ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में घातक नक्सली हमले, 10 साल में सैकड़ों जवानों की गई जान - Naxalites Attacks In Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 5:07 PM IST

Naxalites Attacks In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली हमले में कई जवानों की जान जा चुकी है. नक्सलियों ने या तो जवानों पर रास्ते में आने जाने के दौरान हमला किया या फिर बेस कैंप पर हमला किया.

Naxalites Attacks In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले (ETV Bharat GFX)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले 10 सालों में सैकड़ों जवान शहीद हुए. सैकड़ों की नक्सलियों ने जवानों और बेस कैंप को घेरकर उन पर हमला किया. हालांकि जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन अचानक हुए नक्सली हमलों में सुरक्षा बलों को ज्यादा नुकसान हुआ. जानते हैं पिछले 10 साल में बस्तर में हुए नक्सली हमलों के बारे में.

NAXAL ATTACK IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सली हमले (ETV Bharat Chhattisgarh)

15 मार्च 2007: बीजापुर के रानी बोदली गांव में पुलिस बेस कैंप पर नक्सलियों के हमले में CAF के 16 जवान और 39 एसपीओ जवान शहीद हुए. हमले के बाद नक्सलियों ने पुलिस कैंप से सेल्फ-लोडिंग राइफल, एके-47 राइफल, .303 राइफल और एक मोर्टार सहित 39 हथियार लूट लिए. रिपोर्ट के अनुसार कैंप में तैनात 79 पुलिसकर्मियों और एसपीओ में से केवल 11 ही भागने में सफल रहे.

29 अगस्त 2007: दंतेवाड़ा के जगरगुंडा जंगल में नक्सलियों के हमले में 12 SF जवानों की मौत. लगभग 200 सशस्त्र माओवादियों ने एसएफ कर्मियों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जब वे जगरगुंडा के तारमेकला गांव में सड़क निर्माण को सुरक्षा देने जा रहे थे.

04 नवंबर 2007: बीजापुर के पमेदु पुलिस स्टेशन के पास नक्सलियों के हमले में 6 CRPF जवानों सहित 16 पुलिस जवानों की हत्या. लगभग 100 नक्सलियों ने पहले बारूदी सुरंग में विस्फोट किया और फिर पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 16 पुलिसकर्मी मारे गए. च घायल पुलिसकर्मी भागने में सफल रहे और उन्होंने पमेदु पुलिस स्टेशन में घात लगाकर किए गए हमले की सूचना दी. यह घटना उस समय हुई जब पुलिस दल वेतन वितरण के लिए निकाले गए पैसे लेकर गोलापल्ली से आ रहे विभागीय अधिकारियों की टीम को लेने जा रहे थे.

20 अक्टूबर 2008: बीजापुर जिले में मोडुपाल और कोमपल्ली के बीच घात लगाए 100 से ज्यादा नक्सलियों के हमले में 12 अर्धसैनिक बल के जवान शहीद हो गए. इलाके में गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवान मोडुपाल बेस कैंप की ओर बढ़ रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने पहले विस्फोट किया फिर गोलीबारी शुरू कर दी. नक्सली मृत और घायल जवानों के हथियार भी लेकर फरार हो गए. जिनमें एक एके-47 असॉल्ट राइफल, दो एसएलआर, एक लाइट मशीन गन और इंसास राइफल है.

12 जुलाई 2009: राजनांदगांव में दो अलग अलग नक्सल घटनाओं में एसपी समेत 30 पुलिसकर्मियों की हत्या हो गई.इस हमले में करीब 200 माओवादी शामिल थे.

8 अक्टूबर 2009: राजनांदगांव के लाहेरी पुलिस चौकी पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. 100 से ज्यादा नक्सलियों ने विशिष्ट पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया, जो छत्तीसगढ़ की सीमा से लगी चौकी के पास नियमित अभ्यास कर रहे थे.

29 जून 2010: नारायणपुर जिले में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ की 39वीं बटालियन के 23 जवान शहीद. यह हमला धुधई से तीन किलोमीटर दूर झाड़हा घाटी के पहाड़ी इलाके के पास हुआ, जब जवान गश्त से लौट रहे थे.

6 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा में लगभग 1000 सीपीआई-माओवादी कैडर्स के हमले में 75 CRPF जवान और एक पुलिसकर्मी की मौत.यह घटना जिले के चिंतलनाड-तर्मेतला गांव के पास हुई, जब सीआरपीएफ का एक गश्ती दल सुबह 6 से 7 बजे के बीच नक्सल प्रभावित मुकराना जंगल में सड़क खोलने की ड्यूटी से लौट रहा था. यह दल पिछले तीन दिनों से तलाशी अभियान के तहत तर्मेतला जंगल के अंदरूनी इलाकों में डेरा डाले हुए था.

1 दिसंबर 2014: सुकमा में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों समेत 14 जवानों की हत्या. यह हमला कसालपारा गांव के पास हुआ.

NAXAL ATTACK IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सली हमले (ETV Bharat Chhattisgarh)

11 मार्च 2014: सुकमा में नक्सलियों की गोलीबारी में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद, एक ग्रामीण की मौत. ह घटना तब हुई जब सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम - दो प्लाटून में विभाजित लगभग 50 जवान - टोंगपाल गांव से जीरम घाटी की ओर बढ़ रहे थे, तभी 100 नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी.

अप्रैल 2015: दंतेवाड़ा में लगातार तीन नक्सली हमले में 7 जवान शहीद. एंटी-लैंडमाइन व्हीकल भी उड़ाया.

24 अप्रैल 2017:सुकमा में सड़क कर्मियों की सुरक्षा कर रहे CRPFफोर्स पर हमले में 25 जवान शहीद.

21 मार्च 2020: सुकमा के मिनपा क्षेत्र में माओवादी हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 12 जवानों सहित 17 सुरक्षाकर्मी शहीद

03 अप्रैल 2021: सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद. मृतकों में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ, सीआरपीएफ के कोबरा के सात, स्पेशल टास्क फोर्स के छह और सीआरपीएफ की 'बस्तरिया' बटालियन का एक जवान शामिल था.

20 फरवरी 2023: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद.

25 फरवरी 2023: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

27 फरवरी 2023: सुकमा में नक्सली सेना के एक जवान समेत सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए

छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों में नक्सलियों के बड़े IED हमले - Major IED Blasts In Chhattisgarh
जगरगुंडा में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद, नक्सलियों ने किया IED में विस्फोट - Two soldiers martyred in sukma
सुकमा में नक्सलियों के पास मिली नकली नोट छापने की मशीन, नोटों के सैंपल-मशीन बरामद - Sukma Naxal News

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले 10 सालों में सैकड़ों जवान शहीद हुए. सैकड़ों की नक्सलियों ने जवानों और बेस कैंप को घेरकर उन पर हमला किया. हालांकि जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन अचानक हुए नक्सली हमलों में सुरक्षा बलों को ज्यादा नुकसान हुआ. जानते हैं पिछले 10 साल में बस्तर में हुए नक्सली हमलों के बारे में.

NAXAL ATTACK IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सली हमले (ETV Bharat Chhattisgarh)

15 मार्च 2007: बीजापुर के रानी बोदली गांव में पुलिस बेस कैंप पर नक्सलियों के हमले में CAF के 16 जवान और 39 एसपीओ जवान शहीद हुए. हमले के बाद नक्सलियों ने पुलिस कैंप से सेल्फ-लोडिंग राइफल, एके-47 राइफल, .303 राइफल और एक मोर्टार सहित 39 हथियार लूट लिए. रिपोर्ट के अनुसार कैंप में तैनात 79 पुलिसकर्मियों और एसपीओ में से केवल 11 ही भागने में सफल रहे.

29 अगस्त 2007: दंतेवाड़ा के जगरगुंडा जंगल में नक्सलियों के हमले में 12 SF जवानों की मौत. लगभग 200 सशस्त्र माओवादियों ने एसएफ कर्मियों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जब वे जगरगुंडा के तारमेकला गांव में सड़क निर्माण को सुरक्षा देने जा रहे थे.

04 नवंबर 2007: बीजापुर के पमेदु पुलिस स्टेशन के पास नक्सलियों के हमले में 6 CRPF जवानों सहित 16 पुलिस जवानों की हत्या. लगभग 100 नक्सलियों ने पहले बारूदी सुरंग में विस्फोट किया और फिर पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 16 पुलिसकर्मी मारे गए. च घायल पुलिसकर्मी भागने में सफल रहे और उन्होंने पमेदु पुलिस स्टेशन में घात लगाकर किए गए हमले की सूचना दी. यह घटना उस समय हुई जब पुलिस दल वेतन वितरण के लिए निकाले गए पैसे लेकर गोलापल्ली से आ रहे विभागीय अधिकारियों की टीम को लेने जा रहे थे.

20 अक्टूबर 2008: बीजापुर जिले में मोडुपाल और कोमपल्ली के बीच घात लगाए 100 से ज्यादा नक्सलियों के हमले में 12 अर्धसैनिक बल के जवान शहीद हो गए. इलाके में गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवान मोडुपाल बेस कैंप की ओर बढ़ रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने पहले विस्फोट किया फिर गोलीबारी शुरू कर दी. नक्सली मृत और घायल जवानों के हथियार भी लेकर फरार हो गए. जिनमें एक एके-47 असॉल्ट राइफल, दो एसएलआर, एक लाइट मशीन गन और इंसास राइफल है.

12 जुलाई 2009: राजनांदगांव में दो अलग अलग नक्सल घटनाओं में एसपी समेत 30 पुलिसकर्मियों की हत्या हो गई.इस हमले में करीब 200 माओवादी शामिल थे.

8 अक्टूबर 2009: राजनांदगांव के लाहेरी पुलिस चौकी पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. 100 से ज्यादा नक्सलियों ने विशिष्ट पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया, जो छत्तीसगढ़ की सीमा से लगी चौकी के पास नियमित अभ्यास कर रहे थे.

29 जून 2010: नारायणपुर जिले में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ की 39वीं बटालियन के 23 जवान शहीद. यह हमला धुधई से तीन किलोमीटर दूर झाड़हा घाटी के पहाड़ी इलाके के पास हुआ, जब जवान गश्त से लौट रहे थे.

6 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा में लगभग 1000 सीपीआई-माओवादी कैडर्स के हमले में 75 CRPF जवान और एक पुलिसकर्मी की मौत.यह घटना जिले के चिंतलनाड-तर्मेतला गांव के पास हुई, जब सीआरपीएफ का एक गश्ती दल सुबह 6 से 7 बजे के बीच नक्सल प्रभावित मुकराना जंगल में सड़क खोलने की ड्यूटी से लौट रहा था. यह दल पिछले तीन दिनों से तलाशी अभियान के तहत तर्मेतला जंगल के अंदरूनी इलाकों में डेरा डाले हुए था.

1 दिसंबर 2014: सुकमा में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों समेत 14 जवानों की हत्या. यह हमला कसालपारा गांव के पास हुआ.

NAXAL ATTACK IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सली हमले (ETV Bharat Chhattisgarh)

11 मार्च 2014: सुकमा में नक्सलियों की गोलीबारी में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद, एक ग्रामीण की मौत. ह घटना तब हुई जब सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम - दो प्लाटून में विभाजित लगभग 50 जवान - टोंगपाल गांव से जीरम घाटी की ओर बढ़ रहे थे, तभी 100 नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी.

अप्रैल 2015: दंतेवाड़ा में लगातार तीन नक्सली हमले में 7 जवान शहीद. एंटी-लैंडमाइन व्हीकल भी उड़ाया.

24 अप्रैल 2017:सुकमा में सड़क कर्मियों की सुरक्षा कर रहे CRPFफोर्स पर हमले में 25 जवान शहीद.

21 मार्च 2020: सुकमा के मिनपा क्षेत्र में माओवादी हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 12 जवानों सहित 17 सुरक्षाकर्मी शहीद

03 अप्रैल 2021: सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद. मृतकों में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ, सीआरपीएफ के कोबरा के सात, स्पेशल टास्क फोर्स के छह और सीआरपीएफ की 'बस्तरिया' बटालियन का एक जवान शामिल था.

20 फरवरी 2023: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद.

25 फरवरी 2023: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

27 फरवरी 2023: सुकमा में नक्सली सेना के एक जवान समेत सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए

छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों में नक्सलियों के बड़े IED हमले - Major IED Blasts In Chhattisgarh
जगरगुंडा में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद, नक्सलियों ने किया IED में विस्फोट - Two soldiers martyred in sukma
सुकमा में नक्सलियों के पास मिली नकली नोट छापने की मशीन, नोटों के सैंपल-मशीन बरामद - Sukma Naxal News
Last Updated : Jun 24, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.