ETV Bharat / state

BHU में मौत का मामला: परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, मांगा मुआवजा, 7 गिरफ्तार - BHU में तोड़फोड़ हंगामा

BHU परिसर में हुई एक युवक की मौत (Death case in BHU) के बाद परिजनों ने आज शव रखकर चक्का जाम किया. साथ ही प्रशासन से 20 लाख मुआवजा मांगा. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 10:20 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बीते शनिवार रात को हुई. रविवार दोपहर मृतक के परिजनों ने बीएचयू कैंपस के बाहर शव रखकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे परिजनों की मांग है, कि पुलिस इस घटना के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे. इसके साथ ही प्रशासन से 20 लाख मुआवजा, एक फ्लैट और नौकरी की मांग भी की गई है. वहीं पुलिस-प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने 200 अज्ञात, 15 नामजद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं 7 की गिरफ्तारी की गई है.

बता दें, कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस में डालमिया हॉस्टल के बाहर एक व्यक्ति को देर शाम एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसा होने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए. वहीं, इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिसर के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है, कि मृतक के पास मिले श्रम कार्ड से उसके नाम की पुष्टि कृष्ण चंद्र के रूप में हुई है. जिस समय यह हादसा हुआ, वह कैंपस से होते हुए साइकिल लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. गाड़ी पर सपा और भाजपा के झंडे लगे हुए थे.

मृतक के परिवार 6 लड़कियां और एक बेटा: वहीं मृतक के बेटे का कहना है, कि पापा कल अपनी सास को दवा देने के लिए BHU गए थे. वो BHU में कार्यरत हैं. वहां से साइकिल से घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के दौरान सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के दामाद ने बताया कि, मेरे ससुर कृष्ण चंद्र की 6 लड़कियां और एक बेटा है. 5 की शादियां हो चुकीं हैं और एक लड़की 10वीं और एक लड़का 12वीं में पढ़ता है. उन्होंने बताया कि साथ में रह रहे बच्चों को भरण पोषण की पूरी जिम्मेदारी कृष्ण चंद्र पर थी. उनके मरने के बाद अब कौन परिवार चलाएगा?

200 अज्ञात और 15 छात्रों पर एफआईआर दर्ज: हादसे के बाद गुस्से में आकर करीब 500 से ज्यादा छात्र कैंपस में इकट्ठा हो गए. इन्होंने कैंपस में रात करीब 2 बजे तक जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए. इधर मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया और देर रात प्रदर्शन और उग्र हो गया. छात्र मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करने लगे और छोटे गेट को बंद कर दिया. वहीं एंबुलेंस को अस्पताल की ओर जाने का रास्ता न मिलने पर पुलिस और छात्रों के बीच नोंकझोंक हुई. वहीं छात्रों का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती गेट खुलवाकर अंदर आई और छात्रों को लाठियों से पीटा. इसमें कई छात्रों को चोट आई है. पुलिस ने 200 अज्ञात और 15 छात्रों पर FIR दर्ज की है. 7 छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़े-BHU में फिर तोड़फोड़-हंगामा; हादसे में युवक की मौत पर बवाल, वीसी कार्यालय पर पथराव

6 थानों की पुलिस और करीब 25 गाड़ियां: छात्रों ने अपना प्रदर्शन उग्र करते हुए पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान वीसी आवास के पास चौराहे पर पथराव और बैरिकेडिंग तोड़ दी गई. हालात गंभीर होते देख पुलिस बल को बुला लिया गया और पूरा विश्वविद्यालय कैंपस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस करीब 25 गाड़ियों के साथ हूटर-सायरन बजाती हुई पूरे कैंपस के चक्कर लगाती रही. करीब 6 थानों की फोर्स वहां पर पहुंची थी. जब एंबुलेंस ले जाई जा रही थी तो डीसीपी काशी भी मौजूद थे. लेकिन, छात्रों ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. कुछ छात्रों की लाठियों से पिटाई भी हुई है. वहीं मामला शांत कराने और एंबुलेंस ले जाने के बाद पुलिस ने छात्रों को हंगामा न करने की हिदायत दी.

इन छात्रों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: विश्वविद्यालय के सह सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने शुभम शुक्ला, संजय गांधी, अनुज राय, अंकित पाल, सूरज कुमार, उमराव, दुर्गेश यादव, अमिया, संकेत कुमार, संभव कौशिक, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार पासवान, प्रत्यूष कुमार, यशवर्धन राज सहित 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सात छात्रों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है. घटना को देखते हुए रविवार को सिंहद्वार पर पीएसी तैनात की गई.

पुलिस सीसीटीवी से खोज रही आरोपी: शुरुआत में जब माहौल बिगड़ना शुरू हुआ तो घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र पहुंचे. उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से कार में सवार युवकों की तालाश की जा रही है. मृतक के पास से श्रम कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उनके परिवार को सूचना दे दी गई. वहीं छात्रों का आरोप था कि कैंपस में इतनी बड़ी घटना हो गई है और चीफ प्रॉक्टर मौजूद नहीं हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर लापरवाही भी बरती जा रही है. छात्रों ने इस बात को लेकर जो हंगामा शुरू किया वह देर रात 2 बजे तक बवाल में बदल गया. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वाराणसी में ही रजिस्टर्ड है आरोपियों की गाड़ी: गाड़ी के नंबर प्लेट से मिली सूचना के आधार पर यह वाराणसी आरटीओ में ही रजिस्टर्ड है. इसके रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 अप्रैल 2012 है. आरटीओ व्हीकल इंफोर्मेशन में मिली सूचना के आधार पर इस समय यह गाड़ी सुदामा चौबे के नाम से चल रही है. ऐसे में पुलिस वाहन मालिक को भी खोजने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस और इंट्री प्वाइंट पर लगे कैमरों की भी छानबीन की जा रही है, जिससे कि उन स्कॉर्पियो सवारों की पहचान की जा सके. कौन गाड़ी में बैठा था और किस तरफ वाहन छोड़कर भागा है.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बीते शनिवार रात को हुई. रविवार दोपहर मृतक के परिजनों ने बीएचयू कैंपस के बाहर शव रखकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे परिजनों की मांग है, कि पुलिस इस घटना के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे. इसके साथ ही प्रशासन से 20 लाख मुआवजा, एक फ्लैट और नौकरी की मांग भी की गई है. वहीं पुलिस-प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस ने 200 अज्ञात, 15 नामजद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं 7 की गिरफ्तारी की गई है.

बता दें, कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस में डालमिया हॉस्टल के बाहर एक व्यक्ति को देर शाम एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसा होने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए. वहीं, इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिसर के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है, कि मृतक के पास मिले श्रम कार्ड से उसके नाम की पुष्टि कृष्ण चंद्र के रूप में हुई है. जिस समय यह हादसा हुआ, वह कैंपस से होते हुए साइकिल लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. गाड़ी पर सपा और भाजपा के झंडे लगे हुए थे.

मृतक के परिवार 6 लड़कियां और एक बेटा: वहीं मृतक के बेटे का कहना है, कि पापा कल अपनी सास को दवा देने के लिए BHU गए थे. वो BHU में कार्यरत हैं. वहां से साइकिल से घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के दौरान सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के दामाद ने बताया कि, मेरे ससुर कृष्ण चंद्र की 6 लड़कियां और एक बेटा है. 5 की शादियां हो चुकीं हैं और एक लड़की 10वीं और एक लड़का 12वीं में पढ़ता है. उन्होंने बताया कि साथ में रह रहे बच्चों को भरण पोषण की पूरी जिम्मेदारी कृष्ण चंद्र पर थी. उनके मरने के बाद अब कौन परिवार चलाएगा?

200 अज्ञात और 15 छात्रों पर एफआईआर दर्ज: हादसे के बाद गुस्से में आकर करीब 500 से ज्यादा छात्र कैंपस में इकट्ठा हो गए. इन्होंने कैंपस में रात करीब 2 बजे तक जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए. इधर मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया और देर रात प्रदर्शन और उग्र हो गया. छात्र मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करने लगे और छोटे गेट को बंद कर दिया. वहीं एंबुलेंस को अस्पताल की ओर जाने का रास्ता न मिलने पर पुलिस और छात्रों के बीच नोंकझोंक हुई. वहीं छात्रों का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती गेट खुलवाकर अंदर आई और छात्रों को लाठियों से पीटा. इसमें कई छात्रों को चोट आई है. पुलिस ने 200 अज्ञात और 15 छात्रों पर FIR दर्ज की है. 7 छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़े-BHU में फिर तोड़फोड़-हंगामा; हादसे में युवक की मौत पर बवाल, वीसी कार्यालय पर पथराव

6 थानों की पुलिस और करीब 25 गाड़ियां: छात्रों ने अपना प्रदर्शन उग्र करते हुए पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान वीसी आवास के पास चौराहे पर पथराव और बैरिकेडिंग तोड़ दी गई. हालात गंभीर होते देख पुलिस बल को बुला लिया गया और पूरा विश्वविद्यालय कैंपस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस करीब 25 गाड़ियों के साथ हूटर-सायरन बजाती हुई पूरे कैंपस के चक्कर लगाती रही. करीब 6 थानों की फोर्स वहां पर पहुंची थी. जब एंबुलेंस ले जाई जा रही थी तो डीसीपी काशी भी मौजूद थे. लेकिन, छात्रों ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. कुछ छात्रों की लाठियों से पिटाई भी हुई है. वहीं मामला शांत कराने और एंबुलेंस ले जाने के बाद पुलिस ने छात्रों को हंगामा न करने की हिदायत दी.

इन छात्रों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: विश्वविद्यालय के सह सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने शुभम शुक्ला, संजय गांधी, अनुज राय, अंकित पाल, सूरज कुमार, उमराव, दुर्गेश यादव, अमिया, संकेत कुमार, संभव कौशिक, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार पासवान, प्रत्यूष कुमार, यशवर्धन राज सहित 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सात छात्रों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है. घटना को देखते हुए रविवार को सिंहद्वार पर पीएसी तैनात की गई.

पुलिस सीसीटीवी से खोज रही आरोपी: शुरुआत में जब माहौल बिगड़ना शुरू हुआ तो घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र पहुंचे. उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से कार में सवार युवकों की तालाश की जा रही है. मृतक के पास से श्रम कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उनके परिवार को सूचना दे दी गई. वहीं छात्रों का आरोप था कि कैंपस में इतनी बड़ी घटना हो गई है और चीफ प्रॉक्टर मौजूद नहीं हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर लापरवाही भी बरती जा रही है. छात्रों ने इस बात को लेकर जो हंगामा शुरू किया वह देर रात 2 बजे तक बवाल में बदल गया. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

वाराणसी में ही रजिस्टर्ड है आरोपियों की गाड़ी: गाड़ी के नंबर प्लेट से मिली सूचना के आधार पर यह वाराणसी आरटीओ में ही रजिस्टर्ड है. इसके रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 अप्रैल 2012 है. आरटीओ व्हीकल इंफोर्मेशन में मिली सूचना के आधार पर इस समय यह गाड़ी सुदामा चौबे के नाम से चल रही है. ऐसे में पुलिस वाहन मालिक को भी खोजने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस और इंट्री प्वाइंट पर लगे कैमरों की भी छानबीन की जा रही है, जिससे कि उन स्कॉर्पियो सवारों की पहचान की जा सके. कौन गाड़ी में बैठा था और किस तरफ वाहन छोड़कर भागा है.

यह भी पढ़े-IIT BHU परिसर को गंगाजल से धुलेगी कांग्रेस, कहा- भाजपा से जुड़े लोगों ने कर दिया अशुद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.