दुर्ग: दुर्ग के सुपेला में हुए सड़क हादसे में मृतक के परिवार को न्याय दिलाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने अवंतिबाई चौक पर चक्काजाम किया. ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए. साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के सुपेला गदा चौक का है. बुधवार रात 10 से 11 बजे के बीच गदा चौक सुपेला से कोहका की ओर स्कूटी से जा रहे मणिराम को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर दे मारी. हादसे में मणिराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कूटी सवार रूप राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मृतक मणिराम टेंट का सामान पहुंचाने कोहका जा रहा था, तभी वह पिकअप की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई. मणिराम के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है. इनके मृत होने से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है. हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया. इधर, हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने गुरुवार को अवंतिबाई चौक कोहका में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म: वहीं, इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन और जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश दी. हालांकि लोग नहीं माने. मौके पर पहुंचे एसडीएम लोकेश ध्रुव ने तात्कालिक सहायता के तौर पर 25000 रुपए पीड़ित परिवार को दिए. इसके साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को संविदा पर दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी देने का आश्वासन दिया. एसडीएम से मिले आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया. वहीं, तीन घंटे के विरोध में सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान कई वाहन कतार में खड़े नजर आए.