लगा जैसे दीपावली का दिन हो. लोगों ने श्री राम जयघोष लगाकर माहौल को और धार्मिक कर दिया.

राजनांदगांव: शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सोमवार की शाम को भव्य आरती का आयोजन किया गया. आरती के बाद राम भक्तों ने दिग्विजय स्टेडियम में ढाई लाख दीए जलाकर प्रभु श्री राम को नमन किया. कार्यक्रम का आयोजन संस्कारधानी सनातन धर्म सेवा परिवार की ओर से किया गया था. दीपोत्सव के बाद स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी भी की गई.

बस्तर: जगदलपुर में राम भक्तों ने तीन लाख दीए जलाकर प्रभु श्री राम के आगमन की खुशी मनाई. दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन शहर के दलपत सागर के रानी घाट पर किया गया था. नगर निगम और जिला प्रशासन की पहल पर सैकड़ों लोग 'एक दीया प्रभु श्री राम के नाम' कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा गया.

अंबिकापुर: शहर के गांधी स्टेडियम में राम भजन की धुन पर 1 लाख दीए राम भक्तों ने जलाए. दीए जलाने के बाद राम भक्तों ने श्री राम के नाम का जयघोष भी किया. स्टेडियम में जो दीये जलाए गए थे वो जय श्री राम के नाम की श्रृंखला में थे. ऊपर से देखने पर उसका नजारा भव्य दिखाई दे रहा था. पूरे आयोजन में स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने भी हिस्सा लिया. युवाओं की टोली ने भी शहर के गांधी चौक में जय श्री राम के नारे लिखकर राम के नाम का जयघोष किया.

कांकेर: जिस दंडकारण्य से होकर कभी प्रभु श्री राम गुजरे थे उस दंडकारण्य यानि कांकेर में भी राम भक्तों ने 5100 दीए जलाकर श्री राम के आगमन की खुशी मनाई. कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका अध्यक्ष ने श्री राम जानकी मंदिर में किया था. आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया. सुबह से ही आयोजन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह था.

WATCH: 'राम आ गए..', प्राण प्रतिष्ठा के बाद खुशी से चहकीं कंगना रनौत, देखें बॉलीवुड-साउथ स्टार्स का रिएक्शन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने सोने की सलाई से लगाया काजल, प्रभु का दर्पण में देखा चेहरा
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्सव,छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने कहा खत्म हुआ इंतजार

छत्तीसगढ़ में रामोत्सव पर मनाई गई दिवाली

रायपुर: श्री राम के आगमन की खुशी में दुनियाभर में दीपावली मनाई जा रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में हर घर में एक दीपक जलाया जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे दीपावली का पर्व आ गया है. मंदिरों से आ रही भजनों की धुन मन में खुशी के भाव को दोगुना कर रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपक जलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

सीएम ने 'पहुना' में जलाए दीप: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास पहुना में दीपक जलाया. इस मौके पर पहुना को आकर्षक रंग में सजाया गया. पहुना में बच्चों ने रंग बिरंगी रंगोलियां भी बनाई. पांच साल के बच्चे तक्षिल त्रिपाठी का बाल राम रुप में दर्शन लोगों को खूब भाया. खुद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से राम बने तक्षिल को लड्डू खिलाया.

रायपुर: कोटा में राम भक्तों ने 11 लाख दीपक जलाकर अपने आराध्य राम जी के प्रति अपनी खुशी जाहिर की. इस मौके पर शानदार आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया. 11 लाख दीए और शानदार आतिशबाजी को देखकर ऐसा लगा जैसे दीपावली का दिन हो. लोगों ने श्री राम जयघोष लगाकर माहौल को और धार्मिक कर दिया.

राजनांदगांव: शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सोमवार की शाम को भव्य आरती का आयोजन किया गया. आरती के बाद राम भक्तों ने दिग्विजय स्टेडियम में ढाई लाख दीए जलाकर प्रभु श्री राम को नमन किया. कार्यक्रम का आयोजन संस्कारधानी सनातन धर्म सेवा परिवार की ओर से किया गया था. दीपोत्सव के बाद स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी भी की गई.

बस्तर: जगदलपुर में राम भक्तों ने तीन लाख दीए जलाकर प्रभु श्री राम के आगमन की खुशी मनाई. दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन शहर के दलपत सागर के रानी घाट पर किया गया था. नगर निगम और जिला प्रशासन की पहल पर सैकड़ों लोग 'एक दीया प्रभु श्री राम के नाम' कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा गया.

अंबिकापुर: शहर के गांधी स्टेडियम में राम भजन की धुन पर 1 लाख दीए राम भक्तों ने जलाए. दीए जलाने के बाद राम भक्तों ने श्री राम के नाम का जयघोष भी किया. स्टेडियम में जो दीये जलाए गए थे वो जय श्री राम के नाम की श्रृंखला में थे. ऊपर से देखने पर उसका नजारा भव्य दिखाई दे रहा था. पूरे आयोजन में स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने भी हिस्सा लिया. युवाओं की टोली ने भी शहर के गांधी चौक में जय श्री राम के नारे लिखकर राम के नाम का जयघोष किया.

कांकेर: जिस दंडकारण्य से होकर कभी प्रभु श्री राम गुजरे थे उस दंडकारण्य यानि कांकेर में भी राम भक्तों ने 5100 दीए जलाकर श्री राम के आगमन की खुशी मनाई. कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका अध्यक्ष ने श्री राम जानकी मंदिर में किया था. आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया. सुबह से ही आयोजन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह था.

WATCH: 'राम आ गए..', प्राण प्रतिष्ठा के बाद खुशी से चहकीं कंगना रनौत, देखें बॉलीवुड-साउथ स्टार्स का रिएक्शन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने सोने की सलाई से लगाया काजल, प्रभु का दर्पण में देखा चेहरा
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्सव,छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने कहा खत्म हुआ इंतजार
Last Updated : Jan 22, 2024, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.