पटना : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सारण के दीपक यादव शहीद हो गए हैं. सेना के इस जांबाज जवान ने श्रीनगर के अनंतनाग के जंगलों में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत दी. सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे. आज दीपक कुमार का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां जिला प्रशासन द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण को श्रद्धांजलि दी गई.
दीपक की नौ साल पहले हुई थी शादी : बिहार के छपरा के छपरा के नौआ कला गांव के रहने वाले दीपक कुमार 30 साल के थे. नौ साल पहले ही शादी हुई थी. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया. उनका एक पुत्र भी है. शहीद दीपक कुमार का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से सीधे उनके पैतृक गांव के लिए भेज दिया गया है.
आज होगा पैतृक गांव में अंत्येष्ठि: दीपक कुमार जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में उस समय शहीद हुए जब उनके आतंकी से मुठभेड़ हुआ था. दीपक कुमार लगातार आतंकियों से लड़ते रहे और अंत में आतंकी के गोलियों का शिकार हुए. आज ही शहीद दीपक कुमार के पार्थिव शरीर की अंत्येष्ठि उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी. इसको लेकर छपरा जिला प्रशासन में भी पूरी तैयारी कर ली है.
डीएम और एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि: पटना एयरपोर्ट पर दीपक कुमार के पार्थिव शरीर पर पटना के जिलाधिकारी, एस एसपी सहित कई प्रशासन के अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मौके पर सेना के जवानों ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. अनंतनाग में शनिवार 10 अगस्त की रात सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. जिसमें एक बिहार के छपरा के लाल दीपक कुमार भी थे.
ये भी पढ़ें: