ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'बीजेपी षड्यंत्रकारी सरकार, हर वर्ग को किया परेशान, बदलाव की लहर अब तेज' - Deepender Hooda on BJP

Deepender Hooda on BJP: धनाना गांव भिवानी पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा का भट्टा बैठा दिया है. जिसके चलते हरियाणा में बदलवा की लहर चल रही है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग का अपमान किया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी एक षड्यंत्रकारी सरकार है.

Deepender Hooda on BJP
Deepender Hooda on BJP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 3:32 PM IST

Deepender Hooda on BJP (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार में जुटी है. जिसके चलते नेता अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं और विरोधी पार्टियों पर तीखी बयान बाजियां भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में भिवानी में गांव धनाना पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा किया. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम किसान, जवान, पहलवान व महिलाओं के खिलाफ अन्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्रकारी सरकार होने का भी आरोप लगाया है.

'हरियाणा में बदलाव का माहौल': आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा धनाना गांव में बवानीखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल व भिवानी से कांग्रेस व माकपा के संयुक्त प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान रैली में हजारों की सख्या में पहुंची भीड़ ने उनका स्वागत किया. वहीं, हुड्डा ने कहा कि सरकार ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया है. तभी हरियाणा में बदलाव का भी माहौल है. उन्होंने कहा कि हरियाणा अपराध, बेरोजगारी और नशे में नंबर वन हो गया है. साथ ही आरोप लगाया कि हरियाणा में बीजेपी सरकार पक्की नौकरियों को खा गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसी का कोई काम नहीं किया. हर वर्ग का अपमान कर सभी को बीजेपी ने सड़कों पर लाकर रख दिया है.

बीजेपी पर दीपेंद्र का निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार 750 किसानों की कुर्बानी ले गई और महिला पहलवानों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया. उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में हलाात खराब हुए तो लोग नाराज हुए. वहीं, जब चुनावी बिगुल बजा तो बीजेपी ने अपने सेनापत रूपी खट्टर को हटा दिया. पहले बीजेपी व जेजेपी ने मिलकर लूटा और गठबंधन टूटा तो एक दूसरे पर लूट का आरोप लगाकर जांच की बात कर रहे हैं. दीपेंद्र ने कहा कि रामबिलास शर्मा से लेकर शीश परमार तक की टिकट काट दी. पर अब ये कुछ बदल लें, जनता इनको बदलने का मन बना चुकी है. इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनने वाली है.

बीजेपी नेताओं पर हुड्डा का पलटवार: वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो तीन राज्यों (हरियाणा, महाराष्ट्र व झारखंड) के चुनाव साथ नहीं करवा पाई, वो भाजपा देश में वन इलेक्शन कैसे करवाएगी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राहुल गांधी व भूपेन्द्र हुड्डा को झूठा कहने पर पलटवार करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के केन्द्र व प्रदेश के नेताओं के पास 10 साल के काम बताने को कुछ नहीं. ये सभी तो बस राहुल गांधी, भूपेन्द्र हुड्डा व मुझे निशाने पर लेते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस से सावधान रहें हरियाणा के मतदाता, इनके नेता कर रहे खर्ची-पर्ची की बात', अनुराग ठाकुर ने जिन्ना से की राहुल गांधी की तुलना - Anurag Thakur on Congress

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा, हिमाचल में लोगों को इनके वादों का हश्र पता है' - Haryana Congress Manifesto

Deepender Hooda on BJP (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार में जुटी है. जिसके चलते नेता अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं और विरोधी पार्टियों पर तीखी बयान बाजियां भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में भिवानी में गांव धनाना पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा किया. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम किसान, जवान, पहलवान व महिलाओं के खिलाफ अन्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्रकारी सरकार होने का भी आरोप लगाया है.

'हरियाणा में बदलाव का माहौल': आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा धनाना गांव में बवानीखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल व भिवानी से कांग्रेस व माकपा के संयुक्त प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान रैली में हजारों की सख्या में पहुंची भीड़ ने उनका स्वागत किया. वहीं, हुड्डा ने कहा कि सरकार ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया है. तभी हरियाणा में बदलाव का भी माहौल है. उन्होंने कहा कि हरियाणा अपराध, बेरोजगारी और नशे में नंबर वन हो गया है. साथ ही आरोप लगाया कि हरियाणा में बीजेपी सरकार पक्की नौकरियों को खा गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसी का कोई काम नहीं किया. हर वर्ग का अपमान कर सभी को बीजेपी ने सड़कों पर लाकर रख दिया है.

बीजेपी पर दीपेंद्र का निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार 750 किसानों की कुर्बानी ले गई और महिला पहलवानों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया. उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में हलाात खराब हुए तो लोग नाराज हुए. वहीं, जब चुनावी बिगुल बजा तो बीजेपी ने अपने सेनापत रूपी खट्टर को हटा दिया. पहले बीजेपी व जेजेपी ने मिलकर लूटा और गठबंधन टूटा तो एक दूसरे पर लूट का आरोप लगाकर जांच की बात कर रहे हैं. दीपेंद्र ने कहा कि रामबिलास शर्मा से लेकर शीश परमार तक की टिकट काट दी. पर अब ये कुछ बदल लें, जनता इनको बदलने का मन बना चुकी है. इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनने वाली है.

बीजेपी नेताओं पर हुड्डा का पलटवार: वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो तीन राज्यों (हरियाणा, महाराष्ट्र व झारखंड) के चुनाव साथ नहीं करवा पाई, वो भाजपा देश में वन इलेक्शन कैसे करवाएगी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राहुल गांधी व भूपेन्द्र हुड्डा को झूठा कहने पर पलटवार करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के केन्द्र व प्रदेश के नेताओं के पास 10 साल के काम बताने को कुछ नहीं. ये सभी तो बस राहुल गांधी, भूपेन्द्र हुड्डा व मुझे निशाने पर लेते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस से सावधान रहें हरियाणा के मतदाता, इनके नेता कर रहे खर्ची-पर्ची की बात', अनुराग ठाकुर ने जिन्ना से की राहुल गांधी की तुलना - Anurag Thakur on Congress

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा, हिमाचल में लोगों को इनके वादों का हश्र पता है' - Haryana Congress Manifesto

Last Updated : Sep 19, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.