बिलासपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बिलासपुर का दौरा किया. दीपक बैज ने इस दौरान राहुल गांधी की आमसभा के लिए सभा स्थल के निरीक्षण किया. इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दीपक बैज के मुताबिक दूसरे चरण के तीनों सीटों पर कांग्रेस की जबरदस्त तैयारी है. तीनों सीट हम जीतेंगे. पीएम मोदी,शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे का छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में मोदी एंटी इनकंबेंसी चल रहा है.
कांग्रेस गठबंधन की बनेगी बहुमत सरकार : दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि दस साल जनता ने बीजेपी को केंद्र में सरकार चलाने का मौका दिया, लेकिन बीजेपी ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता पर कोई समाधान नहीं हुआ. मोदी जी की सरकार में केवल जनता को ठगने का काम किया गया है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. देश में इस समय चुनाव परिवर्तन के लिए नई सरकार बनाने के लिए हो रहा है. कांग्रेस गठबंधन की स्पष्ट बहुमत की सरकार देश में बनेगी.
''कांग्रेस किसानों, युवाओं, महिलाओं और देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने की बात करती है, लेकिन बीजेपी सोना, चांदी, संपत्ति, धर्म, भगवान की बात करती है. कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है. अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री महंगाई, विकास, युवाओं और किसानों पर बात कर लें. कांग्रेस पूछ रही है वह क्यों नहीं बताते. रेल बंद है, यात्री परेशान है, इस पर क्यों बात नहीं करते. पहले चरण के 102 सीटों में 70 फ़ीसदी कांग्रेस गठबंधन जीत रही है." दीपक बैज, पीसीसी चीफ
बीजेपी नेताओं की मानसिक स्थिति बिगड़ी : दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इसलिए अनाप शनाप बोल रहे हैं. राजनांदगांव हाई प्रोफाइल सीट है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री लड़ रहे हैं. इसलिए बीजेपी पूरी तरह से डरी हुई है. तीनों चरण मिलाकर 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में इतिहास बनाने जा रही है. कांग्रेस, बीजेपी से ज्यादा सीट लाएगी. पीएम छत्तीसगढ़ में दो दिन रुक रहे हैं जिससे साफ है कि बीजेपी सरकार से बाहर हो रही है और इस बात की जानकारी उन्हें हो गई है.