ETV Bharat / state

दुस्साहस: आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर सीसीएल गार्ड पर जानलेवा हमला, संगठित अपराधियों की करतूत - Attack on CCL guard - ATTACK ON CCL GUARD

Attack on guard in Giridih. गिरिडीह में कोयला और लोहा चोरी में शामिल अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी अब सीसीएल के गार्ड पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. इसी तरह के हमले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक सीसीएल गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया है.

Deadly attack on CCL guard by pouring red chilli powder in his eyes in Giridih
गार्ड के परिजन और सीसीएल अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 10, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 10:31 AM IST

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सीसीएल के सुरक्षा गार्ड रिंकू कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उस पर वार किया है. वार करने से पहले उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाला गया. अभी गार्ड रिंकू की स्थिति नाजुक है और उसका इलाज रांची के गांधीनगर अस्पताल में चल रहा है.

गार्ड पर जानलेवा हमला (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर सीसीएल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 10 बजे रिंकू ड्यूटी जा रहा था. मुफस्सिल थाना से बनियाडीह की तरफ मुड़ कर अभी वह सोलर प्लांट के पास पहुंचा ही था कि अचानक अज्ञात लोगों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया. आंख में मिर्च पाउडर पड़ते ही रिंकू ने किसी तरह से ब्रेक लगाया और बाइक समेत गिर पड़ा. इसके बाद धारदार हथियार से उसे लहूलुहान कर दिया गया.घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले.

इसी बीच ड्यूटी वापस अपने आवास जा रहे गार्ड अशोक की नजर सड़क के किनारे घायलवस्था में गिरे रिंकू पर पड़ी. उसने तुरंत ही अन्य कर्मियों और अधिकारियों को सूचित किया. सूचना पर अन्य कर्मी पहुंचे और घायल गार्ड को नवजीवन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया.

जीएम ने जाना घायल का हाल

घटना की जानकारी के बाद सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, परिमल सिन्हा समेत सीसीएल के कई अधिकारी पहुंचे. घायल से बात की. इसके बाद कहा कि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कहा कि पूर्व में भी कोयला - लोहा तस्करों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है जिसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

छानबीन में जुटी पुलिस

दूसरी तरफ एसपी दीपक कुमार शर्मा को भी घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिनोद रवानी और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को अस्पताल भेजा गया. दोनों पदाधिकारी ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः

कंटेनर में मजदूर को जिंदा जलाने वाले गिरफ्तार, रंगदारी के लिए हुआ था साइट पर हमला - McCluskieganj arson case

धनबाद में जमीन विवाद में मारपीटः मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला, एएसआई जख्मी - Villagers attack police team

धनबाद में ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Attack on police station in Dhanbad

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सीसीएल के सुरक्षा गार्ड रिंकू कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उस पर वार किया है. वार करने से पहले उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाला गया. अभी गार्ड रिंकू की स्थिति नाजुक है और उसका इलाज रांची के गांधीनगर अस्पताल में चल रहा है.

गार्ड पर जानलेवा हमला (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर सीसीएल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 10 बजे रिंकू ड्यूटी जा रहा था. मुफस्सिल थाना से बनियाडीह की तरफ मुड़ कर अभी वह सोलर प्लांट के पास पहुंचा ही था कि अचानक अज्ञात लोगों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया. आंख में मिर्च पाउडर पड़ते ही रिंकू ने किसी तरह से ब्रेक लगाया और बाइक समेत गिर पड़ा. इसके बाद धारदार हथियार से उसे लहूलुहान कर दिया गया.घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले.

इसी बीच ड्यूटी वापस अपने आवास जा रहे गार्ड अशोक की नजर सड़क के किनारे घायलवस्था में गिरे रिंकू पर पड़ी. उसने तुरंत ही अन्य कर्मियों और अधिकारियों को सूचित किया. सूचना पर अन्य कर्मी पहुंचे और घायल गार्ड को नवजीवन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया.

जीएम ने जाना घायल का हाल

घटना की जानकारी के बाद सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, परिमल सिन्हा समेत सीसीएल के कई अधिकारी पहुंचे. घायल से बात की. इसके बाद कहा कि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कहा कि पूर्व में भी कोयला - लोहा तस्करों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है जिसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

छानबीन में जुटी पुलिस

दूसरी तरफ एसपी दीपक कुमार शर्मा को भी घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिनोद रवानी और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को अस्पताल भेजा गया. दोनों पदाधिकारी ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः

कंटेनर में मजदूर को जिंदा जलाने वाले गिरफ्तार, रंगदारी के लिए हुआ था साइट पर हमला - McCluskieganj arson case

धनबाद में जमीन विवाद में मारपीटः मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला, एएसआई जख्मी - Villagers attack police team

धनबाद में ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Attack on police station in Dhanbad

Last Updated : Jun 10, 2024, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.