अलवर. भाजपा कार्यकर्ता यासीन खां पर बीती रात नारायणपुर के पास विजयपुरा गांव में जयपुर से लौटते समय कुछ लोगों ने लाठी, डंडों, हथौड़े, कुल्हाड़ी आदि से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. यासीन टांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा था और उस पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया था.
वहीं, नारायणपुर थानाधिकारी शंभूदयाल मीणा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता के हमलवारों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है. थानाधिकारी ने कहा कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुईं है. रिपोर्ट प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि अलवर शहर के मूंगस्का निवासी यासीन खां पहलवान गुरुवार शाम को अपने साथियों के साथ जयपुर से लौट रहा था. इस दौरान नारायणपुर के समीप विजयपुरा गांव में कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को रुकवाकर यासीन पर हमला कर दिया. हमले में भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसकी गाड़ी में सवार अन्य लोग भाजपा कार्यकर्ता को इलाज के लिए जयपुर लेकर गए, जहां उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. हमलावर अलवर के बेलाका निवासी बताए जा रहे हैं.
हमलावरों ने यासीन के पैर तोड़े : हमले में भाजपा कार्यकर्ता यासीन खां के दोनों पैर तोड़ दिए गए थे. हमले के दौरान शोर शराबा सुनने के बाद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगे, लेकिन हमलावरों के पास हथियार होने के कारण लोग यासीन को नहीं छुड़ा सके. लोगों का कहना है कि काले रंग की थार और एक कार में 8-10 हमलावर आए थे, जो कि भाजपा कार्यकर्ता का जयपुर से पीछा कर रहे थे. हमलावरों ने शाम को विजयपुरा गांव से कुछ दूरी पर आगे सुनसान जगह पर अपनी गाड़ी लगाकर भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी को रुकवा लिया. गाड़ी के रुकते ही हमलावर यासीन पर बरस पड़े. यासीन के साथ गाड़ी में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले हमलावरों ने भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट शुरू कर दी. बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए. हमलावरों ने यासीन के पैरों पर वार किए थे.
इसे भी पढ़ें : पुलिस ने गिरफ्तार तीन बदमाशों की कराई परेड, कोल्ड ड्रिंक रेट को लेकर दुकानदार पर किया था हमला - Accused Paraded on streets
हमलावरों की थी पुरानी रंजिश : भाजपा कार्यकर्ता यासीन के परिवार के सदस्य हनीफ खां ने बताया कि 6 माह पूर्व एक शादी के दौरान युवती से छेड़छाड़ को लेकर बेलाका के कुछ लोगों से युवती के परिजनों ने मारपीट कर दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी रंजिश के चलते अब बेलाका निवासी लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता का पीछा कर हमला कर दिया. हमले की सूचना पर नारायणपुर व थानागाजी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यासीन को पहले सीएचसी नारायणपुर पहुंचाया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने भाजपा कार्यकर्ता को जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान भाजपा कार्यकर्ता यासीन की मौत हो गई.