ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के भक्त पर पेंड्रा में जानलेवा हमला, धनपुर के दुर्गा देवी मंदिर में दर्शन करने आया था परिवार - DEADLY ATTACK ON DEVOTEE CAR

महानवमी पर मां दुर्गा के दर्शन के लिए पेंड्रा आए भक्त पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में परिवार बाल बाल बचा.

DEADLY ATTACK ON DEVOTEE CAR
भक्त पर पेंड्रा में जानलेवा हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2024, 9:09 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा के धनपुर गांव में दुर्गा माता का प्रसिद्ध मंदिर है. दूर दूर से लोग यहां माता के दर्शनों के लिए आते हैं. महानवमी के मौके पर मध्य प्रदेश का एक परिवार दर्शन के लिए इस मंदिर में पहुंचा. आरोप है कि पूजा समिति के लोगों से उनकी किसी बात पर बहस हो गई. पीड़ित परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया. पीड़ित परिवार के साथ दो साल की बच्ची थी जो बाल बाल बच गई. पीड़ित परिवार ने पेंड्रा थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

दर्शन करने आए परिवार पर हमला: पीड़ित परिजनों का कहना है कि वो कार को मंदिर के पास में पार्क कर दर्शन के लिए आगे बढ़े. कार में बुजुर्ग महिला और छोटी बच्ची भीड़ की वजह से बैठी रही. इसी दौरान कुछ लोग पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से पैसों की वसूली करने के लिए मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि एक युवक ने महिला से कहा कि पार्किंग का पैसा वो दे दे. महिला ने कहा कि लोग मंदिर के भीतर दर्शन के लिए गए हैं. उनके लौटने पर पैसे दे दिए जाएंगे. इस बात को लेकर युवक विवाद करने लगा. देखते ही देखते कुछ लोगों ने कार पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए. पत्थरबाजी में बुजुर्ग महिला और बच्ची बाल बाल बच गए.

घटना की जानकारी मिलते ही हमने इलाके के थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए. जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस तरह की गुंडागर्दी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.: श्याम कुमार सिदार, एसडीओपी, पेंड्रा

पार्किंग चार्ज को लेकर हुआ था विवाद: पत्थरबाजी की घटना से वहां पर अफरा तफरी का मौहाल बन गया. इसी बीच कार का मालिक भी मौके पर दर्शन कर पहुंच गया. युवक मालिक के आते ही उससे भिड़ गए. आस पास के लोगों ने किसी तरह से विवाद को शांत कराया. अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर दर्शन करने आया परिवार काफी दुखी हुआ. पीड़ित परिवार ने 112 की मदद ली और किसी तरह से थाने पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई. पेंड्रा थाने में पीड़ित की लिखित शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

कवर्धा के कामठी मंदिर पहुंचे विजय शर्मा, कहा - मंदिर का नाम बदलना गलत
बेमेतरा मजगांव राम मंदिर भूमि विवाद ने पकड़ा तूल, कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
श्रीराम मंदिर के जमीन की रजिस्ट्री को शून्य करने की मांग, कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा - Bemetara Shri Ram Temple

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा के धनपुर गांव में दुर्गा माता का प्रसिद्ध मंदिर है. दूर दूर से लोग यहां माता के दर्शनों के लिए आते हैं. महानवमी के मौके पर मध्य प्रदेश का एक परिवार दर्शन के लिए इस मंदिर में पहुंचा. आरोप है कि पूजा समिति के लोगों से उनकी किसी बात पर बहस हो गई. पीड़ित परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया. पीड़ित परिवार के साथ दो साल की बच्ची थी जो बाल बाल बच गई. पीड़ित परिवार ने पेंड्रा थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

दर्शन करने आए परिवार पर हमला: पीड़ित परिजनों का कहना है कि वो कार को मंदिर के पास में पार्क कर दर्शन के लिए आगे बढ़े. कार में बुजुर्ग महिला और छोटी बच्ची भीड़ की वजह से बैठी रही. इसी दौरान कुछ लोग पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से पैसों की वसूली करने के लिए मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि एक युवक ने महिला से कहा कि पार्किंग का पैसा वो दे दे. महिला ने कहा कि लोग मंदिर के भीतर दर्शन के लिए गए हैं. उनके लौटने पर पैसे दे दिए जाएंगे. इस बात को लेकर युवक विवाद करने लगा. देखते ही देखते कुछ लोगों ने कार पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए. पत्थरबाजी में बुजुर्ग महिला और बच्ची बाल बाल बच गए.

घटना की जानकारी मिलते ही हमने इलाके के थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए. जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस तरह की गुंडागर्दी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.: श्याम कुमार सिदार, एसडीओपी, पेंड्रा

पार्किंग चार्ज को लेकर हुआ था विवाद: पत्थरबाजी की घटना से वहां पर अफरा तफरी का मौहाल बन गया. इसी बीच कार का मालिक भी मौके पर दर्शन कर पहुंच गया. युवक मालिक के आते ही उससे भिड़ गए. आस पास के लोगों ने किसी तरह से विवाद को शांत कराया. अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर दर्शन करने आया परिवार काफी दुखी हुआ. पीड़ित परिवार ने 112 की मदद ली और किसी तरह से थाने पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई. पेंड्रा थाने में पीड़ित की लिखित शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

कवर्धा के कामठी मंदिर पहुंचे विजय शर्मा, कहा - मंदिर का नाम बदलना गलत
बेमेतरा मजगांव राम मंदिर भूमि विवाद ने पकड़ा तूल, कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
श्रीराम मंदिर के जमीन की रजिस्ट्री को शून्य करने की मांग, कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा - Bemetara Shri Ram Temple
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.