ETV Bharat / state

नाचते-नाचते अचानक 41 साल के व्यक्ति की मौत, सोलन के बद्दी का है मामला - Solan News - SOLAN NEWS

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक कीर्तन मंडली का एक सदस्य डीजे की धुन पर नाच रहा था. अचानक नाचते-नाचते उसे चक्कर आता है और वो बेसुध हो जाता है. उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

SOLAN PERSON DIED
SOLAN PERSON DIED
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 10:08 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 3:14 PM IST

नाचते-नाचते 41 साल के व्यक्ति की अचानक मौत

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी के ढेला पंचायत के कोंडी गांव में कीर्तन मंडली का एक सदस्य डीजे पर नाचते-नाचते बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में उसे प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय कृष्ण पुत्र गफूर खान निवासी मछलीकलां (खरड़) पंजाब के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- यदि आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो अपने पैरों की देखभाल के लिए इन बातों का रखें ख्याल

नाचते-नाचते आया चक्कर

जानकारी के मुताबिक, कृष्ण सोमवार तड़के करीब तीन बजे अपने साथियों के साथ कोंडी गांव में मेहर सिंह के घर पर डीजे पर चल रही धुनों पर नाच रहा था. नाचते-नाचते अचानक वह चक्कर खाकर नीचे गिर गया और सिर पकड़ने लगा. जब तक साथियों ने उसे उठाया तब तक वह बेहोश हो गया. उसे तुरंत किशनपुरा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अब मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

उधर, मानपुरा के थाना प्रभारी ने बताया कि नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके भाई और पत्नी को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कमजोर हो रहा लोगों का दिल, अचानक हो रही है मौत, डॉक्टर ने दी ये सलाह

नाचते-नाचते 41 साल के व्यक्ति की अचानक मौत

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी के ढेला पंचायत के कोंडी गांव में कीर्तन मंडली का एक सदस्य डीजे पर नाचते-नाचते बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में उसे प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय कृष्ण पुत्र गफूर खान निवासी मछलीकलां (खरड़) पंजाब के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- यदि आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो अपने पैरों की देखभाल के लिए इन बातों का रखें ख्याल

नाचते-नाचते आया चक्कर

जानकारी के मुताबिक, कृष्ण सोमवार तड़के करीब तीन बजे अपने साथियों के साथ कोंडी गांव में मेहर सिंह के घर पर डीजे पर चल रही धुनों पर नाच रहा था. नाचते-नाचते अचानक वह चक्कर खाकर नीचे गिर गया और सिर पकड़ने लगा. जब तक साथियों ने उसे उठाया तब तक वह बेहोश हो गया. उसे तुरंत किशनपुरा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अब मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

उधर, मानपुरा के थाना प्रभारी ने बताया कि नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके भाई और पत्नी को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कमजोर हो रहा लोगों का दिल, अचानक हो रही है मौत, डॉक्टर ने दी ये सलाह

Last Updated : Apr 3, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.