ETV Bharat / state

इलेक्टोरल बॉन्ड से ध्यान हटाने के लिए CAA किया गया लागू, जल्द आएगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट: दीपक बैज - CAA implemented in india

Deepak Baij लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है. चुनाव का ऐलान भी एक दो दिनों के अंदर हो सकता है. इस बीच सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने सीएए लागू करने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सीएए यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम Citizen Amendment Act लागू करने की घोषणा की गई है. CAA implemented in india, electoral bonds Issue

Deepak Baij
दीपक बैज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 11:23 PM IST

पीसीसी चीफ दीपक बैज

रायपुर/ राजनांदगांव: दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी और कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज मंगलवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएए के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा और कई गंभीर आरोप लगाए. दीपक बैज ने साफ साफ कहा कि सीएए को इसलिए लागू किया गया है क्योंकि लोगों का ध्यान इलेक्टोरल बॉन्ड के इश्यू से हटाया जा सके.

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश: दीपक बैज ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि" इलेक्टोरल बॉन्ड और चुनावी चंदे से ध्यान भटकाने के लिए सीएए कानून को लागू करने का काम किया गया है. देश में और छत्तीसगढ़ में इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा यह इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला जल्द ही बाहर आने वाला है और कई खुलासे होने की उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को कहा कि इस मामले में तुरंत जानकारी दे दो. जबकि मोदी सरकार के दबाव में वह उसको टालना चाह रही थी. जब खुलासा होगा तब देश की जनता इसे देखेगी और यह सबसे बड़ा महा घोटाला होगा."

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान जल्द: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर दीपक बैज ने कहा कि एक दो दिनों के अंदर पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर देगी. छत्तीसगढ़ में 6 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बाकी की बची पांच सीटों पर एक दो दिनों में घोषणा हो जाएगी.

उम्मीदवार अपने क्षेत्र में करें काम: दीपक बैज से जब यह पूछा गया कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है लेकिन कांग्रेस अभी तक सीट की घोषणा नहीं कर पा रही है. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर काम कर रही है. जहां पर प्रत्याशियों की घोषणा हुई है वहां पर उम्मीदवार अपना काम करें. जिस क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है वहां पर संगठन अपना काम कर रहा है.

"सीनियर नेताओं से चर्चा हुई है और संभवत बहुत जल्द ही 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो जाएगा. शायद एक से दो दिन में लिस्ट आ जाएगी, हम लोगों ने तो बता दिया है कि कांग्रेस समिति की तरफ से फैसला लिया गया है. बस लिस्ट जल्द जारी हो जाए यही हम चाह रहे हैं": दीपक बैज, पीसीसी चीफ

पोस्टर जारी करने पर बीजेपी को लिया आड़े हाथों: दीपक बैज ने बीजेपी की तरफ से पोस्टर जारी करने के सवाल पर कहा कि "बीजेपी हार को देखते हुए घबरा गई है. इसलिए वे इस तरह के हथकंडे अपना रही है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. इस तरह की ओछी राजनीति करना भाजपा की मानसिकता है."

"भाजपा चुनाव को देखते हुए हर तरह के प्रलोभन को अपनाती है और उनके झांसे में ना छत्तीसगढ़ की माता बहने आने वाली है ना किसान आने वाले हैं. निश्चित रूप से बीजेपी में हताशा और निराशा है. धान की चौथा किस्त राजीव गांधी न्याय योजना का नहीं मिला. कर्ज माफी की बात की वह भी नहीं हुआ. सिर्फ लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बीजेपी का प्रोपेगेंडा है": दीपक बैज, पीसीसी चीफ

CAA को लेकर भूपेश बघेल ने भी बोला हमला: राजनांदगांव में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सीएए को लेकर मोदी सरकार पर अटैक किया है. उन्होंने कहा कि" सीएए से छत्तीसगढ के लोगों को बड़ा नुकसान होगा. क्योंकि यहां की अधिकांश जनता जंगल और दुर्गम इलाके में रहती है. उनके पास आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र नहीं है. यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सीएए से उन्हें और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बीजेपी पहले कहती थी कि छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुसलमान हैं. लेकिन जब से ये लोग सत्ता में आए हैं तब से यह नहीं बता पा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कितने रोहिंग्या मुसलमान हैं." हरियाणा में डबल इंजन की सरकार को लेकर भी भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या यह डबल इंजन की सरकार फेल हो गई या इंजन खराब हो गया.

राजनांदगांव में भूपेश बघेल का सीएए को लेकर अटैक

कोरबा लोकसभा सीट दोबारा जीतने का दावा: दीपक बैज ने कोरबा लोकसभा सीट पर दोबारा जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कोरबा सीट शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा है. एक बार फिर इस सीट पर जनता कांग्रेस को जीत दिलाएगी.

CAA लागू करने पर विष्णुदेव साय ने कहा- छत्तीसगढ़ में आकर बसे लोगों को मिला नया जीवन

केंद्र सरकार ने जारी की नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना

क्या है सीएए, मुस्लिमों को इस कानून से क्यों रखा गया है बाहर, जानें

पीसीसी चीफ दीपक बैज

रायपुर/ राजनांदगांव: दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी और कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज मंगलवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएए के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा और कई गंभीर आरोप लगाए. दीपक बैज ने साफ साफ कहा कि सीएए को इसलिए लागू किया गया है क्योंकि लोगों का ध्यान इलेक्टोरल बॉन्ड के इश्यू से हटाया जा सके.

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश: दीपक बैज ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि" इलेक्टोरल बॉन्ड और चुनावी चंदे से ध्यान भटकाने के लिए सीएए कानून को लागू करने का काम किया गया है. देश में और छत्तीसगढ़ में इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा यह इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला जल्द ही बाहर आने वाला है और कई खुलासे होने की उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को कहा कि इस मामले में तुरंत जानकारी दे दो. जबकि मोदी सरकार के दबाव में वह उसको टालना चाह रही थी. जब खुलासा होगा तब देश की जनता इसे देखेगी और यह सबसे बड़ा महा घोटाला होगा."

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान जल्द: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर दीपक बैज ने कहा कि एक दो दिनों के अंदर पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर देगी. छत्तीसगढ़ में 6 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बाकी की बची पांच सीटों पर एक दो दिनों में घोषणा हो जाएगी.

उम्मीदवार अपने क्षेत्र में करें काम: दीपक बैज से जब यह पूछा गया कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है लेकिन कांग्रेस अभी तक सीट की घोषणा नहीं कर पा रही है. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर काम कर रही है. जहां पर प्रत्याशियों की घोषणा हुई है वहां पर उम्मीदवार अपना काम करें. जिस क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है वहां पर संगठन अपना काम कर रहा है.

"सीनियर नेताओं से चर्चा हुई है और संभवत बहुत जल्द ही 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो जाएगा. शायद एक से दो दिन में लिस्ट आ जाएगी, हम लोगों ने तो बता दिया है कि कांग्रेस समिति की तरफ से फैसला लिया गया है. बस लिस्ट जल्द जारी हो जाए यही हम चाह रहे हैं": दीपक बैज, पीसीसी चीफ

पोस्टर जारी करने पर बीजेपी को लिया आड़े हाथों: दीपक बैज ने बीजेपी की तरफ से पोस्टर जारी करने के सवाल पर कहा कि "बीजेपी हार को देखते हुए घबरा गई है. इसलिए वे इस तरह के हथकंडे अपना रही है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. इस तरह की ओछी राजनीति करना भाजपा की मानसिकता है."

"भाजपा चुनाव को देखते हुए हर तरह के प्रलोभन को अपनाती है और उनके झांसे में ना छत्तीसगढ़ की माता बहने आने वाली है ना किसान आने वाले हैं. निश्चित रूप से बीजेपी में हताशा और निराशा है. धान की चौथा किस्त राजीव गांधी न्याय योजना का नहीं मिला. कर्ज माफी की बात की वह भी नहीं हुआ. सिर्फ लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बीजेपी का प्रोपेगेंडा है": दीपक बैज, पीसीसी चीफ

CAA को लेकर भूपेश बघेल ने भी बोला हमला: राजनांदगांव में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सीएए को लेकर मोदी सरकार पर अटैक किया है. उन्होंने कहा कि" सीएए से छत्तीसगढ के लोगों को बड़ा नुकसान होगा. क्योंकि यहां की अधिकांश जनता जंगल और दुर्गम इलाके में रहती है. उनके पास आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र नहीं है. यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सीएए से उन्हें और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बीजेपी पहले कहती थी कि छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुसलमान हैं. लेकिन जब से ये लोग सत्ता में आए हैं तब से यह नहीं बता पा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कितने रोहिंग्या मुसलमान हैं." हरियाणा में डबल इंजन की सरकार को लेकर भी भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या यह डबल इंजन की सरकार फेल हो गई या इंजन खराब हो गया.

राजनांदगांव में भूपेश बघेल का सीएए को लेकर अटैक

कोरबा लोकसभा सीट दोबारा जीतने का दावा: दीपक बैज ने कोरबा लोकसभा सीट पर दोबारा जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कोरबा सीट शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा है. एक बार फिर इस सीट पर जनता कांग्रेस को जीत दिलाएगी.

CAA लागू करने पर विष्णुदेव साय ने कहा- छत्तीसगढ़ में आकर बसे लोगों को मिला नया जीवन

केंद्र सरकार ने जारी की नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना

क्या है सीएए, मुस्लिमों को इस कानून से क्यों रखा गया है बाहर, जानें

Last Updated : Mar 12, 2024, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.