ETV Bharat / state

''छत्तीसगढ़ में मोदी के खिलाफ है लहर, केंद्र में बनेगी महागठबंधन की सरकार'' : दीपक बैज - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दावा किया है छत्तीसगढ़ में होने जा रहे दूसरे चरण के मतदान में कांग्रेस तीनों सीट जीतेगी.दीपक बैज ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दो दिन छत्तीसगढ़ में रुककर ये संकेत दे दिया है कि केंद्र से बीजेपी की सत्ता जा रही है.

Lok Sabha Election 2024
केंद्र में बनेगी महागठबंधन की सरकार : दीपक बैज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:45 PM IST

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बिलासपुर का दौरा किया. दीपक बैज ने इस दौरान राहुल गांधी की आमसभा के लिए सभा स्थल के निरीक्षण किया. इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दीपक बैज के मुताबिक दूसरे चरण के तीनों सीटों पर कांग्रेस की जबरदस्त तैयारी है. तीनों सीट हम जीतेंगे. पीएम मोदी,शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे का छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में मोदी एंटी इनकंबेंसी चल रहा है.

Lok Sabha Election 2024
बिलासपुर में सभा स्थल का निरीक्षण करते दीपक बैज

कांग्रेस गठबंधन की बनेगी बहुमत सरकार : दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि दस साल जनता ने बीजेपी को केंद्र में सरकार चलाने का मौका दिया, लेकिन बीजेपी ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता पर कोई समाधान नहीं हुआ. मोदी जी की सरकार में केवल जनता को ठगने का काम किया गया है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. देश में इस समय चुनाव परिवर्तन के लिए नई सरकार बनाने के लिए हो रहा है. कांग्रेस गठबंधन की स्पष्ट बहुमत की सरकार देश में बनेगी.

''कांग्रेस किसानों, युवाओं, महिलाओं और देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने की बात करती है, लेकिन बीजेपी सोना, चांदी, संपत्ति, धर्म, भगवान की बात करती है. कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है. अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री महंगाई, विकास, युवाओं और किसानों पर बात कर लें. कांग्रेस पूछ रही है वह क्यों नहीं बताते. रेल बंद है, यात्री परेशान है, इस पर क्यों बात नहीं करते. पहले चरण के 102 सीटों में 70 फ़ीसदी कांग्रेस गठबंधन जीत रही है." दीपक बैज, पीसीसी चीफ

बीजेपी नेताओं की मानसिक स्थिति बिगड़ी : दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इसलिए अनाप शनाप बोल रहे हैं. राजनांदगांव हाई प्रोफाइल सीट है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री लड़ रहे हैं. इसलिए बीजेपी पूरी तरह से डरी हुई है. तीनों चरण मिलाकर 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में इतिहास बनाने जा रही है. कांग्रेस, बीजेपी से ज्यादा सीट लाएगी. पीएम छत्तीसगढ़ में दो दिन रुक रहे हैं जिससे साफ है कि बीजेपी सरकार से बाहर हो रही है और इस बात की जानकारी उन्हें हो गई है.

लोकसभा चुनाव का सेकेंड फेज, छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर, कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट - second phase Voting
बिलासपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में 37 उम्मीदवार, 18 सौ बैलेट यूनिट की होगी जरुरत - Lok Sabha election 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए ये हैं सुरक्षा तैयारी, सीएपीएफ, पैरामिलिट्री की 60 कंपनियां तैनात - Rajnandgaon Lok Sabha seat

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बिलासपुर का दौरा किया. दीपक बैज ने इस दौरान राहुल गांधी की आमसभा के लिए सभा स्थल के निरीक्षण किया. इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दीपक बैज के मुताबिक दूसरे चरण के तीनों सीटों पर कांग्रेस की जबरदस्त तैयारी है. तीनों सीट हम जीतेंगे. पीएम मोदी,शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे का छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में मोदी एंटी इनकंबेंसी चल रहा है.

Lok Sabha Election 2024
बिलासपुर में सभा स्थल का निरीक्षण करते दीपक बैज

कांग्रेस गठबंधन की बनेगी बहुमत सरकार : दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि दस साल जनता ने बीजेपी को केंद्र में सरकार चलाने का मौका दिया, लेकिन बीजेपी ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता पर कोई समाधान नहीं हुआ. मोदी जी की सरकार में केवल जनता को ठगने का काम किया गया है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. देश में इस समय चुनाव परिवर्तन के लिए नई सरकार बनाने के लिए हो रहा है. कांग्रेस गठबंधन की स्पष्ट बहुमत की सरकार देश में बनेगी.

''कांग्रेस किसानों, युवाओं, महिलाओं और देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने की बात करती है, लेकिन बीजेपी सोना, चांदी, संपत्ति, धर्म, भगवान की बात करती है. कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है. अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री महंगाई, विकास, युवाओं और किसानों पर बात कर लें. कांग्रेस पूछ रही है वह क्यों नहीं बताते. रेल बंद है, यात्री परेशान है, इस पर क्यों बात नहीं करते. पहले चरण के 102 सीटों में 70 फ़ीसदी कांग्रेस गठबंधन जीत रही है." दीपक बैज, पीसीसी चीफ

बीजेपी नेताओं की मानसिक स्थिति बिगड़ी : दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इसलिए अनाप शनाप बोल रहे हैं. राजनांदगांव हाई प्रोफाइल सीट है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री लड़ रहे हैं. इसलिए बीजेपी पूरी तरह से डरी हुई है. तीनों चरण मिलाकर 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में इतिहास बनाने जा रही है. कांग्रेस, बीजेपी से ज्यादा सीट लाएगी. पीएम छत्तीसगढ़ में दो दिन रुक रहे हैं जिससे साफ है कि बीजेपी सरकार से बाहर हो रही है और इस बात की जानकारी उन्हें हो गई है.

लोकसभा चुनाव का सेकेंड फेज, छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर, कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट - second phase Voting
बिलासपुर लोकसभा सीट के चुनावी मैदान में 37 उम्मीदवार, 18 सौ बैलेट यूनिट की होगी जरुरत - Lok Sabha election 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए ये हैं सुरक्षा तैयारी, सीएपीएफ, पैरामिलिट्री की 60 कंपनियां तैनात - Rajnandgaon Lok Sabha seat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.