ETV Bharat / state

सीताराम आश्रम में आज देव दीपावली, राम जानकी मंदिर में 18 वर्षों से चल रहा 'सीता-राम' का जप - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Dev Deepawali In Bagaha: आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में बिहार के बगहा में भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. यहां राम मंदिर उद्घाटन को लेकर देव दीपावली और भंडारा का आयोजन किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर.

बगहा में दीपोत्सव
बगहा में दीपोत्सव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 8:00 AM IST

देखें वीडियो

बगहा: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश का माहौल भक्तिमय हो गया है. अयोध्या में राम लला के आगमन को लेकर बिहार के बगहा में देव दीपावली मनाई जाएगी. इसके साथ ही भक्तों के लिए भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा.

2003 में हुई थी मंदिर की स्थापना: दरअसल, बगहा में वर्षों पूर्व देवराहा बाबा का आश्रम था. जहां साल 2003 में राम जानकी मंदिर की स्थापना हुई. अयोध्या से आए आत्मानंद दास त्यागी बाबा उर्फ नेपाली बाबा ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के दिन से 18 वर्षों तक यहां यज्ञ हुआ और इसका समापन महायज्ञ के साथ हुआ. अब यहां लगातार संत मंडली के साधु-संत सीता राम नाम का जप करते हैं.

राम जानकी मंदिर
राम जानकी मंदिर

आस्था का केंद्र है राम जानकी मंदिर: स्थापित राम जानकी मंदिर लोगों के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र है. यहां भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां दीपोत्सव मनाने की तैयारी है. साथ ही भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसकी तैयारी भाजपा और राम भक्तों के द्वारा की जाएगी.

बगहा में देव दीपावली
बगहा में देव दीपावली

"500 वर्षों के इंतजार के बाद रामलला की वापसी हो रही है. जिसके मद्देनजर बगहा क्षेत्र के सभी मंदिरों में दीपोत्सव, कीर्तन, भजन और भंडारा का आयोजन भाजपा और सनातन धर्म के अनुयायियों के द्वारा किया जा रहा है."- श्रीराम सिंह, सदर विधायक

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर में हमेशा साधु-संत मौजूद: इस मंदिर में नेपाली बाबा के अयोध्या से आए दो शिष्य सतेंद्र दास और राजू दास मंदिर की विधि व्यवस्था देखते हैं. कुल मिलाकर 20 से अधिक साधु-संत इस राम जानकी मंदिर में हमेशा मौजूद रहते हैं. फिलहाल अधिकांश संत अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने गए हैं. वहीं मंदिर में मौजूद बाबा हरिदास का कहना है कि 'अयोध्या में राम लला की स्थापना बहुत पहले हो जानी चाहिए थी, लेकिन विलंब से ही सही भगवान राम वापस अयोध्या लौट रहे हैं.'

पढ़ें: प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन की तैयारी को लेकर पटना में देर रात तक श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

देखें वीडियो

बगहा: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश का माहौल भक्तिमय हो गया है. अयोध्या में राम लला के आगमन को लेकर बिहार के बगहा में देव दीपावली मनाई जाएगी. इसके साथ ही भक्तों के लिए भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा.

2003 में हुई थी मंदिर की स्थापना: दरअसल, बगहा में वर्षों पूर्व देवराहा बाबा का आश्रम था. जहां साल 2003 में राम जानकी मंदिर की स्थापना हुई. अयोध्या से आए आत्मानंद दास त्यागी बाबा उर्फ नेपाली बाबा ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के दिन से 18 वर्षों तक यहां यज्ञ हुआ और इसका समापन महायज्ञ के साथ हुआ. अब यहां लगातार संत मंडली के साधु-संत सीता राम नाम का जप करते हैं.

राम जानकी मंदिर
राम जानकी मंदिर

आस्था का केंद्र है राम जानकी मंदिर: स्थापित राम जानकी मंदिर लोगों के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र है. यहां भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां दीपोत्सव मनाने की तैयारी है. साथ ही भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसकी तैयारी भाजपा और राम भक्तों के द्वारा की जाएगी.

बगहा में देव दीपावली
बगहा में देव दीपावली

"500 वर्षों के इंतजार के बाद रामलला की वापसी हो रही है. जिसके मद्देनजर बगहा क्षेत्र के सभी मंदिरों में दीपोत्सव, कीर्तन, भजन और भंडारा का आयोजन भाजपा और सनातन धर्म के अनुयायियों के द्वारा किया जा रहा है."- श्रीराम सिंह, सदर विधायक

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर में हमेशा साधु-संत मौजूद: इस मंदिर में नेपाली बाबा के अयोध्या से आए दो शिष्य सतेंद्र दास और राजू दास मंदिर की विधि व्यवस्था देखते हैं. कुल मिलाकर 20 से अधिक साधु-संत इस राम जानकी मंदिर में हमेशा मौजूद रहते हैं. फिलहाल अधिकांश संत अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने गए हैं. वहीं मंदिर में मौजूद बाबा हरिदास का कहना है कि 'अयोध्या में राम लला की स्थापना बहुत पहले हो जानी चाहिए थी, लेकिन विलंब से ही सही भगवान राम वापस अयोध्या लौट रहे हैं.'

पढ़ें: प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन की तैयारी को लेकर पटना में देर रात तक श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Last Updated : Jan 22, 2024, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.