ETV Bharat / state

एएसपी ने गाने के माध्यम से समझाए ट्रैफिक रूल्स, लोगों को पसंद आया जागरूक करने का आइडिया

डीग एएसपी अखिलेश शर्मा का एक गाना लोगों का खासा पसंद आ रहा है. इसमें लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक किया गया है.

ASP Song for Traffic Rules
डीग एएसपी अखिलेश शर्मा (ETV Bharat Deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

डीग: जिले के एएसपी अखिलेश शर्मा लोगों को मोटिवेट करने के लिए 'पाॅप सिंग अवतार' को लेकर सुर्खियों में हैं. अकलेश लोगों को ट्रैफिक रूल्स और अन्य कानूनों की पालना को लेकर अपनी सुरीली आवाज में वीडियो रिकॉर्ड कर जागरुक कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं. खास बात है कि अखिलेश शर्मा की आवाज एक प्रोफेशनल पॉप सिंगर की तरह है. इसके अलावा अखिलेश शर्मा खुद ही अपने स्टूडियो में कंपोजर, सिंगर भी हैं और लिरिक्स भी उन्हीं के हैं.

एएसपी का गाना क्यों है चर्चा में? (ETV Bharat Deeg)

सुरीली आवाज से लोगों को कर रहे है जागरुक: एएसपी अखिलेश शर्मा बीते काफी लंबे समय से युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं. अखिलेश अभी डीग जिले में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि जब वह पाली जिले में तैनात थे, तब 'ट्राफिक सप्ताह' को लेकर उन्होंने विडियो रिकार्ड किया था. उनका यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि शुरू से उन्हें सिंगिंग का शौक है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनके विडियो से आमजन यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करने के प्रति जागरूक होंगे. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

पढ़ें: खुदकुशी रोकने की दिशा में बड़ा कदम, बाड़मेर का महिला संगठन 200 गांवों में चला रहा 'समझावे सखी सहेली' अभियान - World Suicide Prevention Day

इसके अलावा इस गाने के जरिए धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया है. यह विडियो उन्होंने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. खास बात है अखिलेश शर्मा वन मेन आर्मी हैं. यानी उनके खुद के लिरिक्स हैं. साथ ही सिंगर और कम्पोजर भी वह खुद ही हैं. एएसपी के वायरल वीडियो के यह है बोले 'जरा सी भैया पुलिस की सुन लो, गाड़ी थोड़ी स्लो चला लो. इस वीडियो पर अब तक खूब व्यूज आ चुके हैं.

पढ़ें: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस आज, देश में हर साल बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, लेकिन राजस्थान में कम होते आंकड़ों से राहत - Suicide cases in Rajasthan

स्टूडेंट आत्महत्या घटनाओं को रोकने लिए चलाएंगे मुहिम: अखिलेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने गाने के पैशन को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य बनाया है. उन्होंने बताया कि कोटा सहित बड़े-बड़े शहरों में स्टूडेंट पढ़ाई के प्रेशर में आत्महत्या कर लेते हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए अब नया मिशन शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स, जो सलेक्शन न होने पर आत्महत्या कर लेते हैं, उनके मोटिवेशन के लिए भी अकलेश दिसंबर में गाना लॉन्च करेंगे.

पढ़ें: वर्ल्ड अर्थराइटिस डे पर कोटा में सेकेंड इनिंग वॉक, तेज बारिश में दौड़े नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करा चुके पेशेंट

अकलेश ने बच्चों को पढ़ाकर इस मुकाम को पाया: शर्मा ने बताया कि जब वह ग्रेजुएशन कर रहे थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था. इस दौरान उन्होंने काफी स्ट्रगल करते हुए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया. जयपुर में भी कोचिंग सेंटर में बच्चों को पढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने आरएएस की तैयारी भी की, जहां वह वर्ष 2011 में आरपीएस में सिलेक्ट हुए. उन्होंने बताया कि वह हिंडौन सिटी के मूल निवासी हैं. अकलेश पूर्वी राजस्थान के दौसा, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, जोधपुर, पाली, टोंक सहित कई जिलों में तैनात रह चुके हैं.

डीग: जिले के एएसपी अखिलेश शर्मा लोगों को मोटिवेट करने के लिए 'पाॅप सिंग अवतार' को लेकर सुर्खियों में हैं. अकलेश लोगों को ट्रैफिक रूल्स और अन्य कानूनों की पालना को लेकर अपनी सुरीली आवाज में वीडियो रिकॉर्ड कर जागरुक कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं. खास बात है कि अखिलेश शर्मा की आवाज एक प्रोफेशनल पॉप सिंगर की तरह है. इसके अलावा अखिलेश शर्मा खुद ही अपने स्टूडियो में कंपोजर, सिंगर भी हैं और लिरिक्स भी उन्हीं के हैं.

एएसपी का गाना क्यों है चर्चा में? (ETV Bharat Deeg)

सुरीली आवाज से लोगों को कर रहे है जागरुक: एएसपी अखिलेश शर्मा बीते काफी लंबे समय से युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं. अखिलेश अभी डीग जिले में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि जब वह पाली जिले में तैनात थे, तब 'ट्राफिक सप्ताह' को लेकर उन्होंने विडियो रिकार्ड किया था. उनका यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि शुरू से उन्हें सिंगिंग का शौक है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनके विडियो से आमजन यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करने के प्रति जागरूक होंगे. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

पढ़ें: खुदकुशी रोकने की दिशा में बड़ा कदम, बाड़मेर का महिला संगठन 200 गांवों में चला रहा 'समझावे सखी सहेली' अभियान - World Suicide Prevention Day

इसके अलावा इस गाने के जरिए धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया है. यह विडियो उन्होंने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. खास बात है अखिलेश शर्मा वन मेन आर्मी हैं. यानी उनके खुद के लिरिक्स हैं. साथ ही सिंगर और कम्पोजर भी वह खुद ही हैं. एएसपी के वायरल वीडियो के यह है बोले 'जरा सी भैया पुलिस की सुन लो, गाड़ी थोड़ी स्लो चला लो. इस वीडियो पर अब तक खूब व्यूज आ चुके हैं.

पढ़ें: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस आज, देश में हर साल बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, लेकिन राजस्थान में कम होते आंकड़ों से राहत - Suicide cases in Rajasthan

स्टूडेंट आत्महत्या घटनाओं को रोकने लिए चलाएंगे मुहिम: अखिलेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने गाने के पैशन को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य बनाया है. उन्होंने बताया कि कोटा सहित बड़े-बड़े शहरों में स्टूडेंट पढ़ाई के प्रेशर में आत्महत्या कर लेते हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए अब नया मिशन शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स, जो सलेक्शन न होने पर आत्महत्या कर लेते हैं, उनके मोटिवेशन के लिए भी अकलेश दिसंबर में गाना लॉन्च करेंगे.

पढ़ें: वर्ल्ड अर्थराइटिस डे पर कोटा में सेकेंड इनिंग वॉक, तेज बारिश में दौड़े नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करा चुके पेशेंट

अकलेश ने बच्चों को पढ़ाकर इस मुकाम को पाया: शर्मा ने बताया कि जब वह ग्रेजुएशन कर रहे थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था. इस दौरान उन्होंने काफी स्ट्रगल करते हुए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया. जयपुर में भी कोचिंग सेंटर में बच्चों को पढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने आरएएस की तैयारी भी की, जहां वह वर्ष 2011 में आरपीएस में सिलेक्ट हुए. उन्होंने बताया कि वह हिंडौन सिटी के मूल निवासी हैं. अकलेश पूर्वी राजस्थान के दौसा, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, जोधपुर, पाली, टोंक सहित कई जिलों में तैनात रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.