ETV Bharat / state

दुर्ग के दरबारमोखली में खंडहर से मिली डिकंपोज लाश, मृतक ने की थी दो शादियां - Decomposed body found in durg

दुर्ग के दरबारमोखली इलाके में खंडहर नुमा मकान से लाश मिली है. जिस मकान से लाश बरामद हुई उस मकान के दरवाजे पर ताला लगा था. मकान से जब बदबू आने लगी तब पता चला कि मकान में शव सड़ रहा है. पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर के मुताबिक ''घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। जिससे पता चला कि लाश करीब चार दिन पुरानी है''.

Decomposed body found in durg
बंद कमरे से मिली लाश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 10:50 PM IST

दुर्ग: पाटन पुलिस ने दरबारमोखली के इलाके से एक शव को बरामद किया है. जिस मकान से शव मिला है वो मकान खंडहर जैसा है. मकान के बाहर से ताला पड़ा था. गांव वालों ने जब मकान से बदबू आते देखा तो पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर आकर पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

बंद मकान से मिली लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका: पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि ''घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया. जांच में पता चला कि लाश करीब चार दिन पुरानी है. शव पूरी तरह से खराब हो चुका है. गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि टिकेश्वर देशमुख अपनी पत्नी और सास के साथ ससुराल में रहता था. मृतक मूलत: मरोदा निवासी है. अक्सर पत्नी से उसका विवाद होते रहता था. मौके पर उसकी पत्नी अनीता देशमुख और सास भारती वर्मा घर में ताला लगाकर भाग गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है.''

''इलाके के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक ने दूसरी शादी भी की थी. पहली पत्नी से उसे दो बच्चे थे. पहली पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी मां के पास गांव में रहती थी. दूसरी शादी करने के बाद टिकेश्वर का अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था. चार से पांच दिनों पहले भी दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है''. - एसडीओपी, दुर्ग

'घसीटकर खंडहर में ले गए': एसडीओपी के मुताबिक विवाद के दौरान मृतक को खंडहर में घसीटकर ले जाया गया. किसी भारी चीज से उसके सिर पर वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई. मौके से खून लगा बोरा मिला है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.'' पुलिस अब लापता परिवार वालों की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे उनका ही हाथ है.

चरोदा मेयर समेत 150 के खिलाफ FIR ,भिलाई थाना घेराव मामले में पुलिस का एक्शन - Bhilai Thana Gherao case
नशे के सौदागरों का हब बन रहा दुर्ग, पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हो रही ड्रग्स सप्लाई - Durg becoming hub for drug dealers
दुर्ग में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बड़ी सूरक्षा चूक, पूर्व सीएम बघेल के काफिले में घुसा बजरंग दल का कार्यकर्ता - MLA Devendra Yadav arrested

दुर्ग: पाटन पुलिस ने दरबारमोखली के इलाके से एक शव को बरामद किया है. जिस मकान से शव मिला है वो मकान खंडहर जैसा है. मकान के बाहर से ताला पड़ा था. गांव वालों ने जब मकान से बदबू आते देखा तो पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर आकर पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

बंद मकान से मिली लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका: पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि ''घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया. जांच में पता चला कि लाश करीब चार दिन पुरानी है. शव पूरी तरह से खराब हो चुका है. गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि टिकेश्वर देशमुख अपनी पत्नी और सास के साथ ससुराल में रहता था. मृतक मूलत: मरोदा निवासी है. अक्सर पत्नी से उसका विवाद होते रहता था. मौके पर उसकी पत्नी अनीता देशमुख और सास भारती वर्मा घर में ताला लगाकर भाग गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है.''

''इलाके के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक ने दूसरी शादी भी की थी. पहली पत्नी से उसे दो बच्चे थे. पहली पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी मां के पास गांव में रहती थी. दूसरी शादी करने के बाद टिकेश्वर का अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था. चार से पांच दिनों पहले भी दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है''. - एसडीओपी, दुर्ग

'घसीटकर खंडहर में ले गए': एसडीओपी के मुताबिक विवाद के दौरान मृतक को खंडहर में घसीटकर ले जाया गया. किसी भारी चीज से उसके सिर पर वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई. मौके से खून लगा बोरा मिला है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.'' पुलिस अब लापता परिवार वालों की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे उनका ही हाथ है.

चरोदा मेयर समेत 150 के खिलाफ FIR ,भिलाई थाना घेराव मामले में पुलिस का एक्शन - Bhilai Thana Gherao case
नशे के सौदागरों का हब बन रहा दुर्ग, पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हो रही ड्रग्स सप्लाई - Durg becoming hub for drug dealers
दुर्ग में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बड़ी सूरक्षा चूक, पूर्व सीएम बघेल के काफिले में घुसा बजरंग दल का कार्यकर्ता - MLA Devendra Yadav arrested
Last Updated : Aug 29, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.