ETV Bharat / state

फिर चर्चाओं में BJP विधायक, डीएम के बाद कांग्रेस नेता से भिड़े, देखें वीडियो - Lalkuan MLA Debate Video

Lalkuan BJP MLA And Congress Leader Debate लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट फिर चर्चाओं में हैं. इस बार वो कांग्रेस नेता से बहस करते दिखाई दे रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.बीते दिन विधायक की डीएम से बहस का वीडियो भी सामने आया था.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 21, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Jul 21, 2024, 12:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
लालकुआं विधायक औ कांग्रेस नेता में हुई बहस (Video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: इन दिनों लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट काफी सुर्खियों में हैं.बीते दिन सांसद अजय भट्ट की बैठक में लालकुआं बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट और डीएम वंदना सिंह के बीच जमकर बहस हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. विधायक मोहन सिंह बिष्ट का एक बार फिर कांग्रेसी नेता के साथ बहस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बीते दिन डीएम वंदना सिंह और विधायक के बीच बहस चर्चा का विषय बनी रही.

बताया जा रहा है कि मामला लालकुआं स्थित कार रोड जड़ सेक्टर में लगी नुमाइश का है, जहां उद्घाटन करने आए विधायक के सामने कांग्रेसी नेता कुंदन मेहता ने सवाल पूछा कि आखिर जमीन को कटाव को रोकने के लिए इतनी मेहनत बरसात से पहले क्यों नहीं की जाती है? आज जब जमीन में बह गई फिर जेसीबी लगाई गई है और यह सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा. इस सवाल के बाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट भड़क गए. विधायक और कांग्रेसी नेता के बीच जमकर बस होने लगी. आसपास बैठे अन्य गणमान्य लोग कुछ समझ पाते बहस और तेज होने लगी. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी की विधायक वहां से उठकर चले गए. बहस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

विधायक और डीएम वंदना के बीच बहस (Video- ETV Bharat)

वह इस पूरे मामले में विधायक मोहन सिंह बिष्ट का कहना है कि वह एक निजी कार्यक्रम में गए थे, जहां कांग्रेस नेता द्वारा कहा गया कि आप लोग बरसात से पहले गोला नदी के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं और बरसात से पहले आप लोग गायब रहते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं और आप अभी तक हमारे पास किसी तरह का कोई इस मामले को लेकर शिकायत भी नहीं की है. वहीं ऐसे में आप एक निजी कार्यक्रम में आकर इस तरह से मेरे साथ व्यवहार कर रहे हैं तो यह ठीक नहीं है.

गौर हो कि बीते दिन जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में लालकुआं विधायक और नैनीताल डीएम के बीच तीखी बहस हो गई. इस बैठक में सांसद अजय भट्ट भी मौजूद थे. सांसद के सामने ही काफी देर तक विधायक मोहन बिष्ट और डीएम वंदना के बीच जमकर बहस हुई. मामला गरमाता देख सांसद अजय भट्ट को हस्तक्षेप कर मामला शांत कराना पड़ा.
पढ़ें-सांसद के सामने ही भिड़े विधायक और डीएम! जमकर हुई बहस, देखिए वीडियो

लालकुआं विधायक औ कांग्रेस नेता में हुई बहस (Video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: इन दिनों लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट काफी सुर्खियों में हैं.बीते दिन सांसद अजय भट्ट की बैठक में लालकुआं बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट और डीएम वंदना सिंह के बीच जमकर बहस हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. विधायक मोहन सिंह बिष्ट का एक बार फिर कांग्रेसी नेता के साथ बहस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बीते दिन डीएम वंदना सिंह और विधायक के बीच बहस चर्चा का विषय बनी रही.

बताया जा रहा है कि मामला लालकुआं स्थित कार रोड जड़ सेक्टर में लगी नुमाइश का है, जहां उद्घाटन करने आए विधायक के सामने कांग्रेसी नेता कुंदन मेहता ने सवाल पूछा कि आखिर जमीन को कटाव को रोकने के लिए इतनी मेहनत बरसात से पहले क्यों नहीं की जाती है? आज जब जमीन में बह गई फिर जेसीबी लगाई गई है और यह सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा. इस सवाल के बाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट भड़क गए. विधायक और कांग्रेसी नेता के बीच जमकर बस होने लगी. आसपास बैठे अन्य गणमान्य लोग कुछ समझ पाते बहस और तेज होने लगी. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी की विधायक वहां से उठकर चले गए. बहस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

विधायक और डीएम वंदना के बीच बहस (Video- ETV Bharat)

वह इस पूरे मामले में विधायक मोहन सिंह बिष्ट का कहना है कि वह एक निजी कार्यक्रम में गए थे, जहां कांग्रेस नेता द्वारा कहा गया कि आप लोग बरसात से पहले गोला नदी के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं और बरसात से पहले आप लोग गायब रहते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं और आप अभी तक हमारे पास किसी तरह का कोई इस मामले को लेकर शिकायत भी नहीं की है. वहीं ऐसे में आप एक निजी कार्यक्रम में आकर इस तरह से मेरे साथ व्यवहार कर रहे हैं तो यह ठीक नहीं है.

गौर हो कि बीते दिन जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में लालकुआं विधायक और नैनीताल डीएम के बीच तीखी बहस हो गई. इस बैठक में सांसद अजय भट्ट भी मौजूद थे. सांसद के सामने ही काफी देर तक विधायक मोहन बिष्ट और डीएम वंदना के बीच जमकर बहस हुई. मामला गरमाता देख सांसद अजय भट्ट को हस्तक्षेप कर मामला शांत कराना पड़ा.
पढ़ें-सांसद के सामने ही भिड़े विधायक और डीएम! जमकर हुई बहस, देखिए वीडियो

Last Updated : Jul 21, 2024, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.