ETV Bharat / state

एक साथ जली 6 चिताएं, मृतकों के परिजनों को 28 लाख रु की आर्थिक मदद - Death by lightning in Balodabazar - DEATH BY LIGHTNING IN BALODABAZAR

बलौदाबाजार के मोहतरा गांव में एक साथ 6 चिताएं जली. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इन सभी की रविवार को मौत हुई थी. बलौदाबाजार कलेक्टर ने पीड़ित परिवारों के लिए 28 लाख रुपए मुआवजे का एलान किया है.

DEATH BY LIGHTNING IN BALODABAZAR
बलौदाबाजार में एक साथ जली 6 चिताएं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 9:31 PM IST

मृतकों के परिजनों को 28 लाख रु की आर्थिक मदद (ETV Bharat)

बलौदा बाजार: रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की की मौत के बाद आज मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. एक ही साथ ग्राम मोहतरा में 6 चिताएं जलाई गई. अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस घटना से मोहतरा गांव समेत पूरे जिले में मातम है.

आकाशीय बिजली गिरने से 7 मौतें, गांव में पसरा मातम: मोहतरा गांव में रविवार को आकशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई. कलेक्टर दीपक सोनी ने 24 घंटे के अंदर ही सोमवार को मृतक के परिवारों के लिए आर्थिक सहयता अनुदान राशि मंजूर की है. सभी मृतक के परिजनों के लिए 4-4 लाख रु यानी कुल 28 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है. कलेक्टर सोनी ने रविवार को जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया था और राजस्व विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए थे.

पीड़ितों को जल्द दी जाएगी सहायक राशि: कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा भी देर रात जिला अस्पताल पहुंचे थे. मंत्री ने कहा कि ''बहुत दुखद घटना है. हमारी कोशिश है कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पीड़तों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद दिलाई जाए. जिन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है. कलेक्टर को निर्देश दे दिया गया है कि आपदा की राशि मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द दिया जाए.''

सीएम विष्णु देव साय ने जताया दुख: बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत पर सीएम ने दुख जताया है. वहीं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आकाशीय बिजली से बचाव के लिए एडवायजरी भी जारी किया है.

बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, तीन घायल, सीएम ने जताया दुख - died by lightning in Balodabazar
आकाशीय बिजली से बचने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स - Tips to avoid lightning
दंतेवाड़ा के बारसूर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से CRPF के दो जवान शहीद - CRPF jawans martyred

मृतकों के परिजनों को 28 लाख रु की आर्थिक मदद (ETV Bharat)

बलौदा बाजार: रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की की मौत के बाद आज मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. एक ही साथ ग्राम मोहतरा में 6 चिताएं जलाई गई. अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस घटना से मोहतरा गांव समेत पूरे जिले में मातम है.

आकाशीय बिजली गिरने से 7 मौतें, गांव में पसरा मातम: मोहतरा गांव में रविवार को आकशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई. कलेक्टर दीपक सोनी ने 24 घंटे के अंदर ही सोमवार को मृतक के परिवारों के लिए आर्थिक सहयता अनुदान राशि मंजूर की है. सभी मृतक के परिजनों के लिए 4-4 लाख रु यानी कुल 28 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है. कलेक्टर सोनी ने रविवार को जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया था और राजस्व विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए थे.

पीड़ितों को जल्द दी जाएगी सहायक राशि: कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा भी देर रात जिला अस्पताल पहुंचे थे. मंत्री ने कहा कि ''बहुत दुखद घटना है. हमारी कोशिश है कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पीड़तों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद दिलाई जाए. जिन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है. कलेक्टर को निर्देश दे दिया गया है कि आपदा की राशि मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द दिया जाए.''

सीएम विष्णु देव साय ने जताया दुख: बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत पर सीएम ने दुख जताया है. वहीं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आकाशीय बिजली से बचाव के लिए एडवायजरी भी जारी किया है.

बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, तीन घायल, सीएम ने जताया दुख - died by lightning in Balodabazar
आकाशीय बिजली से बचने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स - Tips to avoid lightning
दंतेवाड़ा के बारसूर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से CRPF के दो जवान शहीद - CRPF jawans martyred
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.