मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पुलिस को देख एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी. नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस बाइक चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हसुआहा गांव की है. मृतक की पहचान हसुआहा गांव के 28 वर्षीय रामू मुखिया के रूप में हुई है. एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला.
क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन पूर्व चोरी हुई एक बाइक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हसुआहा में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना पर पैंथर की टीम हसुआहा गांव में छापेमारी करने पहुंची. गांव में नदी किनारे पहले से चार पांच युवक खड़े थे. वहां रामू भी खड़ा था. पुलिस को आता देख वहां मौजूद तीन से चार युवकों ने नदी में छलांग लगा दी.
एसडीआरएफ को बुलाया गयाः उन लोगों को नदी में कूदता देख रामू ने भी नदी में छलांग लगा दी. अन्य सभी युवक नदी तैर कर पार कर गए. लेकिन रामू नदी की धार में फंस गया और डूब गया. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. जिसके बाद नदी में रामू की तलाश शुरू हुई. काफी मशक्कत के बाद रामू का शव मिला. पुलिस ने रामू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
"चोरी की गई एक बाइक को हसुआहा में देखे जाने की सूचना मिली थी. पैंथर की टीम को इसकी जांच करने के लिए भेजा गया. पैंथर टीम को आता देख कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगा दिया, जिसमें डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है."- शिप्रा राजपूत, मुफ्फसिल थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी
इसे भी पढ़ेंः छपरा की सरयू नदी में नहाने गए थे चार दोस्त, दो युवकों की डूबने से मौत - Youths Drowned In Chapra