नई दिल्ली: राजधानी के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में साइट पर काम कर रहे मजदूर की मौत की घटना सामने आई है. यहां के फेज वन स्थित इंदिरा कॉलोनी में रविवार को मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था. इस दौरान उसे करंट लगा. फिर उसके हाथ से कटर मशीन छूट कर उसकी छाती के बाएं तरफ जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दीपक के रूप में की गई है. उसकी उम्र 28 वर्ष थी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया. वहीं साइट के मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दीपक इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला था और उसके पिता का नाम मिथिलेश कुमार झा है. रविवार को वह इंदिरा कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था.
यह भी पढ़ें- नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में 24वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत
इलेक्ट्रीशियन था मृतक: घटना के बारे में रविवार दोपहर करीब 3:34 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी. डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन के इंदिरा कल्याण वीहार से एक मजदूर के ग्राइंडर कटर मशीन से घायल होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि घायल को पास के ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दीपक के भाई दिलीप ने पुलिस को बताया कि दीपक इलेक्ट्रीशियन था.
यह भी पढ़ें- महिला मित्र ने काटी नस, अस्पताल मिलने पहुंचे युवक की सदमें से मौत