ETV Bharat / state

कर्ज में डूबे एजेंट ने रची थी लूट की झूठी कहानी; भूसे के ढेर से 16.73 लाख रुपये बरामद, आरोपी गिरफ्तार - agent false conspiracy of robbery - AGENT FALSE CONSPIRACY OF ROBBERY

मिर्जापुर में हुई लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 16.73 लाख रुपये बरामद किये हैं. एजेंट ने अपनी ही कंपनी के पैसों के लूट की झूठी साजिश रची थी.

Etv Bharat
एजेंट ने लूट की रची थी झूठी साजिश (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 3:23 PM IST

मिर्जापुर: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम औड़ी मार्ग पर फाइनेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के द्वारा हुई लूट के मामला का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया. लूट की घटना कर्ज से परेशान एजेंट ने ही रची थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी के पास से भूसे में छिपा कर रखे गये 16.73 लाख रुपये बरामद कर लिये. पुलिस ने एजेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, जमालपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के रहने वाला प्रवीण पटेल माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी का कैश कलेक्शन/ड्रिस्टीब्यूशन एजेन्ट है. वह कम्पनी कलेक्शन का करीब 16 लाख रुपये लेकर अपने साथी दीपू खरवार के साथ मोटर साइकिल से घर जा रहा था. इस दौरान तीन मोटर साइकिल पर सवार 07 बदमाशों ने पैसो से भरा बैग उससे छीन लिया था.

इसे भी पढ़े-पुलिस का खुलासा : साले का पैसा हड़पने के लिए जीजा ने रची लूट की झूठी कहानी, पत्नी ने भी दिया साथ

इस सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना के अनावरण के लिए तत्काल टीमों का गठन किया गया. टीमों ने कड़ाई से जब शिकायतकर्ता से पूछताछ की, तब जाकर प्रवीण पटेल ने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था. इसलिए उसने लूट की झूठी साजिश रची थी. उसने करीब आधा घंटे पहले अपना और अपने साथीयों के मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर लिया और पैसे को भूसे के ढेर में छिपा दिया, ताकि किसी को शक न हो. फिलहाल, पुलिस ने एजेंट के पास से 16.73 लाख रुपये बरामद किये हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कर्ज में डूबे युवक ने झूठी लूट की साजिश रची थी. भूसे में रखे गए पैसे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-मिर्जापुर : पुलिस को फर्जी लूट की सूचना देकर रची थी साजिश, जानें क्या है मामला

मिर्जापुर: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम औड़ी मार्ग पर फाइनेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के द्वारा हुई लूट के मामला का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया. लूट की घटना कर्ज से परेशान एजेंट ने ही रची थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी के पास से भूसे में छिपा कर रखे गये 16.73 लाख रुपये बरामद कर लिये. पुलिस ने एजेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, जमालपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के रहने वाला प्रवीण पटेल माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी का कैश कलेक्शन/ड्रिस्टीब्यूशन एजेन्ट है. वह कम्पनी कलेक्शन का करीब 16 लाख रुपये लेकर अपने साथी दीपू खरवार के साथ मोटर साइकिल से घर जा रहा था. इस दौरान तीन मोटर साइकिल पर सवार 07 बदमाशों ने पैसो से भरा बैग उससे छीन लिया था.

इसे भी पढ़े-पुलिस का खुलासा : साले का पैसा हड़पने के लिए जीजा ने रची लूट की झूठी कहानी, पत्नी ने भी दिया साथ

इस सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना के अनावरण के लिए तत्काल टीमों का गठन किया गया. टीमों ने कड़ाई से जब शिकायतकर्ता से पूछताछ की, तब जाकर प्रवीण पटेल ने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था. इसलिए उसने लूट की झूठी साजिश रची थी. उसने करीब आधा घंटे पहले अपना और अपने साथीयों के मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर लिया और पैसे को भूसे के ढेर में छिपा दिया, ताकि किसी को शक न हो. फिलहाल, पुलिस ने एजेंट के पास से 16.73 लाख रुपये बरामद किये हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कर्ज में डूबे युवक ने झूठी लूट की साजिश रची थी. भूसे में रखे गए पैसे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-मिर्जापुर : पुलिस को फर्जी लूट की सूचना देकर रची थी साजिश, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.