नालंदा: बिहार के नालंदा में अलग-अगल घटनाओं में नदी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी. दोनों का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस प्रशासन अग्रतर कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद दोनों गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
शौच के लिए गया थाः पहली घटना वेना थाना क्षेत्र के सिरनावां गांव की है. जहां, 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान दशरथ मांझी के 14 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सौरभ शौच के लिए तालाब पर गया था. पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढकर बाहर निकाला.
तालाब किनारे खेल रहा थाः दूसरी घटना गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मुसहरी गांव की है. जहां सुनील मांझी के 10 वर्षीय पुत्र भोला मांझी की पोखर में डूबने से मौत हो गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि खेलने के दौरान पोखर की ओर चला गया. उसी दौरान पैर फिसलने से पोखर में डूब गया. साथ में खेल रहे बच्चों ने डूबने की जानकारी दी तो गांव के लोग बचाने के लिए गए. उसे किसी तरह से बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिया.
डूबने से लगातार हो रही मौतः बता दें कि इन दिनों बारिश के कारण तालाब, नदी नाले में पानी उफान पर है. इस वजह से नालंदा में इनदिनों नदी में डूबने की खबर मिल रही है. अब तक एक दर्जन के करीब लोगों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. जिनमें ज़्यादातर नाबालिग हैं. इसका सबसे बड़ा कारण लापरवाही बताया जा रहा है. परिजनों को अपने बच्चों पर विशेष निगरानी करने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पति-पत्नी और 3 किशोर समेत 7 डूबे. अब तक 2 का शव बरामद, 3 की तलाश जारी - Nalanda Drowning