दुर्ग: पाटन पुलिस ने दरबारमोखली के इलाके से एक शव को बरामद किया है. जिस मकान से शव मिला है वो मकान खंडहर जैसा है. मकान के बाहर से ताला पड़ा था. गांव वालों ने जब मकान से बदबू आते देखा तो पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर आकर पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
बंद मकान से मिली लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका: पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि ''घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया. जांच में पता चला कि लाश करीब चार दिन पुरानी है. शव पूरी तरह से खराब हो चुका है. गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि टिकेश्वर देशमुख अपनी पत्नी और सास के साथ ससुराल में रहता था. मृतक मूलत: मरोदा निवासी है. अक्सर पत्नी से उसका विवाद होते रहता था. मौके पर उसकी पत्नी अनीता देशमुख और सास भारती वर्मा घर में ताला लगाकर भाग गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है.''
''इलाके के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक ने दूसरी शादी भी की थी. पहली पत्नी से उसे दो बच्चे थे. पहली पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी मां के पास गांव में रहती थी. दूसरी शादी करने के बाद टिकेश्वर का अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था. चार से पांच दिनों पहले भी दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है''. - एसडीओपी, दुर्ग
'घसीटकर खंडहर में ले गए': एसडीओपी के मुताबिक विवाद के दौरान मृतक को खंडहर में घसीटकर ले जाया गया. किसी भारी चीज से उसके सिर पर वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई. मौके से खून लगा बोरा मिला है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.'' पुलिस अब लापता परिवार वालों की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे उनका ही हाथ है.